Tuesday, September 26, 2023
Homeहिन्दीबदले नई पेंशन स्कीम NPS के नियम, अब निवेश करने पर मिलेंगे...

बदले नई पेंशन स्कीम NPS के नियम, अब निवेश करने पर मिलेंगे 10 लाख रुपए कैश और हर माह 10 हजार रुपए की पेंशन

बदले नई पेंशन स्कीम के नियम, अब निवेश करने पर मिलेंगे 10 लाख रुपए कैश और हर माह 10 हजार रुपए की पेंशन


नई दिल्ली। राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS); प्राइवेट व सरकारी सेक्टर के कर्मियों के लिए सरकार और पेन्शन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) की एक इन्वेस्टमेंट योजना है। शुरुआत में इस स्कीम में सिर्फ गवर्नमेंट एम्प्लॉई ही इन्वेस्टम कर सकते थे, मगर साल 2009 में इसे सभी कैटेगरी के व्यक्तियों के लिए उपलब्ध करा दिया गया। इसमें सर्विस पीरियड के समय इन्वेस्टमेंट करने पर, व्यक्ति को 60 वर्ष की आयु पर पहुंचने पर एकमुश्त सेवानिवृत्ति निधि एवं बाद में वार्षिकी लाभ मिलता है। साथ ही NPS में जमा धन पर कर में छूट भी मिलती है। यह अकाउंट आप अपने नेम से अथवा अपनी वाइफ के नाम से खुलवा सकते हैं। 


परिवर्तित हुआ NPS के नियम- फर्स्ट टाइम मिलेगी, कस्टमर्स को ये सुविधा


6 अक्टूबर, 2020 को जारी पेन्शन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) की प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘PFRDA’ ने अब स्वयं के मौजूदा ऑप्शन्स के अलावा, कस्टमर्स की फैसिलिटी के लिए वीडियो आधारित ग्राहक पहचान प्रक्रिया (VCIP) का प्रयोग करने की इजाजत दी है। इंश्योरेंस रेगुलेटर द्वारा यह एलान करे जाने के एक माह बाद बीमा कम्पनियां न्यू ऑनबोर्डिंग के लिए कस्टमर क्रेडेंशियल्स के साथ रियल टाइम में वीडियो आधारित प्रमाणीकरण का प्रयोग करने के लिए Video KYC की फैसिलिटी दे रही है।
वर्तमान में म्यूचुअल फंड और बैंक स्वयं के कस्टमर्स को वीडियो आधारित प्रमाणीकरण सुविधा का प्रयोग करके Video KYC प्रॉसेस को पूर्ण करने की फैसिलिटी देते हैं। परंतु अब नए कस्टमर्स की ऑनबोर्डिंग एवं उनकी सर्विसिंग समेत कई NPS सर्विसेज को भी ऑन-लाइन कर दिया है।


इस प्रकार से भी खोल सकते हैं NPS में अकाउंट

एनपीएस अकाउंट खोलने के प्रॉसेस को और ज़्यादा आसान बनाने के लिए पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ने अब सब्सक्राइबर्स को ओटीपी (OTP) के द्वारा भी NPS Account खोलने की इजाजत दे दी है। इस प्रॉसेस में, Banks के कस्टमर, जो सम्बंधित बैंकों में Internet Banking के जरिए NPS Account खोलने की चाह रखते हैं, स्वयं के पंजीकृत मोबाइल फोन नम्बर पर मिले ओटीपी का प्रयोग करके, इस प्रकार के खाते खोल सकते हैं। वहीं दूसरी ओर, Non-Internet Banking Digital Mode के द्वारा POP के जरिए NPS खाता खोलने पर रजिस्टर्ड मोबाइल फोन नम्बर और ईमेल पर वन टाइम पासवर्ड आएगा, जिसका प्रयोग पेपरलेस एनपीएस अकाउंट खोलने में करा जा सकता है।


सिर्फ 1000 रूपए से कर सकते हैं NPS में शुरुआत

NPS के अंतर्गत दो प्रकार के खाते खुलते हैं टियर-1 एवं टियर-2, जिनमे टियर-1 एक रिटायरमेंट अकाउंट होता है, वहीं दूसरी ओर टियर-2 एक स्वैच्छिक खाता है, जिसमें कोई भी वेतन पाने वाला व्यक्ति खुद की मर्जी से इन्वेस्टमेंट स्टार्ट कर सकता है। टियर-1 खाता खुलने के उपरांत ही टियर-2 खाता खुलता है। अब एनपीएस टियर-1 खाते को एक्टिव रखने के लिए योगदान 6,000 रुपए प्रति वर्ष से घटाकर 1,000 रुपए प्रति वर्ष कर दिया गया है। इसको आप 65 वर्ष की आयु तक चला सकते हैं। NPS इन्वेस्टमेंट पर आपको 40 प्रतिशत वार्षिकी लेना आवश्यक है। जबकि 60 प्रतिशत रकम आप 60 वर्ष के उपरांत एकमुश्त निकाल सकते हैं। अगर प्रति वर्ष निर्धारित मिनीमम इन्वेस्टमेंट नहीं किया जाता है तो अकाउंट को फ्रीज कर उसे अक्रिय कर दिया जाता है। 


NPS में मिलेगा इतना रिटर्न

यदि आपकी आयु 30 वर्ष है तथा आप NPS खाते में हर माह 5,000 रुपए इन्वेस्ट करते हैं, एवं यह इन्वेस्टमेंट 30 वर्ष तक जारी रखते हैं। अर्थात 60 वर्ष की आयु तक। तो उस इन्वेस्टमेंट पर 10% Return के हिसाब से 60 वर्ष की आयु में आपके खाते में 1.12 Crore रुपए हो जाएंगे। नियम के अनुसार, आपकी आयु 60 वर्ष होते ही, आप लोगों को एक मुश्त 45 Lakh रुपए का कैश मिल जाएगा। इसके अतिरिक्त आपको हर माह 45,000 रुपए पेंशन भी दी जाएगी। जबकि निवेश करने वाला व्यक्ति 30 वर्ष में केवल 18 लाख रुपए ही इन्वेस्ट करेगा। यह गणना प्रति वर्ष 10 प्रतिशत रिटर्न को मानते हुए की गयी है, बाकी ब्याज (इंटरेस्ट) की दरें कम-ज्यादा भी हो सकती हैं। 

NPS कस्टमर्स को टैक्स में प्राप्त होती है छूट

NPS कस्टमर्स को कर में छूट की फैसिलिटी भी मिलती है। आयकर अधिनियम के भाग 80 C के अंतर्गत 1.5 Lakh रुपए के अतिरिक्त NPS कस्टमर्स 50,000 रुपए का बेनिफिट टैक्स में ले सकते हैं। न्यू पेंशन स्कीम में इन्वेस्टमेंट कर आप इनकम टैक्स में 2 लाख रुपए तक की छूट का लाभ ले सकते हैं। इसलिए एनपीएस कस्टमर को यह 2 बड़े फायदे होते हैं।


दोस्तों उम्मीद है आपको यह खबर बहुत अच्छी लगी होगी और आपको इसे पढ़कर एनपीएस अकाउंट के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी। इसलिए अगर आप सरकारी नौकरी में है या आप प्राइवेट नौकरी में भी हैं तो आप एनपीएस अकाउंट को खुलवाना बिल्कुल ना भूलें क्योंकि यह आपको भविष्य में अन्य भी कई प्रकार के फायदे देगा। 
दोस्तों अगर आप आगे भी इसी तरह की जानकारियां पाना चाहते हैं तो हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करना बिल्कुल ना भूलें, साथ ही इस आर्टिकल से संबंधित किसी अन्य जानकारी के लिए आप हमसे नीचे कमेंट बॉक्स में भी पूछ सकते हैं।

GR Newsdesk
GR Newsdesk
Globalreport.in is a dynamic and versatile team of writers, contributing to a common cause. Journalism at its best. We cover a number of topics.
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: