नया साल आते ही हर किसी के मन में सवाल उठने लगता है कि हम “New Year” की पार्टी मनाए तो कैसे मनाएं। क्योंकि लोग जल्दी तय नहीं कर पाते कि आख़िर कैसे जाने वाले साल को यादगार बनाया जाए और नए साल को यादगार बनाया जाए जीसे हम जिंदगी भर याद रखें। तो आइए जानते हैं नए साल में पार्टी करने के कुछ अनोखे तरीकों के बारे में। अगर आप भी एक अलग स्टाइल में न्यू ईयर की पार्टी करना चाहते हैं, तो आज हम आपको कुछ अच्छे तरीके के बारे में बताएंगे। जिससे आप अपने नए साल को और मजेदार बना सकते हैं।
बच्चों को पार्टी दें
आजकल के ज्यादातर लड़के और लड़किया अपने परिवार के साथ पार्टियां ना करके अपने दोस्तों के साथ अलग अलग जगह पर जाकर पार्टी करना पसंद करते हैं। ऐसे में आपके पास एक अच्छा काम करने का मौका है। अगर आप भी अपने दोस्तों के साथ अपने मोहल्ले में पार्टी करते हैं, तो आप अपने मोहल्ले के गरीब बच्चों के साथ पार्टी कर सकते हैं जो हर साल एक्सपेंसिव पार्टी नहीं कर पाते। आप लोगों को तो पता ही है कि आजकल के जमाने में ज्यादातर लोगों के लिए नए साल की पार्टी करना मुमकिन बात नहीं है, ऐसे में अगर आप गरीब बच्चों के साथ पार्टी करके उनको जीतनी खुशी देंगे वह आपके केवल आने वाले एक साल को नहीं, आपके पूरे जिंदगी को खुशहाल कर देगा। क्योंकि इस दुनिया में दूसरों को खुशी देने से ज्यादा सुखदायक और दूसरा कोई काम नहीं है। इसीलिए आपके पास यह एक बहुत अच्छा मौका है जब आप बच्चों को खुशियां देकर अपनी जिंदगी को हमेशा के लिए खुशहाल बना सकते हैं।
अनाथ आश्रम में पार्टी का आयोजन करें

पार्टी करना इस दुनिया में किसको पसंद नहीं होगा और वो भी नए साल की पार्टी। अगर आपके पास भी बहुत पैसे हैं, आप भी एक्सपेंसिव पार्टियां करते हैं और आपको समझ नहीं आ रहा कि आप किस तरह नए साल को यादगार बनाएं। तो आपके लिए यह एक बहुत अच्छा मौका है नए साल को हैप्पी बनाने का। ऐसे में अगर आपके शहर में अनाथ आश्रम है तो आप लोग अनाथ आश्रम में पैसे देकर पार्टी का आयोजन करा सकते हैं। भले ही आप छोटी सी पार्टी का आयोजन क्यों ना करें पर उन छोटे से पार्टी से हजारों बच्चों के चेहरे पर जो खुशी दिखेगी वह आपके लिए किसी भी न्यू ईयर की पार्टी से बहुत ज्यादा सुंदर और आकर्षक पार्टी होगी।
गरीबों को खाना खिलाएं
नए साल के अवसर पर आप पार्टी करते हैं यह बहुत अच्छी बात है। आप अपने बीते साल को शुक्रिया अदा करते हैं और नई उम्मीद के साथ नई आशा के साथ नए साल का स्वागत करते हैं यह भी बहुत अच्छी बात है। लेकिन क्यों ना आप इसे और अच्छा बनाए आप कुछ पैसे कम लगाकर ही अगर पार्टी करेंगे तो आपका पार्टी हो सकता है आप अपने पार्टी के पैसों में से कुछ पैसे बचत करके गरीबों में कंबल या खाना बटवा सकते हैं। ऐसा करने से ज्यादा अच्छा पार्टी शायद आपके लिए दूसरा कुछ नहीं होगा की आप के वजह से किसी गरीब का पेट भर सके, और चैन से सो सके। इस दुनिया में जिसके पास पैसे होते हैं उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन जिनके पास पैसे नहीं होते वे दो वक्त पेट भर के खाना खाने के लिए भी तरसते हैं। इसीलिए हम तो यही कहेंगे, कि आपके ज्यादा एक्सपेंसिव पार्टी करने से यही अच्छा होगा कि आप किसी गरीब के पेट की भूख मिटाए या किसी आसमान के नीचे सोने वाले गरीब को एक कंबल देकर उसका कष्ट को दूर करें।
परिवार के साथ समय बिताएं
इस दुनिया में परिवार से बढ़कर कुछ भी नहीं है। आजकल के ज्यादातर लड़के लड़कियो को अपने परिवार से ज्यादा दोस्तों के साथ ही पार्टी करने में मज़ा आता है। लेकिन इस बार आपको कुछ अलग करना चाहिए आपको अपने परिवार के साथ नए साल की पार्टी मनाने चाहिए। क्योंकि आपके हर एक खुशी में शामिल होने का सबसे पहला अधिकार आपके परिवार वालों का ही होता है। इसीलिए नए साल की हर ख़ुशी में अपने परिवार वालों को भी जरूर शामिल करें।
बोर्नफायर पार्टी और कैम्पिंग
ठंड का मौसम हो और नए साल की शाम हो, तो घर पर बोर्नफायर पार्टी करना ही बेहतर हो सकता है। ऐसे में अगर आपके घर के अंदर ही बोर्नफायर एरिया है तो आप वहां पर पार्टी का इंतजाम करें। अपने घर के टीवी पर कुछ बेहतरीन गाने व मूवी लगाएं। साथ में फैमिली के साथ मिलकर पॉपकॉर्न खाते हुए मूवी एन्जॉय करें। अगर आपके घर के भीतर बोर्नफायर प्लेस नहीं है ऐसे में भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप घर के गार्डन में या छत पर यह अरेंजमेंट कर सकते हैं। और परिवार के साथ मिलकर मूंगफली, गजक, पॉपकॉर्न और कुछ मजेदार स्नैक्स खाते हुए कई तरह के गेम खेल कर इंजॉय कर सकते है। अपनी सुविधानुसार कैम्प लगाएं और घरवालों के साथ खाते-पिते नए साल का स्वागत करें, सचमुच आपको बहुत ज्यादा मजा आएगा।
परिवार के साथ
आप चाहे तो 1 जनवरी को भी न्यू ईयर की पार्टी ग्लोबल परिवार दिवस के दिन मना सकते हैं। आप ईस दिन घर पर परिवार(पार्टनर व बच्चों को भी शामिल करके) के साथ रहकर खाना बनाएं आप ऐसा कुछ ट्राई करें, जो आपने पहले कभी ना बनाया हो। इसके अलावा माहौल को देखते हुए आप कुछ स्नैक्स आइटम भी तैयार कर सकते हैं और परिवार के साथ टेस्टी डिनर इंजॉय करें। इसके बाद नए साल के आने का इंतजार बढ़ता जाएगा। इस टाइम को फैमिली के साथ गेम्स खेलकर, मूवी देखकर गाने सुनकर टाइम स्पेंड करना चाहिए। अगर आप घर परिवार से दूर अकेले रहते हैं तब भी आपको टेस्टी डिनर इंजॉय करके अपने साथ इन खास पलों को सेलिब्रेट करना चाहिए।
लॉन्ग ड्राइव पर जाए
अगर आपके पास कार है तो नए साल के स्वागत के लिए घर से बाहर फैमिली के साथ एक लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं। इस दौरान आप किसी चाट की दुकान पर रूककर मजेदार चाट खाएं या फिर ठंड के मौसम में सबके साथ मिलकर आईसक्रीम का मजा लें। नए साल की शाम पर बाजारों की रौनक ही अलग होती है। इस मौसम में हर तरफ नए साल का जश्न मनाया जाता है ऐसे में लॉन्ग ड्राइव पर जाने में आपको बहुत मज़ा आएगा।
अनाथ बच्चों को गिफ्ट दें
घर के बच्चों और परिवार के सदस्यों के लिए अपने बजट के हिसाब से गिफ्ट्स जरूर खरीदें। इसके अलावा उन बच्चो को गिफ्ट जरूर दें जो अनाथ है या गरीब हैं जो न्यू ईयर पर कुछ नहीं कर पाते। इसीलिए अनाथ और गरीब बच्चों को गिफ्ट्स ज़रूर दें। गिफ्ट हमारी भावनाओं को जोड़ने और प्यार को बढ़ाने का काम करती हैं। कम बजट में कुकीज और पेस्ट्रीज जैसे स्वीट गिफ्ट भी आप फैमिली के लिए खरीद सकते हैं, ये हर उम्र के शख्स को पसंद आते हैं।
नया साल तो आप हर साल ही मनाते हैं, लेकिन इस साल कुछ अलग करके देखिए। आपको बहुत अच्छा लगेगा अपनी खुशी से ज्यादा दूसरों को खुशी देने से ज्यादा खुशी की बात और कुछ भी नहीं है। अब तक आप हर साल अपने हिसाब से अपने लिए खुशियां ढूंढने हैं, लेकिन इस बार दूसरों को खुशी देकर देखिए या अपने परिवार के साथ समय बिताकर खुशी देकर देखिए। आपका आने वाला साल बहुत बहुत अच्छा बीतेगा। हमें उम्मीद है आपको हमारे यह आईडीयास पसंद आए होंगे। अगर आपको हमारे बताए गए आईडीयास अच्छे लगे तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। और इस पोस्ट को लाइक करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।