Wednesday, June 7, 2023
Homeहिन्दीकोरोना का प्रभाव 2 सालों तक रहेगा: जानिए क्या होगा आगे।

कोरोना का प्रभाव 2 सालों तक रहेगा: जानिए क्या होगा आगे।

कोरोना! यह अचानक से आई हुई एक ऐसी आफत है जिसने ना सिर्फ हमारे देश को बल्कि पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है। हर किसी की जिंदगी पर इसने प्रभाव डाला है और हर किसी को अपने भविष्य को लेकर चिंता पहले से कई गुना अधिक सताने लगी है। इस बीमारी की गहराई से हर कोई वाकिफ है और हर कोई यह जानता है कि यह महामारी आसानी से खत्म नहीं होने वाली। और मान लीजिए अगर बीमारी खतम भी हो गयी तो इसका प्रभाव इस दुनिया से मिटने में कुछ वक्त तो लग ही जाएगा। हमने भी इस विषय में बहुत रिसर्च की और हमारे टेस्ट से यही निष्कर्ष निकला कि कोरोना का प्रभाव कम से कम इस दुनिया में 2 साल तक रहेगा। 

कम से कम 2 साल का समय तो लगेगा ही पहले की तरह सब कुछ नॉर्मल होने में। लेकिन इस परिस्थिति में हमे सावधान रहना होगा ताकि जिंदगी की जरूरतें पूरी हो सके और भविष्य  की परेशानियों को कुछ हद तक कम किया जा सके। आज की पोस्ट में हम इसी विषय में थोड़ी चर्चा करेंगे। आज हम अपने रिसर्च के मुताबिक आप लोगों के सामने यह रिजल्ट पेश करेंगे की आने वाले 2 सालों तक कोरोना महामारी का प्रभाव हमारे जिंदगी के किस किस क्षेत्र में रहेगा और हमें परेशानी से बचने के लिए क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए। तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं की आने वाले 2 सालों में कोरोना महामारी से कौन से क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले हैं।

पैसे (Money)

हालांकि आज हर कोई इस टेंशन में है कि कोरोना के वजह से हमारा हेल्थ प्रभावित हो रहा है और इससे हमारी सेहत को कितना ज्यादा नुकसान पहुंचेगा। लेकिन इन सबसे ज्यादा टेंशन पैसो की है। क्योंकि आने वाले समय में पैसों की तंगी दिखाई दे सकती है। कम से कम 2 सालों तक हमें सोच समझकर पैसे खर्च करने होंगे। हमें अपने फिजूल खर्चो पर मिली रोक लगाना होगा। अगर घर में पड़े हुए कपड़ों से हमारी जरूरतें पूरी हो सकती है तो एक्स्ट्रा कपड़े खरीदने की कोई जरूरत नहीं है। रेस्टोरेंट्स वैसे बंद ही है लेकिन बाहर की महंगी थाली खाने से अच्छा है कि घर पर बना हुआ भोजन करें। इससे सेहत और पैसे दोनों की बचत होगी। महंगी वाइन खरीदने से बचना होगा। महंगी किसी भी तरह की शॉपिंग से दूरी बना कर रखना भयंकर गरीबी देखने से हमें बचा सकता है।

नौकरी(Job) 

कोरोना काल में नौकरी भी काफी प्रभावित हो रही है। ज्यादातर लोग घर में बैठने पर मजबूर हो गए हैं। ज्यादातर जॉब अपॉर्चुनिटीस अभी बंद है और कम से कम 2 साल लगेंगे पहले की तरह के नौकरी के अवसर उपलब्ध होने में। हालांकि सभी नौकरी नहीं लेकिन वेटर, हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्रीज इत्यादि जैसे नौकरियों पर खतरा मंडरा रहा है। इन क्षेत्रों के साथ जुड़े लोगों का काम ठप पड़ा हुआ है। तो ऐसे में हमें क्या करना चाहिए? इस सवाल का एकमात्र जवाब है सीखना। जितना हो सके ज्ञान अर्जन करना होगा। अलग-अलग फील्ड में हमें मल्टीटैलेंटेड बनना होगा क्योंकि वैसे ही नौकरी के अवसर सीमित है ऊपर से उन अवसरों में से भी काफी नौकरियां भी ठप हो चुकी है। ऐसे में अगर रोजगारी चाहिए Multi talented बनने पर ध्यान देना होगा। और आज के जमाने को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन काम ज्यादा से ज्यादा सीखना होगा।

Freelance Jobs

जिस तरह से नौकरी पेशा आदमियों के कैरियर पर खतरा मंडरा रहा है। ठीक उसी तरह जो लोग फ्रीलांसर क्षेत्र के साथ जुड़े हैं उन्हें भी संभालने की जरूरत है क्योंकि फ्रीलांस क्षेत्र में अब कंपटीशन काफी तगड़ा होने वाला है। काफी लोग नौकरी छोड़ने पर मजबूर हो गए और अर्निंग के लिए Freelancing का सहारा जरुर लेंगे। ऐसे में जो लोग उस क्षेत्र से Allready जुड़े हैं उनको अपने अंदर और एबिलिटी लाने की जरूरत है, उनको और अधिक संभल कर काम करने की जरूरत है। नहीं तो काफी लोग ऐसे हैं जो उन से आगे निकलने के लिए तैयार बैठे हैं। अगर आप लोग उनमें से हैं जो फ्रीलांस जॉब कर रहे हैं तो आपको अपने काम में और सावधानी लानी होगी और अगर आप उनमें से हैं जो Freelance के क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो आपके लिए यह बहुत अच्छा फैसला है। लेकिन आपको एबिलिटी के साथ आगे बढ़ना होगा। आप लोगों को मुख्य जरूरतों को टारगेट करें और उस हिसाब से काम करें। तभी आपको सफलता प्राप्त होगी।

स्वास्थ(Health)

कोरोना के भय से आज हर कोई अपने स्वास्थ्य को लेकर और ज्यादा sensitive और alert हो गया है। बीमारी के खतरे से निपटने के लिए हर कोई स्वस्थ रहने के नए-नए तरीके ढूंढने में लगा है। ऐसे में अगर आपके पास स्वस्थ रहने के या किसी खास बीमारी को दूर करने की कोई खास दवाई मौजूद है तो आप कोरोनकाल में लोगों की अच्छी खासी मदद कर सकते हैं। आज पूरी दुनिया को जरूरत है दवाइयों की, पूरी दुनिया को जरूरत है उन आइडियाज कि जो लोगो को बीमारी से बचाते हुए स्वस्थ रख सके। ऐसे में आपके पास अगर नॉलेज है तो आपको काफी अच्छा मौका मिल सकता है लोगों की मदद करते हुए पैसे कमाने का।

सामाजिक भिन्नता(Social difference)

कोई इस बात को माने या ना माने लेकिन कोरोना का प्रभाव हर समाज में पड़ेगा और सामाजिक भिन्नता लाएगा जो लोग गरीब है वे और अधिक गरीबी की ओर चले जाएंगे क्योंकि लॉकडाउन में  रोजगार के कंडीशन से तो सभी लोग वाकिप है। हर किसी से उसकी रोजगारी छीन गई और ऐसे में जिसके पास सरकारी जॉब नहीं थी और छोटा-मोटा धंधा करके अपना गुजारा करते थे, उन लोगों की जिंदगी में जैसे कोई आफत सी आ गई। इस तरह गरीब लोगों की जिंदगी और गरीबी की ओर चली गई। वहीं दूसरी तरफ जो लोग अमीर है उन लोगों ने लॉकडाउन का खूब फायदा उठाया। लॉकडाउन है वजह से इतने दिनों तक सब कुछ बंद रहा और उसी लॉकडाउन ने बड़े बड़े बिजनेसमैन लोगो के लिए नए-नए व्यवसाय और प्रॉफिट के अवसर पैदा किए और लॉकडाउन है तुरंत बाद ही उनके इनकॉम में जबरदस्त उछाल आया है और जिसका प्रभाव कहीं ना कहीं गरीबों पर पर पड़ा है। अमीर आदमी और अमीर बन गया और गरीब लोग और ज्यादा गरीबी की तरफ चले गए। इस तरह से समाज में लोगों के बीच क्लास और स्टेटस का बंटवारा और ज्यादा तगड़ा हो गया है। इस स्थिति से निपटने के लिए हमें आपस में ईर्ष्या करने के बजाए एक दूसरे की परेशानी को समझते हुए सबकी परेशानी दूर करने का प्रयास करना चाहिए।

आज का यह आर्टिकल हमने एक छोटे से रिसर्च के आधार पर तैयार किया है जो एकदम सटीक है। आज शायद आप लोगों को लगे की, परिस्थिति उतनी गंभीर नहीं होगी लेकिन आपको बता दे भले ही बीमारी दुनिया से चली जाएगी मगर फिर भी इस बीमारी का प्रभाव दुनिया में काफी दिनों तक रहेगा और कम से कम 2 साल तक तो इसका प्रभाव रहेगा ही रहेगा। इस पोस्ट में ना सिर्फ हमने कोरोना के प्रभाव के बारे में बताया बल्कि इस प्रभाव से हमें कैसे निपटना है वह भी हमने आपको बताया। अगर यह लेख पसंद आया हो तो इसको ज्यादा से ज्यादा कृपया लाइक करें।

ये भी पढ़े – SVAMITVA योजना क्या है: जाने स्वामित्व योजना के बारे में सब कुछ।

Jhuma Ray
Jhuma Ray
नमस्कार! मेरा नाम Jhuma Ray है। Writting मेरी Hobby या शौक नही, बल्कि मेरा जुनून है । नए नए विषयों पर Research करना और बेहतर से बेहतर जानकारियां निकालकर, उन्हों शब्दों से सजाना मुझे पसंद है। कृपया, आप लोग मेरे Articles को पढ़े और कोई भी सवाल या सुझाव हो तो निसंकोच मुझसे संपर्क करें। मैं अपने Readers के साथ एक खास रिश्ता बनाना चाहती हूँ। आशा है, आप लोग इसमें मेरा पूरा साथ देंगे।
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: