टेडी डे Teddy Day, वैलेंटाइन हफ्ते का चौथा दिन होता है जो युवाओं द्वारा बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता है। पहले यह पश्चिमी देशों में खासकर मनाया जाता था पर अब यह पुरे विश्व में लग भाग सभी देशों में मनाया जाता है।
टेडी दिवस(Teddy Day) क्या है
दोस्तों जैसा की हम सभी जानते है, कि प्यार का सप्ताह यानि की वेलेंटाइन सप्ताह की शुरूआत हो चुकी है, और सभी अपने प्रेमी प्रेमिका से अपने प्यार का इज़हार करने में लगे है। सभी के ऊपर प्यार का खुमान चढ़ा हुआ है, और वे चाहते है की उनका यह प्यार भरा सप्ताह उनके जीवन में एक नया मोड़ लेकर आये, तथा उनका प्यार उन्हें मिल सके।
यह सप्ताह खास तौर पर दो चाहने वालो के लिए है। ऐसे में हम आज आपके लिए लेकर आये है, टेडी बियर डे के बारे में जानकारी। की कैसे आप आज के दिन टेडी बियर को गिफ्ट करके अपने प्यार को जाहिर कर सकते है।
टेडी डे(Teddy day) क्या है
यह वेलेंटाइन वीक में मनाया जाने वाला चौथा दिन होता है। जो हर साल 10 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन युवाओं के साथ-साथ छोटे बच्चे और बड़े भी सेलिब्रेट करते हैं। क्योंकि टेडी बियर सभी उम्र के व्यक्ति को पसंद आता है।
टेडी डे कैसे मनाया जाता है
इस दिन टेडी गिफ्ट करने के साथ साथ लोग एक दूसरे को टेडी डे की विशिंग्स भी देते हैं। इस अवसर पर कई लोग हैप्पी टेडी डे के इमेज, मैसेज इत्यादि भेजकर अपनी खुशी ज़ाहिर करते हैं। यह दिन बेहद खास होता है आप सोशल मीडिया के ज़रिए भी अपनी विश शेयर कर सकते हैं। ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करके भी अपनों के साथ ये संदेश शेयर कर सकते हैं। बहुत लोग Teddy Day के अवसर पर अपने दूर बैठे चाहने वालों को सुन्दर टेडी के फोटोस ऑनलाइन भेजते हैं।
इस दिन को कपल्स बहुत जोरो-सोरो से मनाते है, पार्टनर एक दूसरे को टेडी गिफ्ट करते है। इस अवसर पर बाज़ार में कई डिज़ाइनर, रंग-बिरंगे टेडी उपलब्ध होते है। ऐसे में टेडी वो सब काम कर देते है, जो आप कह भी नहीं पाते और करने से डरते है।
क्योंकि लड़कियां टेडी बहुत ही पसंद करती है, वो उसे साथ लेकर सोना और तकिए के रूप में उपयोग करना पसंद करती है। यही वो तरीका है, जब आप अपनी भावनाओं को बड़े ही आसानी से बयान कर पाते है और उनको यह अहसास दिलाते हैं की आप उनका कितना ख्याल रखते है।
विश्व भर में हर साल टेडी डे को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है और यह ऐसे ही कोई बनावटी दिन बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि इसके पीछे एक इतिहास है। तो आइए जानते हैं इसके पीछे के इतिहास के बारे में।

कहा जाता है की एक बार अमेरिका के 26वें राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट मिसीसिपी से लुसियाना की यात्रा कर रहे थे। जब वे वहां शिकार पर निकले तो उस दौरान उन्होंने पेड़ से बंधा हुवा तड़पता हुआ घायल भालू को देखा। भालू को तड़पता देखकर उन्होंने उस भालू को मारने का आदेश दे दिया ताकि उसे दर्द से छुटकारा मिल सके।
वह घटना पूरे देश में फैल गयी। बेरीमेन नामक कार्टूनिस्टू ने इस घटना पर कार्टून में जो भालू बनाया था, वो लोगों को बेहद पसंद आया। एक कार्टून के खिलौने का स्टोर चलाने वाले मॉरिस मिचटॉम भी उस भालू से बहुत प्रभावित हुए और उनकी पत्नी ने भालू के रंग रूप का एक खिलौना बनाया।
और उन्होने राष्ट्रपति रूज़वेल्ट से उस खिलौने का नाम टेडी बीयर रखने की इजाज़त मांगी। क्योंकि रूज़वेल्ट का निकनेम टेडी था तब रूज़वेल्ट ने उन्हे यह इजाज़त दे दी थी, और तब से टेडी बीयर अस्तित्व मे आ गया।
वर्तमान में दुनिया के कई देश जैसे की अमेरिका, कनाडा, ग्रेट ब्रिटेन, जापान और जर्मनी में टेडी वियर या यह उत्सव काफ़ी धूम धाम से मनाया जाता है। इस दिन इन देशों में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते है।
कौन से रंग का टेडी बियर दें
वैसे तो बाज़ारो में विभिन्न प्रकार के टेडी मौजूद है। अपनी भावनाओं को जाहिर करने के लिए टेडी बियर एक अच्छा माध्यम है। जिसके जरिए आप अपने पार्टनर को बता सकते हैं की आप अपने पार्टनर से कितना प्यार करते है।
टेडी बियर गिफ्ट करने से आप अपने पार्टनर को अच्छा फील करा सकते है। एक लड़की के जीवन में बचपन से ही टेडी से मीठी यादें जुडी होती है। आप अपने पार्टनर के लिए एक अच्छा सा टेडी पसंद करके उसे गिफ़्ट करें। इसके लिए आप पहले यह जान ले की कौन से रंग का टेडी गिफ्ट करें और टेडी के रंग क्या बयान करते हैं।
सफ़ेद रंग का (White Teddy Bear)
सफेद रंग शांति, पवित्रता और एक अच्छी भावना को प्रदर्शित करता है। यह एक तरह से किसी महान शुरुआत का भी प्रतिनिधित्व करता है। क्योंकि इस रंग का एक सकारात्मक मतलब होता है।
काला रंग (Black Teddy Bear)
काला रंग ताकत और औपचारिकता से जुड़ा होता है। अगर आपका प्रेमी आपको काला टेडी बियर गिफ़्ट देता है, तो हो सकता है कि उसने आपका प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया हो। इसीलिए यदि आप अपना प्यार दिखाना चाहते है तो काले रंग की टेडी गिफ़्ट में ना दें।
लाल रंग (Red Teddy Bear)
लाल रंग को एक शुभ रंग माना जाता है यह रंग आग और खून का एक रंग है। इसके बावजूद यह शक्ति और दृढ़ संकल्प के साथ भी जुड़ा होता है। जो जुनून, इच्छा और कभी भी खत्म ना होने वाले प्यार को दर्शाता है। यह दो लोगों के बीच भावनात्मक तीव्रता को भी वर्णन करता है।
नीले रंग का (Blue Teddy Bear)

नीला रंग आकाश और समुद्र से संबंधित है जो इसकी गहनता को बताता है। इसलिए अगर आप अपने पार्टनर के प्रति गहन प्यार का प्रदर्शन करना चाहते है, तो उसे नीले रंग का टेडी गिफ्ट दें। ऐसा करके आप उसको यह प्रदर्शित करते है की आप उससे कितना प्यार करते है।
पीला रंग (Yellow Teddy Bear)
अगर आपको लाल रंग का टेडी बियर मिलता है, तो इसका मतलब है आपका प्यार अब आपसे रिश्ता नही रखना चाहता, और ब्रेक अप करना चाहते है।
हरे रंग का (Green Teddy Bear)
हरा रंग विकास, सद्भाव, ताज़गी का प्रतीक होता है। यह रंग ये दर्शाता है कि आपका प्रेमी हमेशा आपकी प्रतीक्षा करेगा। अगर आप अपने पार्टनर को यह बताना चाहते है, की आप हमेशा उसका इंतजार करेंगे तो आप अपने पार्टनर को हरे रंग का टेडी गिफ्ट करें।
नारंगी रंग (Orange Teddy Bear)
नारंगी रंग ऊर्जा, खुशी, उत्साह, आकर्षण के साथ जुनून को भी प्रदर्शित करता है। अगर आपको ऑरेंज कलर का टेडी बियर गिफ़्ट के तौर पर मिलता है, तो इसका मतलब है कि व्यक्ति जल्द ही आपको प्रस्ताव देगा। यह एक अप्रत्यक्ष संकेत होता है।
गुलाबी रंग (Pink Teddy Bear)
गुलाबी रंग स्नेह और प्रेम को दर्शाता है। यह रंग कभी न खत्म होने वाले प्यार को भी बयान करता है। अगर आप किसी को इस रंग का टेडी बियर देते है, या कोई आपको पिंक टेडी गिफ़्ट करता है। तो समझ ले की आपके प्रेमी ने आपके प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।
बैगनी रंग (Purple Teddy Bear)
बैगनी रंग का टेडी यह दर्शाता है, की अब आपका पार्टनर आप में रूचि नही लेता और अब आपसे दूर जाना चाहता है।
भूरा रंग (Brown Teddy Bear)
भूरा रंग थोड़ा खतरनाक माना जाता है। अगर आपका प्यार आपको भूरे रंग का टेडी बियर देता है, तो यह एक संकेत है, कि आपने उसका दिल तोड़ा है। ऐसे में अच्छा यही होगा कि आप अपने पार्टनर से बात करके मामले को सुलझाने की कोशिश करें और उनके सामने लाल टेडी बियर पेश करें।
पकड़ने में आसान
टेडी बियर को आसानी से पकड़ा जा सकता है यह इतना मुलायम होता है की रात में पकड़ कर सोया भी जा सकता है। अधिकतर लड़कियाँ बचपन में टेडी बियर को पकड़कर सोती है जो इनका स्वभाव बन जाता है। इसीलिए जब आप अपने प्यार को टेडी गिफ़्ट करते है तो उन्हें उनका बचपन की याद आ जाती है। केवल एक टेडी बियर से भावनाए खुशी में तब्दील हो जाती है।
अपनी भावनाओं को कहने का माध्यम
अपने प्यार को अपनी भावनाएँ व्यक्त करने के लिए, टेडी बियर गिफ्ट करना एक अच्छा तरीका हो सकता है। इसके जरिए आप बिना कुछ कहे प्यार को यह बता सकते है, की आप उनसे कितना प्यार करते है।
सबसे अच्छा गिफ्ट हो सकता है टेडी
टेडी एक बेहद अच्छा गिफ्ट हो सकत है। क्योंकि जब आप इसे गिफ्ट करते है तो वे टेडी बियर को लेने से मना नहीं कर सकते हैं। क्योंकि टेडी बेहद क्यूट होता है जिसे लेने से कोई इनकार नहीं कर पाता।
प्रस्ताव रखने का सबसे अच्छा तरीका है टेडी
इस दिन अपने प्यार का प्रस्ताव देने के लिए गिफ़्ट के रूप में टेडी देना एक एक अच्छा माध्यम हो सकता है। इस दिन अपने प्यार को एक टेडी बियर जरूर गिफ्ट करें, ऐसा करने से आपको जवाब ज़रूर मिलेगा। और कभी भी एक टेडी बियर का चुनाव गलत नही हो सकता। देर से ही सही लेकिन आपका प्यार आपको मना नहीं कर पाएगा।
आप जो भी अपने प्यार से कहना चाहते है उस रंग का टेडी बियर अपने प्यार को इस मौके पर गिफ़्ट करें आप देखेंगे की आपके प्रति उनका प्यार और सम्मान और ज्यादा बड़ जागेगा।