चीनी लूनर न्यू ईयर नए साल के अवसर पर मनाया जाने वाला उत्सव है जो चीनी लोगों का सबसे महत्वपूर्ण फेस्टिवल है। हमारे भारतवर्ष में नए साल को एक या 2 दिन मनाया जाता है। लेकिन आपको चीन में यह उत्सव करीब 15 दिनों तक मनाया जाता है। दरअसल चीन में नए साल की शुरुआत चांद पर आधारित कैलेंडर के पहले महीने की 1 तारीख से होती है। आपको जानकर खुशी होगी कि चीन का लूनर न्यू ईयर का त्योहार दुनिया के सबसे रंग-बिरंगे फेस्टिवलो में से एक है। जिसे दुनिया भर में धूमधाम से मनाया जाता है 15 दिनों तक चलने वाला यह उत्सव लालटेन उत्सव के साथ खत्म होता है और इस लालटेन उत्सव के दौरान मंदिरों में सजे हुए लालटेन लटकाए जाते हैं। इस दौरान परेड निकालने के लिए भी लालटेन ले जाए जाते हैं। इस परेड में ड्रैगंस जैसी चीज़े भी होती है चीन में मनाया जाने वाला न्यू ईयर हर बार एक ही दिन नहीं होता बल्कि अलग-अलग दिनों पर मनाया जाता है। यानी चीन में न्यू ईयर का दिन चीन के पंचांग के अनुसार तय होती है।
हर एक साल किसी एक जानवर को समर्पित किया जाता है
हर एक जगह के अलग-अलग नियम और मान्यता होते हैं। चीनी राशि के अनुसार कहा जाता है कि भगवान बुद्ध को सम्मान देने के लिए केवल 12 जानवर ही आए थे जिसके बाद भगवान बुद्ध ने उन जानवरों को चीनी राशि चक्र के आधार पर 12 अलग-अलग वर्षों में विभाजित कर दिया और तभी से चीन में हर 1 साल को किसी एक जानवर को समर्पित किया जाता है और 12 सालों में यह चक्र फिर से दोहराया जाता है। भगवान् बुद्ध को सम्मान देने के लिए जो 12 जानवर आए थे उन्हीं 12 जानवरों को आने वाले 1 साल के मुताबिक भागो में बांटा गया है।
चीन के न्यू ईयर को बसंत उत्सव के नाम से भी जाना जाता है इस मौके पर फूलों से घरों को फूलों से सजाया जाता है और न्यू ईयर के अवसर पर फूलों से घर की सजावट करना बेहद बहुत शुभ माना जाता है इसके अलावा न्यू ईयर के अवसर पर चीनी लोग लाल कपड़े पहनते हैं नए साल पर लाल कपड़े पहनना भी चीनी न्यू ईयर के हिसाब से शुभ होता है
पहले से ही होती है चीन में न्यू ईयर की तैयारियां
ज्यादातर चीनी व्यक्ति अपने नए साल की तैयारियां पहले से ही करने में जुट जाते हैं। इस बीच चाइना में बहुत से लोग अपने नए साल के उत्सव के लिए कई चीजों की खरीदारी शुरू कर देते हैं। क्रिसमस और न्यू ईयर के समय बड़े शहरों में ख़रीदारी के लिए बहुत ज्यादा भीड़ उमड़ती है। नए साल के लिए खास तौर पर बाजार लगाए जाते हैं खासकर लोग नए कपड़े खरीदने में जुटे रहते हैं।
घरों को सजाते हैं
चीन में नए साल के अवसर पर लोग अपने घरों को सजाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। कुछ लोग इसकी सजावट एक-दो दिन पहले करते हैं लेकिन ज्यादातर लोग नए साल के दिन शाम के समय अपने घरों को सजाते हैं। घरों को सजाने में ज्यादातर लालटेन लाल लिफ़ाफे में लिखे हुए दोहे, नए साल के सुंदर सुंदर चित्रो से अपने घरों को सजाते हैं और अपने घर के दरवाजों पर भगवान की फोटो लगाते हैं। उनका मानना होता है कि ऐसा करने से भगवान आशीर्वाद देते हैं, साथ ही दीर्घायु, स्वास्थ्य और घर में शांति बनी रहती है।

