Tuesday, September 26, 2023
Homeहिन्दीउत्तरप्रदेशशिव की नगरी काशी को 11लाख दियों से सजाए गए और गंगा...

शिव की नगरी काशी को 11लाख दियों से सजाए गए और गंगा घाट पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जहां UP के तमाम नेताओं के साथ प्रधान मंत्री भी मौजूद थे।

अयोध्या में दीपावली होने के बाद अब उत्तर प्रदेश के वाराणसी में देव दीपावली मनाई गई जिसमें भव्य आयोजन किया गया था। देव दीपावली के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे उनके साथ ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके स्वागत में वाराणसी में ही मौजूद थे। उत्तर प्रदेश में मनाई जाने वाली देव दीपावली को देखने जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंचे उनके वहां पहुंचने से पहले ही महादेव की नगरी काशी को इस तरह से सजा कर तैयार किया गया था जिसकी भव्यता और सुंदरता देखते नहीं बन रही थी। महादेव की नगरी काशी के गंगा घाट पर बड़े बड़े भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। 

देव दीपावली के साथ अन्य कई कार्य किए  

नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करने के साथ कई कार्य किए। दीपावली के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी को कई परियोजनाओं की सौगात दी। वाराणसी के दौरे के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के इंडिया (प्रयागराज) राजतालाब (वाराणसी) के छह लेन चौड़ीकरण परियोजना को राष्ट्र के नाम समर्पित किया। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज काशी को आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का एक उपहार मिल रहा है। इसका लाभ काशी के साथ प्रयागराज के लोगों को भी होगा आप सभी लोगों को इसकी बहुत-बहुत बधाई।

लगभग 72 किलोमीटर लंबी सड़क को छह में तब्दील किया गया है इस सड़क के चौड़ीकरण में लगभग 2447 करोड की लागत लगी है। सड़क निर्माण से प्रयागराज से वाराणसी की दूरी तय करने में समय की काफी बचत होगी और यात्रा के दौरान पहले के मुकाबले 1 घंटे का समय आसानी से बचने की उम्मीद की गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में देव दीपावली पर्व के कार्यक्रम में शामिल होते हुए काशी विश्वनाथ कॉरिडोर प्रोजेक्ट का भी जायजा लिया और सारनाथ पुरातात्विक स्थल भी गए। वहां पीएम मोदी ने लाइट एंड साउंड शो का आनंद उठाया जीसका उद्घाटन उन्होंने हाल ही में किया था। वही देव दीपावली की बात करें तो यह कार्तिक मास के पूर्णिमा के मौके पर हर साल मनाया जाता है। सोमवार को मोदी ने वाराणसी के राजघाट पर दिया जलाया और इस दीपोत्सव की शुरुआत की में गंगा नदी के दोनों किनारों पर 11 लाख दीपक जलाए गए।


शिव की नगरी काशी को 11लाख दियों से सजाए गए और गंगा घाट पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जहां UP के तमाम नेताओं के साथ प्रधान मंत्री भी मौजूद थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 नवंबर यानी सोमवार को करीब 6,7 घंटे तक वाराणसी में रहे। इस दौरान विश्वनाथ के दर्शन भी किए और साथ ही गंगा नदी पर रहने वाले क्रूज से देव दीपावली भी देखेंगे। इससे पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी वाराणसी का दौरा किया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर हो रहे कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लिया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देव दीपावली की सौगात दी

वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे काशी वासियों और पूरे देशवासियों को कार्तिक पूर्णिमा व देव दीपावली की हार्दिक बधाइयां दी। साथ ही गुरु नानक जी के प्रकाश पर्व की बहुत बहुत बधाई देते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के साथ वहां पर मौजूद तमाम मंत्रियों को देव दीपावली की सौगात दी।

कार्तिक पूर्णिमा क्या है

कार्तिक महीना जो कि सभी महीनों में बहुत उत्तम माना जाता है इस महीने कार्तिक पूर्णिमा के दिन को काशी के लोग कार्तिक पुनवासी बोलते हैं। और इस पुनवासी यानि कार्तिक के पूर्णिमा के दिन अनादि काल से ही गंगा स्नान करने का बहुत महत्व माना जाता है। बरसों से काशी के विभिन्न घाटों में जैसे की शीतला घाट, अस्सी घाट,पंचगंगा घाट सारे घाटों में काशी के लोग इस पुनवासी के अवसर पर डुबकी लगाते हैं।

PM नरेंद्र मोदी ने कहा काशी के भक्ति, शक्ति को कोई नहीं बदल सकता

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना काल ने हमारी जिंदगी के साथ काफी कुछ बदल दिया है। लेकिन बरसों से चलती आ रही काशी के भक्ति, शक्ति और इसके उर्जा को कोई नहीं बदल सकता। सुबह से ही काशी के लोग दान पुन में ही लगे हुए हैं क्योंकि इस दिन दान करने का बहुत महत्व होता है। आज मां गंगा के सामने पूरी काशी प्रकाश का यह उज्जवल त्यौहार मना रही है। साथ भी मुझे भी महादेव के आशीर्वाद से इस प्रकाशित गंगा में डुबकी लगाने का अवसर मिल रहा है। आज दिन में काशी के 6 लेन हाईवे के लोकार्पण करने का अवसर मिला, शाम को देव दीपावली का दर्शन कर रहा हूं। यहां आने से पहले विश्वनाथ जाने का भी अवसर मिला इसीलिए मैं भगवान महादेव का आशीर्वाद और आप सब काशी वासियों का विशेष आभार मानता हूं।
माता अन्नपूर्णा फिर से अपने घर लौट रही है  

