Thursday, September 28, 2023
Homeहिन्दीजानकारीक्या आपको पता है Google Reverse Image Search के बारे में: जानिए...

क्या आपको पता है Google Reverse Image Search के बारे में: जानिए इस Feature के बारे में सबकुछ।

क्या आपको पता है Google Reverse Image Search के बारे में: जानिए इस Feature के बारे में सबकुछ।

हम लोग अक्सर अपने सवाल का जवाब गूगल पर ढूंढते हैं और हमें अपने हर सवाल का जवाब गूगल पर मिल जाता है। गूगल में हम जो भी टाइप करते हैं उसका परिणाम कुछ ही सेकंड में हमारे सामने हाजिर हो जाता है। Technology के इस कमाल ने वाकई में लोगों की लाइफ को बहुत आसान बना चुकी है। आज बड़े से बड़े सवाल के लिए हमें किसी किताब में ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ती या किसी विद्वान से पूछने की जरूरत नहीं पड़ती। क्या कभी आपके साथ भी ऐसा हुआ है कि आप किसी फोटो को देखकर सोच में खो जाते हैं। आपको यह समझ नहीं आता कि वह फोटो किसकी है, उसके पीछे का राज क्या है। 

कभी-कभी हम किसी इंसान के फोटो को देखकर भी थोड़े कंफ्यूजन में पड़ जाते हैं। हमें उसका चेहरा तो याद होता है लेकिन उसका नाम हम भूल चुके होते हैं और हम यह जानना चाहते हैं कि आखिर वह इंसान है कौन जिसका नाम हमारे दिमाग में तो है लेकिन जुबान पर नहीं आ रहा है। तो ऐसे ही कुछ परेशानियों को हल करने का उपाय भी गूगल के पास है। जी हां दोस्तों! गूगल के इस फीचर का नाम है ‘Google Reverse Image Search’। गूगल के इस Feature के माध्यम से हम लोग किसी भी फोटो के बारे में इंफॉर्मेशन निकाल सकते है। बस फोटो हमारे मोबाइल  या लैपटॉप में सेव(Save) होना चाहिए। तो चलिए Google के इस Feature के बारे में अधिक जानकारी लेते हैं।

Google Reverse Image Search क्या है

गूगल ने अपने ग्राहकों की जिंदगी को और आसान बनाने के लिए Google Reverse Image Search आविष्कार किया है। वैसे तो ज्यादातर लोग टाइप करके ही सर्च करते हैं और ज्यादातर लोग गूगल के इस फीचर के बारे में जानते भी नहीं है। हालांकि एक श्रेणी ऐसा भी है जो इमेज के माध्यम से सर्च करना पसंद करते हैं और कभी-कभी Emergency में हमें जरूरत पर भी जाती है इस फीचर को इस्तेमाल करने की। वैसे भी हर विषय में जानकारी लेकर रखना जरूरी होता है क्या पता कब किस जानकारी की जरूरत पड़ जाए, कब कौन सी जानकारी हमारे काम आ जाए। तो कुल मिलाकर आप लोग इतना समझ लीजिए कि फोटो के माध्यम से किसी चीज के बारे में पता लगाने का जो फीचर है उसी को “Google Reverse Image Search” कहा जाता है। अब आइए जानते हैं यह कैसे काम करता है।

