Rekha Birthday: रेखा ने बताया, उनसे प्रेम की बात क्यों नहीं जाहिर करते है अमिताभ
बॉलीवुड ऐक्ट्रेस रेखा का आज बर्थ-डे है। उनके जीवन की बात-चीत की जाए एवं अमिताभ बच्चन की चर्चा न हो, यह असंभव है। रेखा उनके लिए स्वयं के प्रेम का खुलकर इजहार करती आई हैं। यहाँ हम आपको दे रहे है, उनके इसी प्रकार के एक इंटरव्यूह का कुछ अंश
Rekha Birthday: रेखा ने बताया, उनसे प्रेम की बात क्यों छिपाते आए है अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड ऐक्ट्रेस रेखा आज 66 वर्ष की हो गईं मगर उनकी सुंदरता, ग्रेस एवं उनका जादू अभी भी व्यक्तियों के सिर पर चढ़कर बोलता है। उन्होंने सन 1970 में ‘सावन भादों’ मूवी से हिन्दी फिल्मी दुनिया में डेब्यू किया था। इसके पश्चात ‘नमक हराम’, ‘सिलसिला’, ‘नागिन’, ‘जानी दुश्मन’, ‘इजाजत’, ‘खून भरी मांग’, ‘उमराव जान’ एवं ‘जुबैदा’ जैसी कई अच्छा फिल्में दीं। रेखा की जोड़ी, अमिताभ बच्चन के साथ सबसे अधिक हिट रही। उनकी पर्दे के पीछे की नजदीकियां भी बहुत सुर्खियों में रही एवं आज तक लोग-बाग इसमें बहुत रुचि लेते हैं।
अमिताभ बच्चन के सामने भूल जाती थीं डायलॉग्सआपको शायद नहीं पहले नहीं पता होगा कि रेखा शूटिंग के समय अमिताभ को सामने देखकर डायलॉग्स ही भूल जाती थी। जी हां उन्होंने अपने एक इंटरव्यूह के वक्त बताया था कि अमिताभ सामने टिके रहना सरल नहीं। अमिताभ की प्रशंसा करते हुए उन्होंने यह भी बताया था कि फर्स्ट मूवी करते समय उनको देखकर वह स्वयं के डायलॉग्स भूल गयी थीं।
जया बच्चन ने कराई थी Rekha अमिताभ बच्चन से मीटिंग
रिपोर्ट्स के अनुसार, जया एवं रेखा एक ही इमारत में रहती थीं। दोनों के मध्य बहुत अच्छी दोस्ती थी। रेखा जया को ‘दीदी भाई’ कहती थीं। जया उस दौरान अमिताभ बच्चन के साथ डेट कर रही थीं। उन्होंने बिग बी को रेखा से मिलवाया था।
जब चारों ओर थी अमिताभ-rekha के रिश्तों की चर्चा
एक टाइम था जब अमिताभ बच्चन और रेखा के प्रेम के चर्चे बहुत अधिक चर्चा में थे। जया बच्चन इसे लेकर बहुत परेशान थीं। विवाहित अमिताभ के लिए रेखा जहां हमेशा अपने प्रेम का इजहार करती रही हैं, वहीं बिग बी अर्थात अमिताभ सदैव इस मैटर में खामोश रहे। रिपोर्ट्स के अनुसार, जया बच्चन भी इन न्यूज को बहुत अच्छे से हैंडल करती आई है।
ऋषि कपूर की मैरिज में सिंदूर लगाकर गई थीं रेखा
ऋषि कपूर और नीतू सिंह की मैरिज में जया और अमिताभ साथ में पहुँचे। रेखा इस मैरिज में थोड़ी देर से पहुंचीं। उन्होंने ड्रेस के तौर पर खूबसूरत साड़ी कैरी की हुई थी एवं माथे पर एक बड़ी बिंदी लगा रखी थी। मगर एक चीज़ जिसने सभी लोगों का ध्यान आकर्षित किया वो था रेखा की माँग में सिंदूर। उनके सिंदूर को देखकर सभी के मन में बहुत सारे प्रश्न आ गए थे। वहीं दूसरी ओर कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, जया बच्चन यह देखकर बहुत देर अपने आप को संभालती रहीं एवं अंतत: रो पड़ीं।
रेखा ने सिंदूर लगाने के पीछे बताई यह वजह
रेखा की माँग में सिंदूर देखकर जब लोगों ने रेखा से इस पर प्रश्न किया था तो उन्होंने बोला था कि वे शूटिंग करके आ रही हैं, जिस कारण से सिंदूर लगा रह गया है। रेखा आज भी सिर में सिंदूर लगाती हैं एवं बताती हैं कि उनकी सिटी में सिंदूर लगाना एक फैशन है।
आवश्यक नहीं संसार के सामने करें दिखावा
सन 1984 में भी फिल्मफेयर अवार्डस में दिए इंटरव्यूह में रेखा अपने और अमिताभ के रिलेशन पर खुलकर बोली थीं। हालाँकि अमिताभ बच्चन रेखा से कोई भी रिलेशन होने से हमेशा मना करते आए है जबकि रेखा सदैव खुलकर इजहार करती रही है। इस पर रेखा ने बोला था, उन्हें ऐसा करना भी क्यों नहीं चाहिए? उन्होंने स्वयं की इमेज, अपनी फैमिली एवं स्वयं के बच्चों को प्रोटेक्ट करने के लिए ये सब किया। मुझे लगता है कि जया बला की खूबसूरत है। मुझे यह भी परवाह नहीं कि लोग-बाग क्या सोचते हैं। वैसे भी लोगों को उनके लिए मेरे प्रेम और मेरे लिए उनके प्रेम का पता भी क्यों होना चाहिए? मैं उनको प्रेम करती हूं एवं वह मुझको बस मेरे लिए यह ही काफ़ी है।
पत्नी को दर्द नहीं दे सकते अमिताभ
अभिनेत्री रेखा ने यह भी बोला था कि यदि उन्होंने प्राइवेट में इस प्रकार का रिऐक्शन दिया होता तो मुझे अवश्य ही निराशा होती। मगर क्या उन्होंने ऐसा किया? तो क्या असर पड़ता है, अमिताभ ने पब्लिक में क्या बोला। मिस्टर अमिताभ प्राचीन विचारों के हैं। वह किसी व्यक्ति को ठेस नहीं पहुंचाते। तो बीवी को क्यों पहुँचाएँगे?
दोस्तों रेखा और अमिताभ के रिलेशन कि इस कहानी को पढ़कर आपको बहुत आनंद आया होगा, परंतु दोस्तों रेखा और अमिताभ बच्चन के रिलेशन के बारे में आप लोग क्या सोचते हैं हमें नीचे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताए, साथ ही इस तरह की चटपटी मज़ेदार ख़बरों को रोज़ पढ़ने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फ़ॉलो करना बिल्कुल न भूलें।
![]() | ReplyForward |