नरेंद्र मोदी ने कहा कि योगी जी ने आप सभी को बताया होगा कि 100 साल से भी पहले जो माता अन्नपूर्णा की मूर्ति चोरी हो गई थी वह फिर से मंदिर में वापस आ रही है। काशी के लिए यह बहुत सौभाग्य की बात है कि माता अन्नपूर्णा फिर से अपने घर लौट रही हैं। हमारे देवी देवताओं के यह प्राचीन मूर्तियां आस्था के प्रतिज्ञा के साथ ही अमूल्य विरासत भी है। यह बात भी सही है कि इतना प्रयास अगर पहले ही किया गया होता तो ऐसी कितनी ही मूर्तियां देश को पहले ही वापस मिल जाती। हमारे लिए विरासत का मतलब है देश की धरोहर, हमारे देश की संस्कृति, हमारे मुल्य, हमारी आस्था, हमारे देश का विकास। हमारा काम है देश की विरासत को बचाना और उसको संरक्षित करना है।


शिव की नगरी काशी को 11लाख दियों से सजाए गए और गंगा घाट पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जहां UP के तमाम नेताओं के साथ प्रधान मंत्री भी मौजूद थे।

देव दीपावली क्यों मनाया जाता है

नरेंद्र मोदी ने देव दीपावली का महत्व बताते हुए कहा की कहा जाता है जब त्रिपुरासुर नामक एक दैत्य ने पूरे संसार को आतंकित कर दिया था। तब भगवान शिव ने कार्तिक पूर्णिमा के दिन उस दैत्य का अंत किया था। तब अहंकार, अत्याचार के नाश होने पर सारे देवताओं ने महादेव की नगरी काशी में आकर दिए जलाए थे और दिवाली मनाई थी। देवताओं द्वारा बनाई गई वह दीपावली ही देव दीपावली है। आज देव दीपावली के अवसर पर पूरा काशी भगवान शिव के माथे पर विराजमान चंद्रमा की तरह लग रहा है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को भी कहा

अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा को संबोधित करते हुए कहते हैं कि किसानों को भविष्य का डर दिखाकर बहकाया जा रहा है। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे किसानों को समझाने की कोशिश की कि सरकार का कोई भी कानून किसान के खिलाफ नहीं हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चाहे हाईवे बनाना हो या फ्लाईओवर बनाना हो या ट्रैफिक जाम कम करने के लिए रास्तों को चौड़ा करना हो जितना काम बनारस और आसपास के इलाकों में अभी हो रहे हैं इतना काम आजादी के बाद कभी भी नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी वाराणसी में कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले 6 सालो के दौरान 18 हज़ार करोड रुपए की परियोजनाएं या तो लोकार्पित हुवें है या फिर उनका शिलान्यास हुआ है। 2014 के बाद से हर दिन 2 किलोमीटर औसतन हाईवे का निर्माण किया जा रहा है।

काशी का खूबसूरत दृश्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्रूज पर सवार होकर काशी की देव दीपावली को देखा। साथ साथ ही वह चेत सिंह का किला पर लेजर शो कार्यक्रम भी देखें। देव दीपावली के अवसर पर सिर्फ गंगा घाट ही नहीं घाटों से लेकर सड़कों चौराहों पर तक काशी में धर्म,कला की झलक दिखाई दे रही थी। इसके अलावा भी अलग-अलग राज्यों का लोक कला और संस्कृति से जुड़े आयोजन किए गए थे। देव दीपावली के अवसर पर काशी में मिनी इंडिया का अनूठा दृश्य भी दिखाई दिया। गंगा घाटों पर कलाकारों ने अपनी अपनी अलग-अलग कला को प्रदर्शित किया गंगा के उस पार रेत पर बिभिन्य कलाकृतियां भी बनाई गई थी जिन्हें देख  लोग देखते ही रह गए।


शिव की नगरी काशी को 11लाख दियों से सजाए गए और गंगा घाट पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जहां UP के तमाम नेताओं के साथ प्रधान मंत्री भी मौजूद थे।

रात  के समय काशी के सारे सजावट भव्य रुप में और खूबसूरत दिखने लगी राजघाट से क्रूज पर सवार होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविदास घाट तक नौकायान किए। और 10 मिनट के लिए चेत सिंह घाट के सामने ठहरे। चेत सिंह किला पर लेजर शो का कार्यक्रम देखने के बाद क्रूज रविदास घाट की ओर गया।

Jhuma Ray
Jhuma Ray
नमस्कार! मेरा नाम Jhuma Ray है। Writting मेरी Hobby या शौक नही, बल्कि मेरा जुनून है । नए नए विषयों पर Research करना और बेहतर से बेहतर जानकारियां निकालकर, उन्हों शब्दों से सजाना मुझे पसंद है। कृपया, आप लोग मेरे Articles को पढ़े और कोई भी सवाल या सुझाव हो तो निसंकोच मुझसे संपर्क करें। मैं अपने Readers के साथ एक खास रिश्ता बनाना चाहती हूँ। आशा है, आप लोग इसमें मेरा पूरा साथ देंगे।
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: