RBI के असिस्टेंट जनरल मैनेजर बी महेश ने कहा कि RBI जल्द ही ₹100 रूपए, ₹10 रूपए और ₹5 रूपए के पुराने नोटों पर रोक लगाने वाली है। यानि की पुराने नोटों को चलन से बाहर करने की योजना बना रही है। यह साल 2021 में मार्च, अप्रैल महीने तक चलन से बाहर हो सकती है। हालांकि अभी इस संबंध में आरबीआई (RBI) की तरफ से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।
कई मीडिया संस्थानों के द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार आरबीआई(RBI) के असिस्टेंट जनरल मैनेजर बी महेश ने कहा कि इन पुराने नोटों को चलन से बाहर करने की योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

हालांकि यह नोट कब से बंद होंगे इस पर उन्होंने स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा है कि यह नोट कब तक बंद होंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि बी महेश ने यह बात डिस्ट्रिक्ट लेवल सिक्योरिटी कमेटी (District Level Security Committee, DLSC) की मीटिंग में कही थी।
वैसे भी पहले से ही ₹100 रूपए, ₹10 रूपए, और ₹5 रूपए के नोट बाजार में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। ऐसे में अगर यह पुराने नोट बंद भी होते हैं तो लोगों को खासतौर पर परेशानी नहीं होगी। नोटबंदी के समय लोगो को होने वाली परेशानी को देखते हुए रिजर्व बैंक यह सुनिश्चित करेगा कि जितने पुराने नोट हैं, उतने ही नए नोट सरकुलेशन में आ जाए। इन पुराने नोटों की सीरीज को अचानक बंद नहीं किया जाएगा।
आरबीआई(RBI) का यह स्टैंडर्ड प्रोसीजर है, कि वह समय-समय पर पुराने नोट के वापस लेते रहता है, और नए नोट जारी करता है। नकली नोटों(Fake Note) के खतरे को टालने के लिए ड्ब(RBI) पुरानी सीरिज़ के नोटों को बंद कर देती है। अधिकृत ऐलान के बाद बंद किए गए सभी पुराने नोटों(Old Note) को बैंक में जमा कराना पड़ता है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस खबर को लेकर सनसनी छाई है जिस पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया(RBI) ने सफाई दी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा कि ₹100 रूपए के पुराने नोट बंद होंगे हो जाएंगे यह बात सिर्फ अफवाह है। आरबीआई(RBI) के अधिकारियों के अनुसार बैंकों से कहा गया है कि ₹100 रूपए के नोट जो साल 2005 के पहले से हैं, उन्हें सरकुलेशन से बाहर कर दी जाए। और उनकी जगह पर नए ₹100 के नोट दिए जाएं, पुराने नोटों को डिनोटिफाई(Demonetisation) या बंद नहीं किया जा रहा है।
मैंगलोर में हुए आरबीआई(RBI) के Annual General Meeting(AGM) मैं रिजर्व बैंक ने बैंकों से कहा कि वो क्लीन नोट पॉलिसी(Clean Note Policy) को फॉलो करें। यानी की सरकुलेशन में साफ-सुथरे नोटों को ही रखे। रिजर्व बैंक के अधिकारियों ने बताया कि यह निर्देश सिर्फ बैंकों के लिए है, इसीलिए लोगों को इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है। आरबीआई(RBI) के अधिकारीयों ने यह साफ साफ कहा है कि नोट तभी बदला जाएगा जब वह फटा होगा, पुराने से नए नोट बदलना बैंकों के लिए एक सामान्य प्रक्रिया है पुराने नोट बदलने की कोई आवश्यकता नहीं है। मार्च महीने के बाद भी ₹100 रूपए के नोट Denotify नहीं होंगे, यानी कि नोट वैध ही रहेंगे और बंद नहीं होंगे।