चाइना के लोगों का मानना है कि चाइनीस घरों के दरवाजों में अगर यह दोहे Spring Couplets लिखा जाए तो बुराई दूर होती है। यह लाल और काले रंग के कार्ड होते हैं जिन पर कुछ पारंपरिक दोहे लिखे रहते हैं और एक बंदर का चित्र भी बना होता है जिसे Lucky Monkey कहा जाता है।
इस दिन चीनी लोग बहुत खुशी मनाते हैं घर परिवार के साथ मिलकर अपने परिवारजनों के साथ शाम को पार्टी का आयोजन करते हैं और कुछ लोग जो घर से दूर रहते हैं। वह ट्रैवल करके अपने परिवार और लोगों के पास जाते हैं। नए साल के अवसर पर तरह तरह के पकवान बनाए जाते हैं जैसे की मछली, चीनी पकौड़े, स्प्रिंग रोल्स, मीठा चावल गेंद, संतरा, चिपचिपा चावल का केक, नूडल्स इत्यादि।
चीनी सीसीटीवी न्यू ईयर गाला (CCTV’ s New Year Gala)
चीन के लोग अपने परिवार के साथ नए साल के दिन सीसीटीवी न्यू ईयर गाला देखते हैं। यह गाला देखना एक रिवाज सा बन गया है। नए साल के दिन 8:00 बजे से Gala शुरू करके मध्यरात्रि में खत्म होता है। इसमें कई प्रकार के साहित्यक कार्यक्रम और गीत संगीत का आयोजन होता है।
चीन में नए साल के पहले दिन सभी लोग रात भर नए साल का आनंद उठाते हैं और बहुत तरीके से पार्टी का आयोजन करते हैं और पूरी रात पार्टी मनाते हैं।
चाइनीस लोगों का एक ट्रेडिशनल सिंबल होता है वह सिंबल है बेल चाइनीस न्यू ईयर (BellChineseNewYear) यानी एक घंटी। चाइनीस लोगों का मानना है कि न्यू ईयर के अवसर पर इस बेल को बजाने से सभी बुरी चीजें दूर हो जाते हैं और अच्छी किस्मत का आगमन होता है। इस दिन लोग मंदिरों में जाते हैं जहां पर बड़े-बड़े घंटी को बजाया जाता है। इस अवसर पर लोग अपने दुखों को दूर करने की कामना से बड़े-बड़े बैल को बजाते हैं और सुख की कामना करते हैं।
Lion dances and dragon dance
न्यू ईयर के अवसर पर हांगकांग Hong Cong और मकाऊ Macau में सिंह और ड्रैगन नृत्य का भी बहुत प्रचलन है।
चीनी नव वर्ष का दूसरा दिन
चाइनीस परंपरा अनुसार कहा जाता है कि चाइनीस न्यू ईयर के दूसरे दिन शादीशुदा बेटियां अपने माता-पिता के घर घूमने के लिए आती है।
चीनी नव वर्ष का 3 – 7 वे दिन (Chinese New Year”s Day 3 – 7)
तीसरे से सातवें दिनों में चीनी लोग अपने रिश्तेदार और दोस्तों के घर घूमने जाते है। नए साल पर जलाए गए पटाखे और घर पर बिखरे लाल कागजों को 2 दिन तक साफ नहीं करते क्योंकि उनका मानना है कि साफ करने पर उनकी अच्छी किस्मत और विश्वास की भी पटाखों और लाल कागजों के टुकड़ों के साथ सफाई हो जाएगी। इसीलिए वे 2 दिनों तक सफाई नहीं करते न्यू ईयर मनाने के 2 दिन बाद ही घर की साफ सफाई करते हैं।
चीनी नववर्ष का आठवां दिन
आठवें दिन लोग अपने साधारण जीवन के कामों में लग जाते हैं। नए साल के आठवें दिन को Lucky माना जाता है। इसीलिए या सभी व्यापार और कंपनियां इस दिन दोबारा से अपने कार्य को शुरू करते हैं। ताकि कामों में उन्हें मन लगे और उन्हें उनके काम में तरक्की हासिल हो।
Chinese New Year”s Day
चीन में नए साल के 15 हवे दिन लालटेन महोत्सव के रूप में जाना जाता है। वहां के लोग इस दिन The Lantern Festival मनाते हैं और इस फेस्टिवल को नए साल का महत्वपूर्ण पारंपरिक यंत्र माना जाता है। इस दिन लोग लालटेन जलाकर आकाश में उड़ाते हैं।
न्यू ईयर का हर एक साल किसी न किसी जानवर के लिए समर्पित होता है। उस दिन पूरे देश में उस जानवर की तस्वीर लगाई जाती है। कहा जाता है कि इस अवसर पर जीस जानवर को साल समर्पित होता है उस जानवर को किसी को तोहफे में देना या उसकी तस्वीरें लगाना शुभ होता है। चीनी एस्ट्रोलॉजी के अनुसार नए साल के राशि चक्र को जो 12 जानवरों पर आधारित किया गया है। उसमें घोड़ा, ड्रैगन, बकरी, मुर्गा, बंदर, कुत्ता, सूअर, बाघ, बैल, चूहा, सांप और खरगोश इत्यादि शामिल है।
चीनी मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि एक पशु ही है जो हर इंसान के जन्म के वर्ष का प्रतिनिधित्व करता है। जो उसके व्यक्तित्व और जीवन को भी दर्शाता है।
चीन का लूनर न्यू ईयर का उत्सव 15 दिनों तक चलता है जो कि लालटेन उत्सव के साथ समाप्त होता है। लालटेन उत्सव के दौरान मंदिरों में लालटेन लटकाए जाते हैं परेड निकाली जाती है साथ ही परेड में ड्रैगन डांस भी किया जाता है। 15 दीनों तक मनाए जाने वाला लूनर न्यू ईयर का फेस्टिवल पूरे विश्व के रंग-बिरंगे फेस्टिवल में से एक है। जिसकी चर्चा दुनिया भर के लोगों के बीच होती है। इस फेस्टिवल के दौरान चीन के लिए एक अहम दिन होता है इसीलिए इन दिनों चीन में लंबी छुट्टियां होती है, और लोग धूमधाम से इस फेस्टिवल को मनाते हैं।
चीन में मनाया जाने वाला लूनर न्यू ईयर के पीछे और ड्रैगन डांस के पीछे एक कहानी छिपी है तो आइए जानते हैं कि इसके पीछे की कहानी क्या है।
कहा जाता है कि चीन के गांव में नियोन नाम का एक ड्रैगन रहता था। वह गांव वालों को खासकर बच्चों को रात में आकर खा जाता था लोग उससे बहुत डरते थे लेकिन वे कुछ कर नहीं पाते थे। 1 दिन की बात है एक बूढ़े शख्स ने उससे बदला लेने का सोचा। इसीलिए गांव वाले उसे छोड़कर वहां से चले गए फिर बुजुर्ग व्यक्ति ने एक लाल कागज लिया और उसमें पटाखे रखकर जला दिए। सुबह गांव वाले देखते हैं कि वहां किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था और नियॉन भी फिर से लौट कर वहां कभी नहीं आया।
इस पर गांव वाले ऐसा समझते हैं कि नियॉन ड्रैगन लाल रंग और तेज आवाजों से डरता है और इसीलिए तब से हर साल नया साल मनाया जाने लगा। और लाल लिफाफे में गिफ्ट भरकर देने की और पटाके जलाने की प्रथा बन गई।
इसके अलावा चीन के नए साल को बसंत महोत्सव भी कहते हैं क्योंकि नए साल की शुरुआत वसंत के आने से पहले होती है। जिस कारण इसे बसंत महोत्सव के रूप से भी देखा जाता है। चीन के लोग नए साल के अवसर पर और कुछ करे या ना करे लेकिन चार चीजें अवश्य करते हैं पहले वे नए साल की सजावट करना कभी नहीं भूलते। दूसरा परिवार के साथ डिनर करना नहीं भूलते और फिर कहानी के अनुसार पटाखे फोड़ना और लोगों को लाल लिफाफे में भरकर गिफ्ट देना कभी नहीं भूलते . ये 4 काम नए साल के अवसर पर चाइनीस लोग जरूर करते हैं। लेकिन अब बढ़ते प्रदूषण की वजह से कई जगहों पर पटाखे जलाने के लिए प्रतिबंध लगाया गया है हालांकि फिर भी लोग मानते नहीं और पटाखे फोड़ते हैं।