आधार कार्ड और पैन कार्ड आजकल हर एक आम आदमी की एक बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट होते है। क्योंकि यह ऐसी डॉक्यूमेंट है जिसकी आए दिन हमें जरूरत पड़ती रहती है। यह हमारी आइडेंटी होती है जो हमारे लिए बहुत इंपॉर्टेंट हैं। लेकिन ऐसा कई बार होता है कि हमारे इन्हीं डाक्यूमेंट्स में हमारे नाम या हमारे माता-पिता का नाम या कोई दूसरी जानकारी जैसे की डेट ऑफ बर्थ ही गलत हो जाती हैं। ऐसे में हम लोगों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। तो दोस्तों अगर आप लोगों की भी यही समस्या है यानी कि अगर आप के आधार कार्ड या पेन कार्ड में आपके नाम गलत छपे हैं या फिर आपके माता पिता का नाम गलत है तो उसे जल्द से जल्द सही कराना जरूरी है। क्योंकि अगर आप छोटा सा काम कराने के लिए भी जाते हैं तो सबसे पहले आपको इन्हीं दो डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है। ऐसे में अगर आपके आधार कार्ड या पैन कार्ड में आपका नाम गलत है जिसे आप सही कराना चाहते हैं। तो आप सही जगह आए हैं आज हम आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड में हुए नाम के गड़बड़ी को सही करने के बारे में बताएंगे, की किस तरह आप बहुत आसान तरीके से आधार कार्ड और पैन कार्ड के गलत नाम को चेंज करा कर सही करा सकते हैं।
पैन कार्ड(Pan Card) में छपे गलत नाम को सही करने के लिए क्या करें
Step 1.
पैन कार्ड में अगर आपका नाम गलत हैं, तो सबसे पहले आप National Securities Depository Limited (NSDL) की वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com पर जाए।
Step 2.
आपके सामने एक पेज ओपन होगा वहां आप Correction in Existing PAN पर क्लिक करें।
Step 3.
उसके बाद संबंधित कैटेगरी टाइप को चुने फिर अपना नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी, नागरिकता, पैन नंबर, कैप्चा कोड सब डिटेल्स को भरे ।

Step 4.
मांगी गई जानकारी फील करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें। उसके बाद आपको कुछ डॉक्यूमेंट अपलोड करना होता हैं जिसमें आपके सही नाम, पता और आपके सिग्नेचर हो।
Step 5.
अपलोड करने के बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें। सबमिट होने के बाद आपको कुछ शुल्क का भुगतान करना पड़ता है।
Step 6.
इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाता है उस ओटीपी को आपको सबमिट कर देना है।
Step 7.
इसके बाद आपने जो अप्लीकेशन फील किया होता है उसको डाउनलोड करने का ऑप्शन आता है जो आप रखना चाहे तो सेव करके रख सकते हैं।
Step 8.
ऐसा करने के बाद आपका सही नाम वाला पैन कार्ड कुछ दिनों के अंदर आपके दिए गए पते पर भेज दिया जाता है।
आपने जाना की कैसे आप पैन कार्ड के गलत नाम change कर सकते है। तो चलिए अब यह जानते हैं की आधार कार्ड रहने वाले नाम, पता के गड़बड़ी को कैसे सही किया जा सकता हैं। हम आपको इसमें दो तरीकों के बारे में बताएंगे, आप चाहे तो घर बैठे ऑनलाइन भी अपने आधार कार्ड के गलत नाम को सही कर सकते हैं। या आप चाहे तो दूसरे तरीके से आधार कार्ड को सही कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं आधार कार्ड के नाम को सही करने के दोनों तरीकों के बारे में
आधार कार्ड(Adhar Card) में अपना नाम कैसे चेंज करें(Offline)
आधार कार्ड में अगर आपको नाम सही कराना है तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी एनरोलमेंट सेंटर में जाकर एक फॉर्म फील होगा। इस फॉर्म में पूछे जाने वाले जानकारियों (जो भी सुधार करवाना है) को सही से लिखना होगा। सभी जानकारीयों को भरने के साथ ही आपको सही नाम पता वाला कोई दूसरा डॉक्यूमेंट की कॉपी भी अटैच करानी होती है। इसके लिए आपको कुछ फीस का भी भुगतान करना होता है हालांकि यह फ़ीस अलग-अलग सेंटर के हिसाब अलग-अलग हो सकती है। ऐसा करने के बाद अगर आपके न्यू फॉर्म को एक्सेप्ट किया जाएगा तो कुछ दिनों में आपका आधार कार्ड का नाम सही होकर आपको मिल जाएगा।
तो चलिए अब जानते हैं आधार कार्ड के गलत नाम को सही करने के ऑनलाइन तरीके के बारे में ।
आधार कार्ड(Adhar Card) में अपने गलत नाम को कैसे सुधारे (Online)
Step 1.