Google Reverse Image Search कैसे काम करता है 

अगर आप लोग गूगल के इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं और किसी फोटो के बारे में Detail जानकारी लेना चाहते हैं तो आप सबसे पहले अपने ब्राउज़र को ओपन करें और वहां पर “images.google.com” टाइप करके सर्च करें।  अब अगर आप ध्यान से देखेंगे तो आपके सामने एक कैमरे का आइकन होगा। अगर कैमरे का आइकन नहीं दिख रहा तो आप पहले Top के Right Corner पर क्लिक करके “Desktop site” के ऑप्शन में Tick(√) मार्क लगा दे। उसके बाद आपको वह कैमरे का छोटा Icon दिख जाएगा। अब उस कैमरे पर क्लिक करें। फिर आपको उस फोटो को सेलेक्ट करना होगा जिसके बारे में आप जानकारी लेना चाहते हैं। आप उस फोटो को सेलेक्ट कर ले और उस पर क्लिक कर दें। जैसे ही आप पिक्चर पर क्लिक करेंगे वैसे ही उस पिक्चर से रिलेटेड सारे इंफॉर्मेशन आपके सामने आ जाएंगे। आपको उस फोटो के बारे में सारी जानकारी मिल जाएगी।

फोटो को डायरेक्ट अपलोड करने के अलावा आप लोग अगर चाहे तो URL के माध्यम से भी उस इमेज से रिलेटेड सारी इनफार्मेशन निकाल सकते हैं। इमेज के माध्यम से इंफॉर्मेशन निकालने का तरीका मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों में ही उपलब्ध है। आप अगर चाहे तो Desktop में डायरेक्ट इमेज सर्च कर सकते हैं और चाहे तो मोबाइल में भी Desktop Site करके इमेज के माध्यम से इंफॉर्मेशन निकाल सकते हैं।

Google Reverse Image Search के खास फायदे

1. अगर आपके पास कोई ऐसी खास Image है, जिसके बारे में आप लोग जानकारी लेना चाहते हैं तो आप लोगो के पास यह बहुत ही अच्छा तरीका है, Information निकलने का।

2. कभी-कभी हम किसी इमेज से मिलता जुलता किसी पिक्चर को Download करना चाहते हैं। ऐसे में हमे समझ नहीं आता कि हम कहाँ से ठीक उसी तरह का पिक्चर ढूंढे। तो इस तरह की समस्या को हल करने के लिए आप लोग “Google Reverse Image Search” का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप लोग किसी Photo को डालेंगे और सर्च करेंगे तो उस Photo से Related बहुत सारे Images आपके सामने आ जाएंगे। अब आप लोग उस Photo का इस्तेमाल कर सकते हैं।

3. क्योंकि URL के माध्यम से भी किस Image के बारे में इंफॉर्मेशन निकाली जा सकती है तो अगर आपके पास कोई यूआरएल उपलब्ध है और उसके बारे में आप जानकारी चाहते हैं तो आप इस फीचर के माध्यम से जानकारी निकाल सकते हैं।

उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। यह आर्टिकल आप सभी के लिए बहुत ज्यादा हेल्पफुल साबित होने वाला है। अगर यह पोस्ट आपको पसंद आए तो इस पोस्ट को एक लाइक करें, ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। अगर अभी भी आप लोगों को कोई सवाल पूछना है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। इसके अलावा आप लोग कोई सुझाव देना चाहें तो हमें दे सकते हैं। हमें आपके कमेंट्स का इंतजार रहेगा। हम अपने आर्टिकल के माध्यम से आप सभी की जिंदगी को आसान बनाने का प्रयास कर रहे हैं और आशा है आप लोग इसमें हमारा साथ अवश्य देंगे।   

ये भी पढ़े – गोरखपुर के इन 5 जगहों के बारे में हम सभी को जानना चाहिए।

Jhuma Ray
Jhuma Ray
नमस्कार! मेरा नाम Jhuma Ray है। Writting मेरी Hobby या शौक नही, बल्कि मेरा जुनून है । नए नए विषयों पर Research करना और बेहतर से बेहतर जानकारियां निकालकर, उन्हों शब्दों से सजाना मुझे पसंद है। कृपया, आप लोग मेरे Articles को पढ़े और कोई भी सवाल या सुझाव हो तो निसंकोच मुझसे संपर्क करें। मैं अपने Readers के साथ एक खास रिश्ता बनाना चाहती हूँ। आशा है, आप लोग इसमें मेरा पूरा साथ देंगे।
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: