आजकल ज्यादातर लोग एंड्रॉयड 11 के फीचर्स के बारे में जानना चाहते हैं। एंड्राइड ने अपने साथ बहुत सारे नए फीचर्स को लॉन्च किया है जिसकी जानकारी होना users के लिए बहुत जरूरी है। इसी कारण हर कोई एंड्राइड 11 के फीचर्स के बारे में जानना चाहता है। तो अगर आप भी इस विषय में जानकारी चाहते हैं तो टेंशन मत लीजिए आप लोग बिल्कुल सही जगह आए हैं। आज के पोस्ट में आपको Android 11 के फीचर्स के बारे में पता चलेगा। इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप लोगों को इस विषय में कोई डाउट नहीं रहेगा और आप लोग अपने फ्रेंड औए रिलेटिव्स को एंड्राइड 11 फीचर्स के बारे में बता भी सकेंगे और खुद भी उनका लाभ उठा सकते हैं। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और Android 11 के फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी लेते हैं।
Android 11 के Features

Privacy & Permission
Android 11 में प्राइवेसी एंड परमिशन के Function को और बेहतर कर दिया गया है। एंड्राइड 11 में लोकेशंस, कैमरा इत्यादि के लिए वन टाइम परमिशन दी जा सकेगी और उपयोगकर्ताओं की permissions भी पहले से बेहतर होगी। इसकी मदत ऐप को स्टॉप करते ही system उससे सपोर्ट को वापस ले लेगा। एंड्राइड 11 में एप्स को गूगल परमिशन से लोकेशन एक्सेस रिक्वेस्ट करनी होगी। केवल Google Approved Apps की Background लोकेशन डाटा को एक्सेस कर सकेंगे।
New Conversation Tab
Android 11 में एक और नया Feature Launch हुआ है। अब से नोटिफिकेशन पैनल में एक dadicated conversation tab दिया जाएगा, जिसमें मोस्ट रिसेंट मैसेजेस दिखाई देंगे। यूजर्स अब से नोटिफिकेशन पैनल में जाकर ही मैसेजेस का रिप्लाई कर सकेंगे। सिर्फ इतना ही नहीं नोटिफिकेशन पैनल में जाकर ही अब से users फोटो सेंड भी कर सकते हैं। यह भी एक बहुत अच्छी सुविधा है उपयोगकर्ताओं के लिए।
Preferable Sharing UI
इस फीचर के मुताबिक Android 11 के users अपने favourite Social networks को Sharing Menu के Top पर पिन कर सकेंगे। आपको बता दे यह feature android 9 में भी था लेकिन एंड्राइड 10 में इसको हटा दिया गया था। और अब फिर से android 11 में इस फीचर को शामिल कर दिया गया है।
Dark mode scheduling
आप सभी को पता होगा एंड्राइड 10 में हमको डार्क मोड का ऑप्शन मिलता है। अब Android 11 में Dark Mode Scheduling का Option भी आपको मिल रहा है। मतलब आप जो टाइम सेट कर देंगे, उस वक़्त पर पर वो mode अपने आप Enable या disable हो जायेगा।
Better Touch Sensitivity
गूगल ने एक और महत्वपूर्ण फीचर टच सेंसटिविटी को बेहतर बनाने के लिए सेटिंग पैनल में दिया है। अब से यूज़र्स Gloves या फिर किसी स्क्रीन प्रटेक्टर का यूज करने की स्थिति में भी अपना काम कर सकेंगे। यह बहुत ही अच्छी सुविधा है, जो google की तरफ से users को मिला है।
Notification History
Notification history का feature users के लिए काफी फायदेमंद और सुविधाजनक है। कभी-कभी ऐसा होता है कि हम कोई नोटिफिकेशन देखना भूल जाते हैं और फिर कोई इंपॉर्टेंट नोटिफिकेशन हमारे जानकारी से परे रह जाता है। कभी-कभी हम छोटी बड़ी परेशानी में भी पड़ जाते हैं लेकिन Android 11 में आपको यह परेशानी बिल्कुल भी नहीं होगी। यहाँ पर आप पिछले चौबीस घंटों के नोटिफिकेशन को देख पाएंगे। आपको सिर्फ नोटिफिकेशन हिस्ट्री में जाना है। वहां से पिछले 24 घंटे में जितने भी नोटिफिकेशंस आए हैं सभी को देख पाएंगे आप।
Native Smart home control
Android 11 मे एक और जो महत्वपूर्ण फीचर आपको मिल रहा है वह है नेटिव स्मार्ट होम कंट्रोल feature। इस सुविधा की मदत से आप अपने स्मार्ट होम डिवाइस को अपने मोबाइल से कनेक्ट करके कमरे का टेंपरेचर बदलने और लाइट बंद करने जैसे कई काम अपने मोबाइल से ही आसानी से कर पाओगे। कनेक्टेड डिवाइस को देखने के लिए और मैनेज करने के लिए आपको power button को थोड़ी देर तक दबाकर रखना होगा। और तो और इस तरह से आप Google Pay को भी Access कर पाएंगे। कुल मिलाकर यह एक अनोखा फीचर है एंड्राइड 11 का जो लोगों की life को आसान बनाती है।
Chat Bubbles
फेसबुक मैसेंजर जैसे Apps के use तो आप सभी कर चुके होंगे या करते होंगे और फेसबुक मेसेंजर के चैट बबल्स फीचर के बारे में भी आप सभी जानते ही होंगे। अब लेकिन एंड्राइड 11 में हर मैसेंजर एप में चैट बबल्स के फीचर्स आपको मिलेंगे। इस फीचर के द्वारा आप लोग बिना App को Open किये ही chat कर पाएंगे। आप लोग चैटिंग के दौरान फोन में कुछ और काम भी कर पाएंगे। कुछ और देख पाएंगे और अगर चाहे तो किसी और App को ओपन कर सकते हैं साथ ही आप इसे pin भी कर सकते हैं।
More security
Android Updates और सिक्योरिटी पैच के लिए अभी तक आपको अपने मोबाइल कंपनी के अपडेट का इंतजार करना पड़ता था। लेकिन अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना पड़ेगा। Android 11 ने एक नया फीचर लॉन्च किया है, जो महत्वपूर्ण सिक्योरिटी फिक्स का गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से आप तक पहुंचा सकता है। इस तरह से सिक्योरिटी की टेंशन लगभग खत्म हो गई है जो कि यूजर्स के लिए काफी खुशी की और संतोषजनक बात है।
Screen Recording
कभी-कभी ऐसा होता है कि हमें स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने की जरूरत पड़ जाती है। ऐसे में स्क्रीन रिकॉर्डिंग के लिए ऐप डाउनलोड करते हैं लेकिन Android 11 में आपको स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने के लिए अलग से किसी भी ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। आप लोग बिना App के ही Android 11 में स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। आप अपने होमस्क्रीन को नीचे स्वाइप करके इसको क्विक सेटिंग पैनल में एक्सेस कर सकते हैं। यह बहुत ही अच्छी सुविधा है यूज़र्स के लिए।।
आशा है आप लोग एंड्रॉयड 11 के फीचर्स के बारे में अच्छी तरह से जान चुके होंगे। तो अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो इसको लाइक करें। हम हर दिन कोई न कोई नई जानकारी आप लोगो के सामने लेकर आते रहते हैं ताकि आप लोगों को हर रोज नई नई जानकारी हासिल होती रहे। Android 11 के बारे में ज्यादातर लोग जानना चाहते हैं ज्यादातर लोग गूगल पर इस विषय को सर्च कर रहे हैं। इसीलिए हमने यह पोस्ट सही को सठीक जानकारी के साथ हमनें तैयार किया है ताकि आप लोगों को सही नॉलेज मिल सके। इसीलिए आप लोगों से रिक्वेस्ट है कि आप लोग इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और अपना मूल्यवान सुझाव आप हमें कमेंट करें। अगर आपको अभी भी इस विषय में कोई डाउट है या आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं, इस विषय में या किसी और विषय में आप हमें comment करके पूछ सकते हैं। मिलते हैं एक नए आर्टिकल में एक नई जानकारी के साथ। धन्यवाद।
ये भी पढ़े – Best Chrome Extension: एक्सटेंशन क्या है। जानिए कुछ बेस्ट क्रोम एक्सटेंशन के बारे में।