वैलेंटाइन वीक प्यार करने वालो का साप्ताह होता है। यह सप्ताह February महिनें में आता है। इसलिए फेब्रुअरी महिनें को Love Month यानि प्यार का महिना नाम से भी जाना जाता हैं। वैलेंटाइन्स डे से पहले 7 और दिन होते है और इन 8 दिनों को एक साथ वैलेंटाइन वीक कहा जाता है । कुज लोग वैलेंटाइन वीक को valentine Date Sheet भी कहते है वैलेंटाइन के वीक को सभी लोग बहुत उत्साह के साथ मनाते है। इसीलिए बहुत लोग वैलेंटाइन वीक का बहुत बेसब्री से इंतज़ार करते है।
वैलेंटाइन सप्ताह के पांचवे दिन प्रॉमिस डे भी होता है। इस दिन जिंदगी भर साथ निभाने का वादा किया जाता है। इस दिन आप अपने प्यार से वादा कर सकते हैं और उनसे जिंदगी भर एक साथ रहने का वादा ले सकते हैं। अगर किसी कारण से आप अब तक अपने प्यार को अपनी ओर आकर्षित नहीं कर पाएहैं तो यह अवसर आपके लिए अच्छा हो सकता है। इस दिन आप अपने साथी से सच्चा वादा करें और उसे जिंदगी भर निभाए। इस दिन आप कोई भी वादा करने के लिए स्वतंत्र होते है लेकिन वादा करने से पहले एक बार ज़रूर सोच लें क्योंकि यह कोई खेल नहीं होता। जिस तरह वेलेंटाइन वीक के हर एक दिन का अलग अलग महत्व होता है।
प्रॉमिस डे का भी एक अलग ही महत्व होता है आज के इस पोस्ट में हम आपको प्रॉमिस डे क्यों मनाया जाता है? इसका महत्व क्या है और यह दिन कैसे मनाया जाता है? इस सबके बारे में सारी जानकारी देंगे।
वैलेंटाइन वीक के दौरान मानाए जाने वाले दिन
आप सब तो जानते ही होंगे कि वैलेंटाइन डे की शुरुआत गुलाब फूल यानी रोज डे से होती है इसके बाद एक के बाद एक करके अच्छे अच्छे दिन आते हैं। जो पुरा सप्ताह रहता है जिसमें रोज डे(Rose Day), प्रपोज डे(Propose Day), चॉकलेट डे(Chocolate Day), टेडी डे(Teddy day), प्रॉमिस डे(Promise Day), हग डे(Hug Day),किस डे(Kiss Day) और फिर होता है वैलेंटाइन डे(Valentine Day)।
वैलेंटाइन वीक के दौरान जब आप किसी को प्रपोज करते हैं या आपकी पहले से ही कोई गर्लफ्रेंड है या फिर आप शादीशुदा है तो भी आप इस दिन अपनी पत्नी, अपने गर्लफ्रेंड, ब्वॉयफ़्रेंड से प्रॉमिस कर सकती हैं। इस दिन आप अपने साथी को यह बता सकते हैं कि वो आपके लिए कितने महत्वपूर्ण है और वादा करें कि आप उनका जीवन भर साथ निभाएंगे, उन्हें हमेशा खुश रखेंगे। यह वादे ऐसे ही नहीं होते, जब हम यह वादे करते हैं तो हमें आने वाली जिंदगी में अगर कोई कठिन या मुश्किल समय आता है। तो हमें वैलेंटाइन वीक के दौरान एक दूसरे से किए गए प्यार भरी बातें, प्यार भरे पल एक दूसरे से जोड़े रखते है। चाहे वह पति पत्नी रिश्ता हो या गर्लफ्रेंड ब्वॉयफ़्रेंड का रिश्ता। यह दिन हर रिश्ते को मजबूत बनाता है।

आप तो जानते ही होंगे कि हर एक रिश्ते को बांधे रखने के लिए कोई ना कोई मजबूत डोरी रहने की बेहद आवश्यकता होती है। नहीं तो रिश्ते इतने कमजोर होते हैं कि उन्हें टूटने में समय नहीं लगता। हमें रिश्तो को संभाल कर रखना चाहिए। क्योंकि पति पत्नी या गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड का रिश्ता तो बेहद नाजुक होता है। अगर एक तरफ से भी कभी चुक हो जाती है तो रिश्ता टूटने में समय नहीं लगता। ऐसे में वेलेंटाइंस वीक एक ऐसा मौका होता है, जब आप अपने रिश्ते को और मजबूत बना सकते हैं। इन प्यार भरे दिनों में आप एक दूसरे के लिए वह सब कर सकते हैं जो इस दिन किए जाते हैं।
वेलेंटाइंस वीक के दौरान होने वाला प्रॉमिस डे बेहद खास होता है। क्योंकि यह वही दिन होता है जब आप अपने प्यार से वह सब वादा कर पाते हैं जो एक लड़का और लड़की केवल शादी के समय करते हैं। इसके अलावा हर कोई हर समय कोई ना कोई वादा कर सकता है लेकिन लड़का और लड़की में होने वाले जिंदगी भर का वादा केवल शादी के समय ही होता है। वेलेंटाइन वीक के दौरान होने वाला प्रॉमिस डे और भी खास इसीलिए बन जाता है क्योंकि इस दिन गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड एक दूसरे से वह सब वादे कर पाते हैं।
जो केवल शादी के दौरान ही किया जाता है। माना जाता है कि इस दिन किए गए वादे टूटते नहीं है। आज कल की दुनिया में वादे टूटना कोई बड़ी बात नहीं है। आजकल की युवा पीढ़ी में महीने जाते ही लोग लड़के और लड़कियां गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड को बदलते हैं। ऐसे में वैलेंटाइन एक दूसरे के रिश्तो को मजबूत बनाने में एक बेहद अच्छा भूमिका निभाता है। जो एक दूसरे के प्रति प्रतिबद्धता और उनके रिश्तो की मजबूती को दर्शाता है। जरूरी नहीं है कि वेलेंटाइन वीक के दौरान होने वाले प्रॉमिस डे पर आप केवल अपने प्रेमी या प्रेमिका को ही साथी बनाए।
आप इस दिन को अपने परिवार परिजनों के साथ भी मना सकते हैं। ज्यादातर लोग अपने दैनिक कामकाज की जिंदगी में इस कदर व्यस्त हो जाते हैं की अपने रिश्तो को समय देने में असमर्थ होते हैं। आप अपने साथी और परिजनों को मूल्यवान और भी खास महसूस करा सकते हैं यह वो दिन होता है जब आप आपके जीवन में बहुत मायने रखने वाले लोगों से अच्छे-अच्छे प्रॉमिस कर सकते हैं और इस दिन को बेहद अच्छा बना सकते हैं। प्रॉमिस डे का उद्देश्य —
जिस तरह एक पौधे को बड़ा होने में हवा, पानी, धूप इस सब की जरूरत होती है। वैसे ही एक रिश्ते को फलने फूलने के लिए प्यार, सहानुभूति, एक दूसरे का साथ और देखभाल की बेहद आवश्यकता होती है। जिससे वह आगे चलकर और ज्यादा मजबूत और महफूज होते हैं। लेकिन ऐसा होने के लिए रिश्तों में विश्वास और हमेशा के लिए एक दूसरे के साथ रहने का वादा होना बहुत जरूरी है और इसी उद्देश्य से प्रॉमिस डे मनाया जाता है।
क्या यह जरूरी है कि वादा किया जाए
आप सोच रहे होंगे कि जिंदगी भर साथ रहने के लिए क्या वादा करना जरूरी होता है, तो हम कहेंगे जी हां। क्योंकि किसी भी रिश्ते में विश्वास होना बहुत जरूरी होता है। देखा जाए तो वादे में वह विश्वास छुपा होता है जो किसी भी रिश्ते को बांधकर रखता है। वादा हमें एक दूसरे के रिश्ते को जिंदगी भर निभाने के लिए योगदान देता है। वह वादा ही होता है जो एक दूसरे को यह विश्वास दिलाता है कि उनका पार्टनर कभी उनका साथ नहीं छोड़ेगा। जब भी कोई व्यक्ति प्यार में होते हैं तो एक दूसरे के प्रति किए गए वादे बहुत मायने रखते हैं।

इस दिन आप एक दूसरे से कई तरह के वादे कर सकते हैं जो वादे शादी के दौरान किए जाते हैं। ये वादे आपके जीवन में नयापन ला सकते है। वादा एक व्यक्ति को इस बात के लिए जवाब देह बनाते हैं और इस दिन बहुत सारे जोड़े एक दूसरे के लिए कुछ नया और अलग करने का वादा करते हैं ताकि वे अपने प्रियजनों को खुश देख सके। जब लड़का और लड़की शादी करते हैं तो वे एक साथ रहने का, एक दूसरे की इच्छाओं को पूरा करने का वादा करते हैं। इस तरह प्रॉमिस डे के दिन प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे को वादा करते हैं।
आइए जानते हैं कुछ ऐसे वादो के बारे में कि इस दिन कौन से वादे कराए जाए और किए जाए —
- इस दिन एक दूसरे से बिना शर्त के प्यार करने का वादा करें आप दोनों जिंदगी भर बिना किसी शर्त के एक दूसरे को प्यार करेंगे।
- ज्यादातर लोगों के बीच में छोटी सी ग़लतफहमी ही काफी होती है रिश्तों में दरार लाने के लिए, इसके लिए आप दोनों यह वादा ले कि एक दूसरे पर जीवन भर भरोसा रखेंगे और कभी भरोसा नहीं तोडेंगे।
- यह वादा करें कि आप आपस में ईमानदार रहेंगे और एक दूसरे के प्रति वफ़ादार भी रहेंगे।
- यह वादा करें कि आप दोनों हमेशा एक दूसरे की बीमारी, भारी समस्या में साथ देंगे और मिलकर इस समस्या का समाधान करेंगे।
- यह भी वादा करें कि आप हमेशा अपने पार्टनर की प्रवाह करेंगे और उन्हें खुश रखेंगे।
- यह वादा करें कि आप अपने पार्टनर से कुछ नहीं छूपाएंगे और ना ही कभी झूठ बोलेंगे।
- यह भी वादा करें कि आप दिन भर में कुछ समय अपने पार्टनर के लिए भी निकालेंगे।
- यह वादा करें कि आपका प्यार उनके लिए दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जाएगा।
- यह वादा करें कि जब उन पर कोई समस्या आएगी तो फिर आप उनका साथ देंगे और परेशानी मैं रहने पर आप उनके साथ खड़े रहेंगे।
- यह वादा करें की अगर पूरी दुनिया भी उनका साथ छोड़ दे तो आप उन्हें सही फैसला लेने में मदद करेंगे।
- जो काम आपके पार्टनर को पसंद ना हो वह काम आप कभी नहीं करेंगे।
- यह वादा करें कि आप अपने पार्टनर के अलावा और किसी को नहीं देखेंगे।
- यह भी वादा करें कि आप अपने पार्टनर का दिल कभी नहीं तोडेंगे, हमेशा उन्हें अपने दिल में रखेंगे।
- वादा करें कि आप उन्हें कभी बदलने की कोशिश नहीं करेंगे वे जैसे हैं वैसा ही उन्हें स्वीकार करेंगे।(जब वह सही राह पर हो)
- उन्हें जिंदगी में आगे बढ़ने से कभी नहीं रोकेंगे और ना ही कभी उनकी तरक्की से जेलस फील करेंगे।
- हमेशा अपने पार्टनर को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
- चाहे आप अपने पार्टनर से कितने भी ऊंचे क्यों ना बन जाए, आप अपने पार्टनर को अपने दिल में रखेंगे।
- वादा करें कि आप हमेशा अपने पार्टनर की सुरक्षा करेंगे।
- यह भी वादा करें कि आप उनसे भले ही कितना भी झगड़ा क्यों न करें लेकिन कभी उनसे दूर नहीं जाएंगे।
- एक दूसरे से वादा करें कि आप दोनों एक दूसरे कि हमेशा इज्जत करेंगे।
आपको हमेशा वही वादा करना चाहिए जो आप पूरा कर सकते हैं। ऐसे वादे ना करें जो आप पूरा ना कर सके। अगर आप अपने साथी या अपने पार्टनर को लेकर गंभीर नहीं है तो उन्हें हमेशा के लिए प्यार करने के वादे ना करें। क्योंकि ऐसा करने से इस प्यार भरे वेलेंटाइन वीक और प्रॉमिस डे का भी अपमान होगा। और आपके पार्टनर को भी लंबे समय तक चोट लगेगी। हमें उम्मीद है प्रपोज प्रॉमिस डे से जुड़ा यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो इसे लाइक करें और अपने दोस्तो के साथ अपने पार्टनर के साथ जरूर शेयर करें।