उत्तर प्रदेश UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने गाजियाबाद समेत एनसीआर के लोगों को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया। इस प्लांट का शुभारंभ खुद सीएम योगी ने ऑनलाइन तरीके से किया है।
योगी आदित्यनाथ जी का ड्रीम प्रोजेक्ट 2 साल बाद पूरा होगा। गाजियाबाद के थाना भोजपुर क्षेत्र में उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है जहां से प्रतिदिन 200 टन गैस का उत्पादन किया जाएगा। कोरोना काल में मरीजों में ऑक्सीजन की कमी देखी जाती है और ऐसे में प्लांट उनके लिए एक संजीवनी से कम नहीं है। जिसके कारण डेढ़ साल के भीतर ही इस प्रोजेक्ट को बनाकर तैयार किया गया। यहां से हर रोज गैस का उत्पादन करके अस्पतालों तक पहुंचाया जाएगा। आपको बता दें कि यह प्लांट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का यह एक ड्रीम प्रोजेक्ट था। जो आज 2 साल बाद 300 करोड़ की लागत से पूरा हुआ है।
अजय शंकर पांडे ने क्या कहा
अजय शंकर पांडे जो की गाजियाबाद जिला के अधिकारी हैं। उन्होंने बताया कि भोजपुर इलाके में एक ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया गया है जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है और इसका शिलान्यास साल 2018 में जुलाई के महीने में ही PM नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया गया था। वर्तमान कोविड-19 के संक्रमण को फैलने के बाद यह देखा गया है कि इस कोरोना काल के दौर में ही तो ऑक्सीजन की सबसे ज्यादा जरूरत है। इस जरुरत को ध्यान में रखते हुए योगी आदित्यनाथ जी ने यह आदेश दिया था, कि इस प्रोजेक्ट को कम से कम समय अर्थात तय किए हुए समय से पूर्व ही पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस प्लांट के होने से दिल्ली एनसीआर के लोगों को बहुत फायदा होगा। आईनॉक्स एयर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के उद्घाटन के बाद से ही गैस उत्पादन का काम शुरू हो जाएगा। इसकी उत्पादन क्षमता की बात करें तो प्रतिदिन 200 टन गैस का उत्पादन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस इकाई में करीब 150 व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा। यह इकाई उत्तर प्रदेश के 27 व केंद्र के अधीन 10 बड़े अस्पतालों को ऑक्सीजन की आपूर्ति करेगी। वहीं लैस इकाई अत्याधुनिक तकनीक से चार अलग-अलग Mode पर संचालित की जा सकती है।
ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन पर योगी आदित्यनाथ बोले
ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन पर योगी आदित्यनाथ बोले कि आप जैसे निवेशको की संतुष्टि ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है। उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में आज से तीन, साढ़े तीन साल पहले के निवेश की स्थिति कुछ बहुत अच्छी तो नहीं थी लेकिन पिछले 3 सालों में उत्तर प्रदेश के टीमो ने, मंत्रिमंडल सहयोगियों, प्रशासनिक अधिकारियों, फील्ड में तैनात हमारे अधिकारियों ने बेहतरीन प्रयास किया है। इसके कारण उत्तर प्रदेश में निवेश की संभावनाएं बड़ी और निवेश के इन संभावनाओं को आगे बढ़ाते हुए हम लोग देखते हैं कि उत्तर प्रदेश में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में हम साल 2016 में 16वे स्थान पर थे। लेकिन साल 2019 में आते-आते करीब 3 साल में हम दूसरे स्थान पर लेकर आ गए। उन्होंने कहा कि केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने व बचाने हेतु निरंतर प्रयास करती रही और उन प्रयासों का ही परिणाम है कि कोरोना का दर निरंतर कम होता गया। आज हम यह कह सकते हैं कि राज्य में कोविड-19 से संक्रमित 2.2 % व 2.3% के आसपास है।
निवेशको की संतुष्टि हमारे लिए सबसे बड़ी पूंजी होती है
ये सब उत्तर प्रदेश में निवेश के उन बेहतर सुविधाओं को आगे बढ़ाने के कारण संभव हुआ है यह किए गए प्रयासों का प्रतिफल है। यह निवेश उत्तर प्रदेश के विकास के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के युवाओं के रोजगार के लिए भी एक अच्छा माध्यम है। इसके साथ-साथ उत्तर प्रदेश के एक अच्छी छवि को देश और दुनिया के सामने बेहतर तरीके से प्रस्तुत करने का भी माध्यम है। हमारा यह सपना रहा है कि हर एक निवेशक उत्तर प्रदेश में आकर संतुष्ट हो और उनकी संतुष्टि हमारे लिए सबसे बड़ी पूंजी होती है।
आदरणीय मोदी जी के मार्गदर्शन से बेहतर परिणाम देने में सफल हुए इस दिशा में जो प्रयास किए गए हैं उसके लिए मुझे बहुत प्रसन्नता है। आईनॉक्स ग्रुप ने उत्तर प्रदेश के मध्यांचल क्षेत्र में एक नए प्लांट लगाने की अपनी इच्छा व्यक्त की है। मैं चाहूंगा कि उत्तर प्रदेश की सरकार इसमें अपनी पूर्ण सहायता करे क्योंकि कोविड-19 ने हमें एक नई चेतावनी दी है। इसीलिए आने वाले समय के लिए यह बहुत आवश्यक है। उत्तर प्रदेश राज्य में अगर हमारे पास वही पहले जैसे विचार धारा व कार्य नीति होती तो क्या स्थिति होती तो पता नही इस करोना काल के संकट के दौरान कितने ज्यादा मृत्यु होते। लेकिन अगर आज हम इस सब में बेहतर परिणाम देने में सफल हुए हैं तो वह हमारे आदरणीय मोदी जी के मार्गदर्शन में जो कार्य हुए हैं उसके चलते सम्भव हुआ। इनदिनों नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में जो कार्य हुए हैं वह आज सबके सामने हैं। मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि इस प्लांट के कार्यक्रम की आधारशिला आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के द्वारा रखा गया था। और इसका उद्घाटन करने का सौभाग्य मुझे और मेरे पूरे टीम को प्राप्त हुआ है।
जानिये नरेंद्र मोदी के 20 साल के सफर के बारे मे
प्लांट का शुभारंभ करना मेरा सौभाग्य है
मुख्यमंत्री योगी ने राजधानी में अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस प्लांट का उद्घाटन करते हुए कहा है कि इस कोरोना काल में अब उत्तर भारत के राज्यों को ऑक्सीजन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। कोविड-19 में भी मरीजों के मेडिकल ऑक्सीजन की कमी दूर होगी। अस्पतालों में सरकार ऑक्सीजन के लिए 72 घंटे का बैकअप व्यवस्था करने में जुटी है और ऐसे में ऑक्सीजन प्लांट के आने से सरकार के प्रयासों को पूरा करने में मदद मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2018 के जुलाई महीने में इसकी आधारशिला रखी थी और अब उसका शुभारंभ करने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुवा है। यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस प्लांट को अपर गंगा नहर से पानी की आपूर्ति करवाई जाएगी। यह भी कहा कि हाई फ्लो नेशल केनूला की स्थापना होने से कोविड अस्पतालों में भी ऑक्सीजन की मांग बढ़ गई है।