सबसे पहले आप आधार कार्ड के वेबसाइड https://uidai.gov.in पर जाके अपने आधार कार्ड के नंबर से लॉगिन करें।
Step 2.
फिर “My Adhaar” पर क्लिक करें इस पर क्लिक करते ही आपके सामने बहुत सारे विकल्प आ जाते हैं।
Step 3.
अब आपको “Update Your Adhar Card” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Step 4.
इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होता है जिसमे आपसे कुछ जानकारी मांगी जाती है।
Step 5.
जानकारी में आपको अपने स्टेट पर क्लिक करके जिला सेलेक्ट करना होगा। फिर अपना आधार इनरोलमेंट नंबर एंटर करके सबमिट करना होगा।
Step 6.
सबमिट होते ही आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा और उस ओटीपी को ऐड करके आपको फिर से सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
Step 7.
OTP सबमिट होते ही आपके सामने आधार करेक्शन करने का एक फॉर्म ओपन हो जाएगा।
Step 8.
अब आपको जो भी करेक्शन करना है उसमें सब जानकारी डाल कर मांगे गए डॉक्यूमेंट को अपलोड करके फॉर्म को सबमिट कर देना है।
Step 9.
सबमिट होने पर आपको एक अपडेट रिक्वेस्ट नंबर स्क्रीन पर दिया जाता है। इस नंबर को आप अपने आधार कार्ड में किए गए सुधार की स्थिति को देखने के लिए सेव करके रख सकते हैं।
Step 10 .
उसके बाद UIDAI आपके द्वारा किए गए सुधार के रिक्वेस्ट की जांच करके आपके आधार कार्ड के गलती को सुधार करेगी।

अब अगर आपका सही किया हुआ फॉर्म स्वीकार किया जाएगा तो एक,दो हफ्ते के में आपके दिए हुए मोबाइल नंबर पर एक कंफर्मेशन मैसेज आएगा। बता दें की आधार कार्ड Correction करवाने में 15 से 20 दिन का समय लग सकता है। इस छोटे से प्रोसेस को फॉलो करने के बाद आपके आधार कार्ड का नाम सही हो जाएगा।
Conclusion — दोस्तों इस तरह आप अपने आधार कार्ड या पैन कार्ड में नाम के गलती को चेंज करा कर सही कर सकते हैं। तो अगर आपके आधार कार्ड या पैन कार्ड में ऐसी कोई गलती है तो उसे जल्द से जल्द हमारे बताए गए तरीके से चेंज करा कर सही कर लें। आजकल के जरूरतों को देखते हुए यह बहुत जरूरी है कि आपके आईडेंटी प्रूफ में हर एक नाम की स्पेलिंग और डेट ऑफ बर्थ सही से हो क्योंकि आज के जमाने में इस सबको बहुत इंपॉर्टेंस दिए जाते है। उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं और इस पोस्ट को जितना हो सके ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और लाइक करें।