Sunday, May 28, 2023
Homeहिन्दीजानकारीपीएम मोदी का दिवाली मनाने का अनोखा अंदाज: देश के जवानों के...

पीएम मोदी का दिवाली मनाने का अनोखा अंदाज: देश के जवानों के साथ l

पिछले कुछ सालों से नरेंद्र मोदी देश के जवानों के साथ दिवाली मना रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोग परिवार के साथ दिवाली मनाते हैं, चुंकि यह जवान ही मेरा परिवार है इसीलिए मैं हर साल इन जवानों के साथ दिवाली मनाता हूं। देश भर में हर तरफ लोग अपने परिवार के साथ इस शुभ त्यौहार का आनंद उठा रहा है और यह इसी लिए संभव हो पा रहा है क्योंकि आज हमारे देश के जवान हम लोगों की सुरक्षा के लिए व इस देश की सुरक्षा के लिए सरहद पर तैनात होकर दुश्मनों के सामने चट्टान बनकर खड़े हैं। दीपावली से पहले पाकिस्तान की नापाक हरकत देखी गई, हमें अफ़सोस है की पाकिस्तान की नापाक हरकतों के कारण भारत के पांच भारतीय जवान और छह नागरिकों की मौत हुई जिनमें तीन अन्य जवान और आठ नागरिक गंभीर रूप से घायल हुए।

एक दिया हमारे देश के जवानों के नाम  

देश के नागरिक सुरक्षित रह सके इसीलिए दिवाली हो या दशहरा हर समय जवान अपने परिवार के साथ ना विता कर सारे त्यौहार भी बंदूक और सरहद के साथ मनाते हैं। LAC से लेकर LOC तक हिंद की सेना के लाखों जवान दिवाली, होली, दशहरे जैसे त्योहारो पर भी इसीलिए डट कर खड़े रहते हैं ताकि हम और आप अपने घर में रहकर सुकून की नींद सो सके और सारे त्यौहारो को खुशी से मना सके। देश के जवानों की ऐसे ही बलिदान और उनके हिम्मत की दाद देने के लिए व देश के लिए शहीद हुए उन लाखों बहादुर जवानों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दीपावली एक दिया शहीदों की याद में जलाने की अपील की है। हम भी आपसे यह अपील करेंगे कि आप जरूर कम से कम एक दिया देश के जवानों के नाम जरूर जलाए जो परिवार से दूर रहकर हम लोगों की सुरक्षा के लिए अपने सुख-दुख का ख्याल नहीं करते और अपने परिवार से दूर रहते हैं सिर्फ हम लोगों की सुरक्षा व इस देश की सुरक्षा के लिए। ऐसे में हम उनके लिए कुछ कर नहीं सकते लेकिन कम से कम दीपाली जैसे शुभ त्यौहार पर एक दिया हमारे देश के जवानों के लिए जरूर जला सकते हैं।

पीएम मोदी का दिवाली मनाने का अनोखा अंदाज: देश के जवानों के साथ l

जैसलमेर पहुंचे पीएम मोदी  

जैसलमेर में पीएम मोदी ने जवानों से कहा कि, “आप सभी लोगों को और आप सभी के परिवार वालों को दिवाली जैसे पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं” l पीएम नरेंद्र मोदी इस बार भी पिछले सालो की तरह लगातार सातवीं बार देश के जवानों के साथ दीपावली मना रहे हैं। साथ ही देश के जवानों का हौसला भी बना रहे हैं यह मोदी जी का अनोखा अंदाज ही है कि साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से लगातार भारत के हर क्षेत्र के जवानों के साथ दिवाली मनाते आ रहे हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू कश्मीर जैसे हर एक जगह पर जाकर देश की जवानों का हौसला बढ़ाया हैं। जैसलमेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 40 मिनट तक भाषण दिए जिनमें उन्होंने जवानों को शुभ दिवाली की शुभकामनाएं देने के साथ उनकी हौसला बड़ाई। पीएम मोदी ने देश के सारे जवानों को अपना परिवार घोषित करते हुए उनके साथ बातचीत किए।

पीएम नरेंद्र मोदी की दीपावली देश के जवानों के साथ

हर साल की तरह पी.एम नरेंद्र मोदी इस साल भी दीपावली देश के जवानों के साथ मनाने पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार जैसलमेर के जवानों के साथ दीपावली मनाएंगे। साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से नरेंद्र मोदी हर दीपावली देश के जवानों के साथ मनाते आ रहे है। वह कहते हैं कि देश के जवान अपने परिवार से दूर रहकर दशहरा, दिवाली जैसे हर त्योहार अकेला मनाते हैं। ऐसे में जहां पूरी दुनिया अपने अपने परिवार के साथ यह शुभ त्यौहार दिवाली मना रहा है मैं अपने परिवार यानी कि देश के जवान के साथ यह  त्योहार मनाता हूं देश के जवानों के प्रति कृतज्ञ जताने के साथ जवानों के परिवार के प्रति भी कृतज्ञता जताए l हर माता, पिता, बहन, पत्नी, बच्चे, जो अपने पिता, भाई, बेटे-बेटी से बिछड़ कर हर त्योहार मनाते हैं। वह भी कोई बड़ा बलिदान से कम नहीं है मैं उन सब के प्रति कृतज्ञ हूं। जो देश की सुरक्षा के लिए अपना योगदान देते हैं।

मोदी ने पूरे देशवासियों को दी दीपावली की शुभकामनाएं  

पीएम मोदी ने पूरे देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट करके लिखा, “सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं” पीएम नरेंद्र मोदी कहते हैं कि देश के सैनिक ही मेरा परिवार है मैं सैनिकों के साथ जितने भी समय गुजारता हूं तो मुझे हर समय एक नई ऊर्जा मिलती है।

हम भी आप से यह अपील करेंगे कि इस दिवाली आप लोग एक दिया देश के जवानों के नाम जरूर जलाएंगे और सिर्फ इस साल ही नहीं हर साल हमें दिवाली जैसे हर एक त्यौहार पर जवानों के लिए एक दिया जरूर जलानी चाहिए। क्योंकि उन लोगों के कठोर बलिदान के बदले में हमें कुछ नहीं दे पाते। सोचिए जब हम एक से दो महीने तक ही अपने परिवार से दूर नहीं रह पाते हैं। तो देश के जवान ऐसे त्योहारों पर भी घर जाना तो दूर की बात है हमेशा के लिए अपने परिवार से दूर हो जाते हैं सिर्फ देश की सुरक्षा के लिए।

हम आपसे यही उम्मीद करते हैं कि आप लोग जहां कहीं भी दिवाली जैसा शुभ त्यौहार मना रहे हैं। मोदी जी के अपील अनुसार जरूर आप लोग भी हमारे देश के शहीद हुए जवानों के लिए और सरहद पर तैनात जवानों के लिए श्रद्धा का एक दिया जरूर जलाएंगे। हमारी तरफ से भी आप लोगों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं Happy Diwali

Jhuma Ray
Jhuma Ray
नमस्कार! मेरा नाम Jhuma Ray है। Writting मेरी Hobby या शौक नही, बल्कि मेरा जुनून है । नए नए विषयों पर Research करना और बेहतर से बेहतर जानकारियां निकालकर, उन्हों शब्दों से सजाना मुझे पसंद है। कृपया, आप लोग मेरे Articles को पढ़े और कोई भी सवाल या सुझाव हो तो निसंकोच मुझसे संपर्क करें। मैं अपने Readers के साथ एक खास रिश्ता बनाना चाहती हूँ। आशा है, आप लोग इसमें मेरा पूरा साथ देंगे।
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: