वेलेंटाइन वीक अब खत्म होने वाला है और 13 फरवरी यानी की किस डे वेलेंटाइन वीक का आखिरी दिन होता है। इसके अगले दिन 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाएगा। रोज डे से शुरू इस वीक में किस डे के दिन प्यार करने वाले एक दूसरे को किस करते हैं और अपने प्यार का इजहार करते हैं। 13 फरवरी यानि वेलेंटाइन सप्ताह का सातवां दिन, किस डे प्यार की अभिव्यक्ति का वह तरीका जो साथी के अंतर्मन को करीब से छूता है।
Kiss करने के फायदे —
क्या आप जानते हैं की Kiss करने से स्वास्थ से जुड़े फायदे भी होते हैं।Kiss करने से केवल भावना ही नहीं बढ़ते बल्कि इससे स्वास्थ्य से जुड़े कई फायदे भी होते हैं। kiss में 80 मिलियन बेक्टीरिया का आदान-प्रदान होता है।
ये बैक्टीरिया आपके शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं, जिनसे न केवल इम्यूनिटी सिस्टम को बढ़ावा मिलता है, बल्कि शरीर को कई तरह की बीमारियों से लड़ने की ताकत भी मिलती है।
क्यों मनाया जाता है “Kiss Day”
किस डे मनाने के बारे में जानकारों का कहना है कि इससे दो लोगों के बीच भावनात्मक जुड़ाव बढ़ता है। और दूरियां मिटती हैं इसके साथ ही लंबे समय तक Kiss करने से शरीर का तनाव व परेशानी भी दूर होती है। इसीलिए किस डे का ज्यादा महत्व है।
एक शोध के अनुसार जो कपल्स रोजाना एक दूसरे को Kiss करते हैं वो करीब पांच सालो तक ज्यादा जिंदा रहते हैं। स्वास्थ्य की दृष्टि से Kiss का बहुत महत्व होता है इसीलिए वैलेंटाइन वीक में यह दिन पापुलर है।
Kiss डे क्यों है खास —
आमतौर पर दो प्यार करने वालों के बीच Kiss डे का खास महत्व होता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन Kiss करने से दोनों प्यार करने वालो के बीच का प्यार और गहरा होता है। kiss करना केवल प्यार ही नहीं है बल्कि एक दूसरे के प्रति सम्मान को भी जाहिर करता है।जब प्रेमी मुलाकात खत्म करके अपने-अपने गंतव्य की ओर जा रहे हों तो किस करने का बेहतरीन समय होता है, इसे ‘गुडबाय किस’ कहते हैं। पहली बार Kiss करने का इससे अच्छा बहाना और कुछ नहीं हो सकता।
Kiss डे एक ऐसा दिन है जब आप अपने नाराज़ हुए प्रेमी या प्रेमिका को मना सकते हैं क्योंकि kiss में वह बात होती है जो एक दूसरे के नाराज़गी को भुलाने में काफी कारीगर होती है। इसीलिए किस डे पर पार्टनर एक दूसरे के प्रति नाराज़गी को भुलाकर करीब आ जाते हैं। केवल पार्टनर ही नही दोस्ती, भाई बहन के रिश्ते में भी kiss बहुत तरह से किया जा सकता है और आपसी प्रेम को बढ़ाया जा सकता है तो आइए जानते हैं kiss के प्रकार के बारे में।
Kiss करने के प्रकार और मतलब —

- किसिंग हैड्स (kissing Hands)
क्या आप जानते हैं की हाथों पर किस करने का कुछ खास मतलब होता है। इससे यह समझा जा सकता है कि सामने वाला आपकी ओर आकर्षित हो चूका है और आपको डेट करना चाहता है। आपके साथ अपने रिश्ते को और गहरा करना चाहता है। कई बार बड़े बुजुर्गों या फिर सम्मान के तौर पर भी हाथों पर किस किया जाता है।
- चीक किस (Cheek Kiss)
जब किसी का किसी पर क्रश होता है, तो वो उस इंसान को चीक्स यानी गालों पर Kiss करता है। अगर कोई आपको गालों पर Kiss करें तो इसका मतलब है कि वो आपको क्यूट और प्यारा समझता है। और इसलिए गालों पर किस करके इसका इज़हार करता है। ऐसे Kiss दोस्तो के बीच, पार्टनर, पैरेंट्स, भाई बहन के बीच देखने को मिलती है।
- फोरहेड किस (Forehead Kiss)
अगर कोई आपके माथे पर यानी फोरहेड पर किस करें, तो आप उस इंसान के लिए खास हैं और इसके कई मतलब हो सकते हैं। इसका सीधा मतलब होता है कि सामने वाला ना केवल आपको चाहते है बल्कि आपकी इज़्ज़त भी करता है। ये भी साफ संकेत मिलते है, सामने Kiss करने वाला व्यक्ति आपके साथ रिश्ते की शुरुआत करने और उसे पसंद करने की तरफ बढ़ रहा है। फोरहेड किस किसी पार्टनर, दोस्त, भाई बहन पैरैंट्स किसी के बीच भी हो सकती है।
- किस ऑफ़ एंजेल (Eye kiss)
जब कोई पार्टनर अपने पार्टनर की आंखों पर या उसके आसपास किस करता है, तो ऐसे kiss को किस ऑफ़ एंजेल कहा जाता है।यह एक दूसरे के प्रति प्रेम, सहानुभूति और अधिकार को बयान करता है।
- लिप किस (Lip Kiss)
आप इस किस को रिजर्व किस भी कह सकते हैं। ये किस केवल अपने पार्टनर को ही किया जाता है वहीं, कई बार पेरेंट्स भी अपने छोटे बच्चों को होंठो पर प्यार से किस कर देते हैं।
- फ्रेंच किस (French Kiss)
फ्रेंच किस खासतौर से पार्टनर्स के बीच ही शेयर किया जाता है। ये आकर्षण और इंटेमेसी को दर्शाता है इसमें प्यार के साथ-साथ आकर्षण, लगाव, चाहत सब कुछ एक साथ बयान किया जाता है।
Kiss डे पर अगर आप अपने पार्टनर को गिफ्ट देना चाहते हैं तो ये बहुत अच्छी बात है ऐसा करने पर आप दोनों के बीच का प्यार और आकर्षण और ज्यादा बढ़ेगा और आप अपने पार्टनर और करीब जा सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ गिफ्ट्स के बारे में जो आप अपने पार्टनर को Kiss डे के दिन दे सकते हैं और अपने पार्टनर के साथ अपने रिश्ते को और मजबूत कर सकते हैं।
आइए जानते हैं कुछ ऐसे गिफ़्ट के बारे में जो आप अपने पार्टनर को दे सकते हैं —
1.एक सिंपल सा लाल गुलब का फूल या लाल गुलाब का गुच्छा भी गिफ्ट किया जा सकता हैं। और घुटनों पर बैठ कर आप उनसे जिंदगी भर साथ रहने के लिए पूछ सकते हैं, यह बात उन्हें स्पेशल फील करवाएगी।
2.किस डे पर गर्लफ्रेंड के लिए सबसे अच्छा गिफ्ट होगा कोई रिंग यह ऐसा गिफ़्ट है जो उन्हें हमेशा यह भरोसा दिलाता है की आप उनके साथ है और उनका दिल नहीं तोड़ेंगे।
3. माउथ फ्रेशनर व डिओ भी एक अच्छा अाॅप्शन साबित हो सकता है। इससे फ्रेशनेस बरकरार रहेगी और उन्हें भी आपके साथ ऑकवर्ड महसूस नहीं होगा।
4. Kiss डे पर आप फोटो फ्रेम भी गिफ्ट कर सकते हैं, जीसमें कपल्स की तस्वीरे एक साथ लगाई जा सके। ऐसे फ्रेम में पार्टनर अपनी कई सारे अलग- अलग तस्वीर लगा कर कपल्स अपने रूम में रख सकते है।
5. इस दिन आप उन्हें कोई ज्वैलरी सेट या फिर कोई ड्रेस भी गिफ्ट दे सकते हैं। और इस तरह से आप उन्हें डेट या फिर लंच के लिए पूछ पाएंगे।
6. Kiss डे पर आप अपने पार्टनर को एक हैंडीक्राफ्टेड बैंड गिफ़्ट कर सकते हैं, जिस पर आपका और आपके पार्टनर का नाम लिखा हो।
आप kiss डे के मौके पर अपने पार्टनर को कोई रोमांटिक स्टेचू कपल गिफ्ट कर सकते है, जिसे देख कर वो आपको और खुद को इमेजिन कर सकें।

Kiss करने से पहले जान ले इन बातों के बारे में —
किस करते समय हांथो का प्रयोग करें, अगर आप अपने पार्टनर को खड़े होकर किस कर रहे हैं तो आप अपने एक हाँथ को पार्टनर के कमर पर रखे और दूसरे हाँथ से अपने पार्टनर के बालो को छुवे या उनके गालो पर हाँथ रखे।
अपने पार्टनर को लंबे समय तक किस करने के लिए सांस लेना न भूले कुछ लोग किस करते समय इतना खुश हो जाते हैं कि वे सांस लेना ही भूल जाते हैं ऐसे में नाक से सांस लेते रहना चाहिए।
किस करने से पहले आपको ध्यान रखना चाहिए कि आप अपने पार्टनर को आहिस्ता आहिस्ता किस करें ताकि उन्हें अच्छा महसूस हो लेकिन अगर आपके पार्टनर आपको किस करना चाह रही है या रहे हैं तो आप उन्हें जोर से जल्दी जल्दी किस करें।
Kiss डे के दिन अगर आप अपने फर्स्ट किस की शुरुआत करने वाले हैं तो आपको आपके पार्टनर के मर्ज़ी का ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि kiss के मामले में लड़किया लड़को से बहुत अलग होती है। एक लड़की किसी लड़के को अपने होंटो पर तब तक किस नहीं करने देती जब तक लड़का उसके दिल के करीब नहीं पहूंचता।
इसीलिए किस करने से पहले लड़की की स्थिति और उसके दिल के हाल को जान लें नहीं तो उन्हें बुरा लग सकता है आप उन्हें किस करें तब अगर लड़की को यह बात अछि न लगे तो आप उन्हें फोर्स बिल्कुल न करें क्योंकि जब आप उनके दिल में जगह बना लेंगे तो वे आपको खुद किस करेगी।
अगर आप अपने पार्टनर को अच्छा और खास एहसास कराना चाहते हैं तो आप उन्हें अलग अलग तरह से किस करें पहले धीरे से किस करें और बाद में ज़ोर से किस करके कुछ समय के अंतराल में किस करें फिर उन्हें आपके प्रति आकर्षण बढेगा।
अगर आप पहला Kiss पहली मुलाकात में ही कर रहे हैं तो यह इस बात का संकेत है कि आपने अपने साथी के साथ मुलाकात का पूरा मजा लिया है। लेकिन आपने अगर 2-3 मुलाकातों के बाद भी अपने साथी को Kiss नहीं किया है, तो वह सोचेगा कि आप उसमें बिल्कूल भी दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। इसलिए Kiss डे पर अपने प्रेमी को किस करके अपनी प्यार भरी भावनाएं ज़रूर व्यक्त करें।
हमें उम्मीद है आज का यह पोस्ट आपको अच्छा लगा अगर आपको यह जानकारी अछि लगी तो इस पोस्ट को लाइक करें और अपने फ्रेंड, पार्टनर सबके साथ शेयर करें।