Wednesday, June 7, 2023
Homeहिन्दीजानकारीPayPal: जानिए सबसे सिंपल और साधारण "Online Payment Service" के बारे में।

PayPal: जानिए सबसे सिंपल और साधारण “Online Payment Service” के बारे में।

आज हम आपको PayPal के बारे में जानकारी देने वाले हैं। जैसे की PayPal क्या है, कैसे काम करती है, इसके फायदे क्या है और इसकी स्थापना कब और किसने की थी। आज के इस पोस्ट में हम आपको ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम के बारे में बताएंगे। अगर आप PayPal के बारे में रोचक जानकारी जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें .
PayPal क्या है 

PayPal अमेरिकी कंपनी के द्वारा प्रदान की एक ऑनलाइन भुगतान प्रणाली है। जो पूरी दुनिया में फेमस है।  PayPal  दुनिया में सबसे बड़ी ऑनलाइन भुगतान कंपनियों में से एक है।  PayPal की स्थापना साल 1998 में हुई थी जिसके बाद यह ई-बे (eBay) की एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन गई।  PayPal  एक तरह की ऐसी वेबसाइट है, जिसकी मदद से लैपटॉप, कंप्यूटर, स्मार्ट फ़ोन और टैबलेट से किसी के खाते (Account) में पैसे ट्रांसफर किया जा सकता हैं और किसी से भी पैसे ले सकते हैं।  इसके अलावा हम “PayPal Android App Install” करके भी इसका उपयोग किया जा सकता है।
आज ऐसी बहुत सी “Online Payment Service” है, जो सामान खरीदने के बाद उसकी कीमत का आसान और सुरक्षित “Online Payment” अपने Debit/Credit Card या Bank Account के द्वारा करवाती है। Paypal Wallet उन सभी “Online Payment Service” से कई बेहतर और सुरक्षित “Online Payment Service” है। Paypal सबसे अच्छा जरिया है Payments भेजने का और Payments प्राप्त करने का। तो आइए अब यह जानते है PayPal क्या है? यह कैसे काम करता है? PayPal एक अमेरिकन कंपनी है। जिसकी शुरुआत साल 1998-99 में हुई थी। यह अपनी सेवा वेबसाइट और PayPal Android App के माध्यम से लोगो को देती है। PayPal के द्वारा कोई भी आम व्यक्ति या कोई व्यापारी दुनिया भर में कही से भी किसी भी व्यक्ति को (जिसका PayPal Account हो) पैसे भेज सकता है एवं पैसे प्राप्त कर सकता  है। Paypal सिर्फ भारत में ही नहीं कई देशो में बहुत लोकप्रिय है। 
Paypal साइन अप करके आप ऑनलाइन पैसे ट्रान्सफर कर सकते है। इसके अलावा भी PayPal हमें बैंक अकाउंट से सीधे भुगतान करने का और पैसे ट्रान्सफर करने की सुविधा देता है। Paypal अकाउंट बनाने के लिए E-mail एड्रेस का उपयोग करना पड़ता है। और यही E-mail हमारी PayPal Id होती है। इसके बाद हमे अपने Debit/Credit कार्ड की पूरी जानकारी डालना होती है। लेकिन हम उन्ही व्यक्ति को पैसे भेज सकते है या प्राप्त कर सकते है जिसका PayPal अकाउंट हो। PayPal हमारे बैंक अकाउंट से पैसे ट्रान्सफर करता है, और इसके लिए PayPal कुछ कमीशन भी काटता है।    

PayPal कैसे काम करता है

PayPal में हमें ई-मेल एड्रेस के इस्तेमाल से अपना एक यूजर आईडी बनाना पड़ता है। क्योंकि ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में हमें हमारे ई-मेल एड्रेस के द्वारा ही पहचाना जाएगा। फिर रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद हमें अपनी यूजर प्रोफाइल में अपना बैंक या क्रेडिट कार्ड का डिटेल्स देना होता है। क्रेडिट कार्ड का डिटेल सही है कि नहीं इसकी जांच करने के लिए PayPal एक या दो कम पैसे का एक अमाउंट ट्रांसफर करता है।

उसके बाद हमें बैंक अकाउंट में PayPal का भेजा हुआ पैसा मिल जाने के बाद अपने PayPal प्रोफाइल में वापस जाकर उतनी ही रकम के आंकड़े को वहां दिए गए बॉक्स में डालना होता है। डाले हुए आंकड़े सही हो जाने के बाद PayPal में हमारा अकाउंट बन जाता है। जिसके द्वारा हम कहीं भी अपने पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते हैं और रिसीव कर सकते हैं। जब PayPal में हम अपना अकाउंट बना लेते हैं तो हम कभी भी कहीं भी आसानी से अपना पेमेंट कर सकते हैं। यहां तक कि विदेशों में भी PayPal की यही तो खास बात है कि हम PayPal के जरिए इंटरनेशनल पेमेंट भी आसानी से कर सकते हैं। लेकिन PayPal के जरिए हम उन लोगों को पेमेंट कर सकते हैं जिनका PayPal में अकाउंट हो। यह इसलिए क्योंकि जिसको हम पेमेंट करना चाहते हैं उस व्यक्ति का ई-मेल एड्रेस PayPal अकाउंट में डालने पर PayPal हमारे बैंक अकाउंट से पैसे निकाल कर दिए गए ई-मेल एड्रेस वाले व्यक्ति के अकाउंट में भेज देता है। हालांकि पेपर एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए अपना कुछ कमीशन काटती है। इसीलिए आपको आपके पेमेंट अकाउंट के साथ PayPal में काटने वाला कमीशन भी जोड़ कर पैसे ट्रांसफर करने होते हैं।
PayPal की स्थापना 

PayPal: जानिए सबसे सिंपल और साधारण “Online Payment Service” के बारे में।

सबसे पहले PayPal की स्थापना साल 1998 के दिसंबर महीने में Confinity नामक एक कंपनी के तौर पर की गई थी। उस समय ये Handheld devices के लिए सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर डेवलपर किया करती थी। Max Levchin, PeterThiel, Luke Nosek और Ken Howery PayPal के फाउंडर है। और कुछ सालों बाद e-Bay नमक कंपनी ने PayPal को खरीद लिया। आज दुनिया के 190 देशों में PayPal के हंड्रेड मिलियन मेंबर अकाउंट्स है। इससे यह साबित होता है कि आज देश भर में लोग PayPal के जरिए पैसे ट्रांजैक्शन का काम करते हैं। PayPal से पैसे ट्रांसफर करने के लिए या रिसीव करने के लिए किसी प्रकार के किसी तकनीकी की, किसी प्रकार के दस्तावेज की, या लाइसेंस की जरूरत नहीं होती है। इसके लिए आपको सबसे जरूरी होता है PayPal में अपना अकाउंट बनाना। एक वैलिड ई-मेल ID और बैंक अकाउंट के साथ आप PayPal में अपना अकाउंट बना सकते हैं। नीचे हम आपको PayPal में अकाउंट बनाने के लिए कौन से दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी, और किस तरह PayPal में अकाउंट बनाया जा सकता हैं इसके बारे में जानकारी दिए हैं। आप उन जानकारी को देखकर PayPal अकाउंट बना सकते हैं।  

अगर आप PayPal Account खोलना चाहते हैं तो आपको कुछ दस्तावेज़ों की ज़रूरत पड़ेगी। 

  • Bank Account
  • Pan Card (For KYC)
  • Credit या Debit Card

PayPal के कुछ फायदे

  1. PayPal के जरिए आप international Payments कर सकते हैं, इसके लिए आपको ज्यादा फीस भी नहीं देनी पड़ती।
  2. अगर गलती से PayPal में आप किसी Fruad को Payment कर देते हैं तो, आप उसके खिलाफ PayPal में Dispute file कर सकते हैं। जिसमें PayPal Support आपकी पूरी मदद करेता है।
  3. PayPal आपको हर एक transaction के ऊपर 100% Security प्रदान करने की प्रयास करता है। 
  4. PayPal एक विश्वसनीय कंपनी है।  

PayPal अकाउंट बनाने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

Step 1: PayPal अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले PayPal.com के वेबसाइट पर जाना होगा। वहां जाकर आपको साइन अप के बटन पर क्लिक करना है और फिर अपने लिए पर्सनल अकाउंट को choose करके कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करें।

Step 2: अब आपके सामने कुछ ऑप्शंस आ जाएंगे जो आपको फील करने होते हैं।

* जैसे कि आपको अपना कंट्री सेलेक्ट करना होगा।

* आपको अपना ई-मेल एड्रेस फील करना होगा।

Step 3: उसके बाद आप अपना एक स्ट्रांग पासवर्ड फील करें ((इसमें आप अपना जीमेल का पासवर्ड इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे कि आपको आपका पासवर्ड याद रह सके)

* अब आपको एक बार फिर से डाले हुए पासवर्ड को डालना है।

* और फिर Captcha कोड को भरने के बाद कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करें।

* जब आप कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे तो आपके सामने एक नया Window ओपन होगा, जीसमें आपको सबसे पहले आपका फर्स्ट नेम, मिडिल नेम और लास्ट नेम भरना है।

PayPal: जानिए सबसे सिंपल और साधारण “Online Payment Service” के बारे में।

* उसके बाद आपको अपना जन्मतिथि(Date of Birth) भरना है।

* फिर आप अपना देश जिस देश में आप रहते हैं उसे सेलेक्ट करें।

* उसके बाद आपको अपना एड्रेस डालना है, फिर से आपको दोबारा उसी एड्रेस को भर देना है।

* और फिर आपको अपना स्टेट चूस करके अपना सिटी और जिप कोड को भरना है।

* इतना करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और फिर “Agree Policy” पर क्लिक करना होगा।

* उसके बाद आपको आगे बढ़ने के लिए “Agree and create account” पर क्लिक करना है।

Step 4: इतना करने के बाद आपके ई-मेल पर एक मेल आता है, जिसे आपको वेरीफाई करने के लिए उसमें डालना होता है।
इस तरह आप PayPal पर अपना अकाउंट सकते हैं और अपने देश के साथ दूसरे देशों में भी यानि इंटरनेशनल पेमेंट कर सकते हैं और पेमेंट रिसीव कर सकते हैं। 

हमें उम्मीद है इस पोस्ट में आपको PayPal के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई तो हमारे इस पोस्ट को लाइक करें और अपने दोस्तों के साथ जितना हो सके शेयर करें।  

Jhuma Ray
Jhuma Ray
नमस्कार! मेरा नाम Jhuma Ray है। Writting मेरी Hobby या शौक नही, बल्कि मेरा जुनून है । नए नए विषयों पर Research करना और बेहतर से बेहतर जानकारियां निकालकर, उन्हों शब्दों से सजाना मुझे पसंद है। कृपया, आप लोग मेरे Articles को पढ़े और कोई भी सवाल या सुझाव हो तो निसंकोच मुझसे संपर्क करें। मैं अपने Readers के साथ एक खास रिश्ता बनाना चाहती हूँ। आशा है, आप लोग इसमें मेरा पूरा साथ देंगे।
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: