हम आपको गूगल Chrome में यूज होने वाले कुछ अच्छे chrome-extensions के बारे में बताएंगे। जिनमें से आप आपने जरुरत के हिसाब से एक्सटेंशन को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के google chrome के लिए इंस्टॉल कर सकते हैं। लेकिन सबसे पहले जानते हैं Extension क्या है।
What is Extension(एक्सटेंशन क्या है)
अगर आप लैपटॉप या कंप्यूटर में काम करते हैं तो कुछ कामों के लिए आपको जरूर से जरूर अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में कुछ सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करके रखना पड़ता है। मान लीजिए आप वीडियो एडिटिंग ही करते हैं तो इसके लिए भी आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में कोई ना कोई सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना पड़ता है। लेकिन सॉफ्टवेयर भी एक्सटेंसन की तरह ही काम करता हैं। लेकिन सॉफ्टवेयर और एक्सटेंशन में सिर्फ इतना ही फर्क है कि सॉफ्टवेयर को हम अपने पूरे कंप्यूटर या लैपटॉप के लिए इंस्टॉल करते हैं। लेकिन एक्सटेंशन को हम सिर्फ किसी एक ब्राउज़र के लिए ही इंस्टॉल करते हैं यानी कि आप एक्सटेंशन को सॉफ्टवेयर भी बोल सकते हैं। जिससे हम अपने लैपटॉप, मोबाइल के ब्राउजर में इंस्टॉल करते हैं। भले ही आपके पास कोई भी ब्राउज़र क्यों ना हो एक्सटेंसन हर ब्राउज़र के लिए आता है।
Best Chrome Extensions

1 Care Your Eyes
कोई भी काम हम तभी कर पाते हैं जब हम खुद स्वस्थ रहें। यानि की आप लैपटॉप या कंप्यूटर में चाहे जो भी काम करें आंखों पर प्रेशर तो जरूर पड़ता होगा। आप चाहे तीन-चार घंटे काम करें या फिर पूरा दिन काम करें समय के साथ आंख पर कुछ हद तक प्रभाव परता ही है और ज्यादातर लोग तो रात के समय अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में कुछ ना कुछ करते रहते हैं जिस कारण उनकी आंखों पर जोर पड़ता है और उनकी आंखों में जल्दी दिक्कत आने लगती है। इसीलिए आपको इस एक्सटेंशन के बारे में जरूर पता होना चाहिए। इस एक्सटेंशन का यूज करके आप अपने क्रोम ब्राउज़र में Dark Mode Enable कर सकते हैं ताकि आपकी आंखों पर ज्यादा प्रेशर ना परे।
2 SEOquake
यह भी एक बेस्ट क्रोम एक्सटेंशन है। इसका इस्तेमाल करके आप किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग के पॉपुलरटी के बारे में जान सकते हैं। अगर आप इस एक्सटेंशन को यूज करते हैं तो आप वेबसाइट या ब्लॉग के पेज इन्फो, इंटरनल और एक्सटर्नल लिंक के साथ और कई जानकारी को देख सकते हैं।
3 Google Input Tool
इंटरनेट पर काम करते वक्त हमें हमेशा कुछ ना कुछ लिखना तो पड़ता ही है। लेकिन यह जरूरी नहीं कि हम सिर्फ इंग्लिश भाषा का ही इस्तेमाल करें। हमें इंग्लिश भाषा के अलावा भी कई दूसरे Language की जरूरत पड़ती है लिखने के लिए। जिस कारण हमें बहुत से एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की जरूरत होती है। जिसके लिए आपको कई तरह के एप्लीकेशन डाउनलोड करना पड़ता है। ऐसे में ऐप डाउनलोड करके अपना टाइम वेस्ट और लैपटॉप, मोबाइल को खतरे में डालने से अच्छा है कि आप गूगल के द्वारा बनाए गए गूगल इनपुट टूल एक्सटेंशन का ही इस्तेमाल करें। जिसमें आप केवल इंग्लिश ही नहीं बल्कि कई और लैंग्वेज के इस्तेमाल करके लिख सकते हैं।
4 Grammarly for Chrome
इंटरनेट पर आप न जाने कितना कुछ लिखते हैं लेकिन अगर बीच-बीच में आपके ग्रामर मिस्टेक हो जाए यानी कि जो आप लिखते हैं उसके बीच बीच में स्पेलिंग या कुछ और गड़बड़ी हो जाए तो उतने सारे लिखावट में आप शायद उतना ध्यान भी नही दे पाएंगे। जिस कारण पढ़ने वाले को भी कंफ्यूज होना पड़ेगा इसीलिए आपको इस एक्सटेंशन को जरुर इंस्टॉल करना चाहिए जिसके मदद से आप स्पेलिंग को करेक्ट कर पाएंगे।
5 Screenshot & Screen Video Recorder
इस एक्सटेंशन के मदद से आप अपने ब्राउज़र में किसी भी पेज का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। यहां तक कि आप स्क्रीन वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं यह काफी इस्तेमाल किया जाने वाला है एक्सटेंशन है।
6 Clipboard History
यह भी वेस्ट एक्सटेंशन है और अगर आप इस एक्सटेंशन को इंस्टॉल करके रखते हैं तो आप जो कुछ भी कॉपी करेंगे वह सब इस एक्सटेंशन में अपने आप Add हो जाएगा। साथ ही यह एक्सटेंशन बैकग्राउंड में भी काम करता है। यानी कि आप जो कुछ भी डेक्सटॉप पर कॉपी करेंगे वह सभी इस एक्सटेंशन में अपने आप ऐड हो जाएगा। और इसमें कई फीचर्स भी मिलते हैं अगर आप इस एक्सटेंशन को इंस्टॉल करना चाहते हैं तो आप इसके प्राइवेट पॉलिसी को एक बार जरूर पढ़ ले।
7 Session Buddy
जब आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में क्रोम ब्राउजर से वर्क कर रहे होते हैं तो अचानक ही आपका टैब कभी बंद हो जाता है तो ऐसे में इस एक्सटेंशन की मदद से आप किसी भी पुराने टैब को आसानी से ओपन कर सकते हैं यानी कि यह एक्सटेंशन किसी भी वेब लिंक को एक हेडिंग के साथ सेव करके रखता है। जिससे हमें किसी भी वेब लिंक को ओपन करने में काफी आसानी होती है।
8 Adblock Plus
आप लोग इसके नाम से ही समझ गए होंगे कि इस एक्सटेंशन का युज़ आप कैसे कर सकते हैं। जब भी आप कोई वेबसाइट ओपन करते हैं तो उसमें बहुत सारे एड्स होते हैं वह वेबसाइट को धीमा कर देते हैं यानी कि थोड़ा लेट से ओपन होता है। जिस कारण आप लोगों को परेशानी तो होती ही होगी ऐसे में यह एक्सटेंशन आपके लिए अच्छा है। यह वेबसाइट पर एड्स को ब्लॉक करने का काम करता है। आप ईसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
9 The Great Suspender
जब आप क्रोम में बहुत सारे टैब को ओपन करते हैं और कुछ टाइम के बाद उसको यूज नहीं करते तो ऐसे में यह एक्सटेंशन ऑटोमेटिक उन टैब्स को क्लोज कर देता है। फिर आप उन पर वापस जाकर रिफ्रेस करके उन पेजेस को वापस ला सकते हैं। अगर आप चाहे तो कस्टम टाइम भी सेट कर सकते हैं कि कितने टाइम के बाद एक्सटेंशन आपके पेज को क्लोज करेगा।
10 Momentum
यह एक्सटेंशन थोड़ा अलग और इंटरेस्टिंग एक्सटेंशन है। इस एक्सटेंशन के मदद से आप मोटिवेट हो सकते हैं यानी कि यह एक्सटेंशन आपके क्रोम के न्यू टैब के लिए बेस्ट फोटोज़ आपके बैकग्राउंड में सेट कर देता है और साथ ही आपको हर रोज मोटिवेशनल quotes भी देखने को मिलता है। जिससे आप काम के साथ-साथ मोटिवेट हो सकते हैं और एंटरटेन भी हो सकते हैं यह भी एक बेस्ट क्रोम एक्सटेंशन है।
11 User-Agent Switcher for Chrome
आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में इंस्टाग्राम चलाते हैं तो आपको पता ही होगा कि आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर से फोटो अपलोड नहीं कर सकते। ऐसे में यह एक्सटेंशन आपकी मदद करेगा बस आपको user-agent सेलेक्ट करना पड़ेगा।
12 Honey
आप लोग तो ऑनलाइन शॉपिंग करते ही होंगे ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के लिए यह एक्सटेंशन बहुत पर्फेक्ट है। यह एक्सटेंशन Coupon कोड को ऑटोमेटिक ही फील करता है जिससे आपके पैसे बच जाते हैं यानी कि आपको डिस्काउंट मिल जाता है। आप बड़े बड़े साइट्स पर भी डिस्काउंट देख सकते हैं यानी कि आप इसे पैसे बचाने वाले बाला एक्सटेंशन कह सकते हैं।
13 Save to Pocket
इस एक्सटेंशन की मदद से आप किसी भी वेबसाइट या ब्लॉक के वीडियो या इमेज को अपने एक्सटेंशन में सेव करके रख सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की भी जरूरत नहीं है। बस एक क्लिक में ही आप किसी भी वीडियो या इमेज को Save to Pocket में सेव कर सकते हैं।
14 TuneYou Redio
Entertainment किसे नहीं पसंद लेकिन काम के कारण लोगों को समय नहीं मिलता एंटरटेन होने का लेकिन यह अब संभव है। आप लोगों को रेडियो सुनना तो अच्छा लगता ही होगा तो यह एक्सटेंशन आपके लिए अच्छा है। क्योंकि इस एक्सटेंशन के मदद से आप वर्ल्ड वाइड किसी भी रेडियो को सुन सकते हैं। आपको इसके लिए बस अपने क्रोम में इस एक्सटेंशन को इंस्टॉल करना है और उसके बाद आपको बस कंट्री सेलेक्ट करना होगा। फिर आप रेडियो के थ्रू अच्छे-अच्छे गाने सुन सकते हैं।
15 Click&Clean
यह एक्सटेंशन आपके PC में स्कैन करता है यानी कि यह ब्राउजिंग हिस्ट्री को डिलीट करता है, डाउनलोड हिस्ट्री को डिलीट करता है, टेंपरेरी फाइल्स को डिलीट करता है, Cookies और Empty caches को डिलीट करता है, Flashes को डिलीट करता है और यह आपके PC के हार्ड drives को भी डिलीट करके आपके लैपटॉप को क्लीन करने का काम करता है। जो कि आपके लैपटॉप या कंप्यूटर के लिए बहुत अच्छा है इसलिए यह एक्सटेंशन आपको जरूर इंस्टॉल करना चाहिए।
तो दोस्तों कैसा लगा आप सभी को यह आर्टिकल। आशा है आप लोगों का यह पोस्ट अच्छा लगा होगा। ऊपर, क्रोम के कुछ एक्सटेंशंस के बारे में बताया गया है जिनकी जरूरत और यूजर्स को कभी ना कभी पढ़ती है। आप लोग भी अपनी जरूरत और पसंद के अनुसार इनमें से best एक्सटेंशन को इंस्टॉल कर सकते हैं और लाभ उठा सकते हैं। इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि सभी को इस बारे में जानकारी हो सके खासकर अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को जरूर से जरूर शेयर करें। हमारे आर्टिकल को एक लाइक करें और अगर आपका कोई सवाल है या डाउट हो तो जरूर कमेंट करें आपके हर एक सवाल का जवाब दिया जाएगा। और अगर आपके पास कोई अनोखा सुझाव है तो भी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। धन्यवाद!
ये भी पढ़े – क्या आपको पता है Google Reverse Image Search के बारे में: जानिए इस Feature के बारे में सबकुछ।