आप लोग वर्डप्रेस(WordPress) के बारे में तो जानते ही होंगे। लेकिन क्या आप लोग यह जानते हैं कि वर्डप्रेस क्या है वर्डप्रेस पर वेबसाइट कैसे बनाया जाता है ? अगर नहीं तो यह पोस्ट आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। इस पोस्ट में हम आपको वर्डप्रेस के बारे में सारी जानकारी देने वाले हैं। अगर आप इस पोस्ट को पूरा पड़ेंगे तो आपको वर्डप्रेस क्या है, इसकी शुरुआत कैसे हुई, यह कैसे काम करता है इसके फीचर्स क्या क्या है, इस सभी के बारे में जानकारी मिल जाएगी तो चलिए जानते हैं वर्डप्रेस के बारे में।
WordPress क्या है
वर्डप्रेस दुनिया में सबसे पॉपुलर CMS है। वर्डप्रेस को किसी कंपनी ने नहीं बनाया है और ना ही इसकी अपनी कोई कंपनी है यह एक ऑनलाइन ओपन सोर्स वेबसाइट क्रिएशन टूल है। साधारण भाषा में कहे तो वर्डप्रेस सबसे इजी और सबसे पावरफुल ब्लॉगिंग वेबसाइट कंटेंट मैनेजमेंट (Website content management system) (CMS) सिस्टम होता है। यह एक बहुत अच्छा जरिया होता है Non tech लोगों के लिए वेबसाइट या ब्लॉग बनाने के लिए क्योंकि इसे इस्तेमाल करने के लिए coding का नॉलेज रखना जरूरी नहीं होता। वर्डप्रेस एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है जो की ऑनलाइन वेबसाइट बनाने में काम आता है। WordPress को PHP और MYSQL में लिखा गया है, जिसे 27 मई साल 2003 में लांच किया गया था।
WordPress की लोकप्रियता
वर्डप्रेस एक बहुत ज्यादा लोकप्रिय सिस्टम होता है जो सभी तरह के कंटेंट को आसानी से मैनेज कर पाता है पूरी दुनिया में ज्यादा लोग वर्डप्रेस का इस्तेमाल करते हैं। और कई सारे CMS है जैसे Joomla, Tumblr, Druple लेकिन इस सब में वर्डप्रेस सबसे ज्यादा लोकप्रिय CMS माना जाता है। साथ ही यह यूजर फ्रेंडली भी होता है जिस कारण यह लोगों के बीच बहुत पॉपुलर हैं। वर्डप्रेस ओपन सोर्स प्रोजेक्ट होता है जिस कारण पूरी दुनिया में हजारों की तादाद में volunteers वर्डप्रेस के कोड को upgrade कर रहे हैं। और इसे ज्यादा से ज्यादा बेहतर बना रहे हैं इसमें कई सारे themes उपलब्ध होते हैं जो कि आपको किसी वेबसाइट को बनाने में मदद करते हैं। .
WordPress.com और WordPress.org के अंतर
WordPress.org को आसानी से कस्टमाइज किया जा सकता है, लेकिन wordpress.com को कस्टमाइज नहीं किया जा सकता।
wordpress.org पूरे तरीके से self-hosted होता है, तो वही wordpress.com नहीं होता।
WordPress.com पर आप अपने कांटेक्ट के मालिक नहीं होते। लेकिन wordpress.org पर आप अपने कांटेक्ट के मालिक खुद होते हैं।
WordPress से क्या-क्या बनाया जा सकता है
- Blog
- portfolio
- job portal
- static website
- Business directory
- News website
- e commerce site
- Personal website
- School/College Website
- Question answer website
- Coupon website
WordPress की कुछ खास बातें

User Management
अगर कोई वेबसाइट बनाता हैं तो ऐसा जरूरी नहीं होता कि उस वेबसाइट को कोई एक व्यक्ति ही मैनेज करें। ऐसा भी होता है कि कई लोग एक टीम बनाकर वेबसाइट पर काम करते हैं। इसीलिए जब मल्टी यूज़र्स आपके साइट पर कंट्रीब्यूशन करते हैं। तो ऐसे में Admin, Authors, Editors जैसे हर एक यूज़र के लिए उनके अनुसार परमिशन डिफाइन करना जरूरी होता है जो कि इस प्लेटफार्म में करना बहुत इजी है।
Multi Language
ऐसा जरूरी नहीं कि हर एक व्यक्ति को हर एक भाषा ठीक से समझ आए। कुछ व्यक्तियों को इंग्लिश, हिंदी जैसे भाषा समझने में परेशानी होती है। ऐसे में आप वर्डप्रेस को अपने पसंदीदा किसी भी भाषा में उपयोग कर सकते हैं, इसमें 70 से भी अधिक भाषा सपोर्ट होती है।
Community
वर्डप्रेस एक बहुत पॉपुलर ओपन सोर्स (CMS) है। जिस कारण वर्डप्रेस पर लोगों के सहायता के लिए एक बड़ी कम्युनिटी मौजूद रहती है। जिससे आप सवाल पूछ सकते हैं और होने वाले कोई भी समस्या का समाधान ले सकते हैं। और ऐसा होने के लिए आपको वर्डप्रेस सपोर्ट फोरम में जाना होता है।
Media Management
जब आप अपनी वेबसाइट पर कोई भी कंटेंट अपलोड करते हैं तो आप उसमें इमेज जरूर डालते ही होंगे। इस काम को भी आप वर्डप्रेस की मदद से आसान कर सकते हैं। वर्डप्रेस में आप जो भी फोटो अपलोड करते हैं उस फोटो को आप गैलरी में जाकर देख सकते हैं और उस फोटो को चाहे तो दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही इमेज Editing करने के लिए भी कुछ बेसिक टूल्स दिए हुए होते हैं जो जिससे आपको इमेज को Edit करने की भी सुविधा मिलती है।
Search Engine Optimization
अगर आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक चाहिए तो सर्च इंजन के लिए वेबसाइट को ऑप्टिमाइज करना जरूरी होता है। और इस काम में वर्डप्रेस आपकी बहुत सहायता करती है। यह SEO Optimized है लेकिन आप चाहे तो SEO Plugins का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Themes
वर्डप्रेस में पहले से ही 3 तरह के डिफॉल्ट थीम दिए हुए रहते हैं। लेकिन उसमें आप अपने वेबसाइट को अपने अनुसार सुंदर और आकर्षित बनाने के लिए थीम डायरेक्टरी में से कोई दूसरा थीम भी अपलोड कर सकते हैं। थीम डायरेक्टरी में हजारों थीम्स मौजूद होते हैं, कुछ सेकेंड में ही नया थीम आपके वेबसाइट पर अप्लाई हो जाता है।
वर्डप्रेस का इतिहास (History of WordPress)
साल 2001 में पहली बार Michel Valdrighi नाम के एक French Programmer ने एक ब्लॉगिंग टूल बनाया था। जिसका नाम रखा गया था b2/cafelog और यही वर्डप्रेस के लिए नींव बनी। लेकिन साल 2002 में इसे इसको आगे बढ़ाना बंद कर दिया गया। फिर उसके बाद साल 2003 में Matt Mullenweg और Mike Little नाम के दो लोगों ने उसी टूल से आइडिया पाकर वर्डप्रेस बनाया और फर्स्ट Version लांच किया। उसके बाद साल 2004 में वर्डप्रेस में पहली बार Plugin सिस्टम को जोड़ा गया था ,फिर साल 2005 में Theme सिस्टम को ऐड किया गया और एक Default Template भी डाला गया। इसके अलावा इमेज अपलोड करने की सुविधा की गई, Import सिस्टम को बढ़ाया गया और कई तरह टूल्स भी जोड़े गए। फिर साल 2007 में Interface डिज़ाइन किया गया और जैसे Auto save, Spell Checking जैसे फीचर्स भी ऐड किए गए। ऐसे ही हर साल वर्डप्रेस को इंप्रूव किया गया और आज भी हर साल नए नए अपडेट आते रहते हैं। वर्डप्रेस को इंप्रूव करने का सिलसिला आज भी जारी है, अभी तक वर्डप्रेस में बहुत सुविधाएं मौजूद हैं और आगे चलकर भी वर्डप्रेस लोगों को और ज्यादा सुविधाएँ उपलब्ध कराएगी।
वर्डप्रेस के फायदे (Benifit ofWordPress)
- वर्डप्रेस एक ओपन सोर्स(Open-Source) है। जिसे फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है, और डेवलपर्स इसके सोर्स कोड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- वर्डप्रेस का इस्तेमाल करके काम करना काफी आसान होता है। आप वेब डिजाइनिंग करें या कॉन्टेंट पब्लिशिंग करें हर एक काम वर्डप्रेस में Simply हो जाता है।
- वर्डप्रेस को होस्टिंग सर्वर पर इंस्टॉल करना बहुत आसान होता है।
- वर्डप्रेस पर हजारों की संख्या में थीम्स पहले से ही मौजूद होते हैं।
- वर्डप्रेस SEO फ्रेंडली होता है।
- वर्डप्रेस इ-कॉमर्स वेबसाइट बनाने की भी सुविधा उपलब्ध कराती है।
- वर्डप्रेस पर बनी वेबसाइट Responsive और मोबाइल फ्रेंडली भी होती है।
- प्रोग्रामिंग नॉलेज और coding नॉलेज ना होने के बावजूद भी आप इस पर साइट बना सकते हैं।
woordpress.com और woordpress.org का अंतर
अगर आप प्रीमियम योजनाओं के लिए भुगतान करते हैं तो WordPress.com बिल्ट-इन एनालिटिक्स के साथ आता है google के टूल के साथ एकीकृत नहीं किया जा सकता। लेकिन woordpress.org आपको कई प्लगइन्स में एक को इंसटाल करने की पेशकश करता है।
WordPress.org पूर्ण विकसित अनुकूल प्रदान करता है। लेकिन इसके विपरीत wordpress.com सीमित अनुकूलन प्रदान करता है।
WordPress.com आपकी वेबसाइट या ब्लॉग की सुरक्षा के लिए मॉनिटर करती हैं। लेकिन wordpress.org के मामले में सुरक्षा उपयोगकर्ताओं पर निर्भर करती है।
Worldpress.com मै SEO की कोई पहुंच नहीं होती और उपयोगकर्ताओं को SEO में सुधार करने के लिए एक डोमेन रजिस्टर करने की भी जरूरत होती है। जैसा कि wordpress.org कई सीईओ प्लगिंस का समर्थन करता है जो किसी SEO को बढ़ाने के लिए उपयोगकर्ता की सहायता कर सकता है।
WordPress.org को साइट मैनेजमेंट और रखरखाव के लिए तकनीकी पहलुओं की जरूरत होती है। जबकि उपयोगकर्ताओं को woordpress.com का उपयोग करते समय अपने ब्लॉग या साइट को मैनेज रखखराब करने की जरुरत नहीं होती।