Wednesday, November 29, 2023
Homeहिन्दीजानकारीक्या आपका बच्चा भी हद से ज्यादा कार्टून देखता है: जानिए अपने...

क्या आपका बच्चा भी हद से ज्यादा कार्टून देखता है: जानिए अपने बच्चे के इस आदत को कैसे कंट्रोल में कर सकते हैं। Some Unique Methods.

हम कहते हैं, दुनिया डिजिटल होती जा रही है। आज कल हर काम स्क्रीन के सामने ही होता है और एक तरह से देखा जाए तो यह बात सौ फीसदी सही भी है। 21वी सदी में तो ऑफलाइन Activities  ने जैसे अलविदा कह दिया है। कोई भी ऑफलाइन एक्टिविटीज में रुचि नहीं रखता। यहां तक तो ठीक है लेकिन अब तो बच्चे भी ऑफलाइन गतिविधियों में Interest नहीं लेते। आजकल बच्चे वीडियो गेम खेलने में और टीवी देखने में जितना रुचि रखते हैं उतना खेलकूद में नहीं रखते। आजकल छोटे-छोटे बच्चे, आप मान कर चलिये जो बच्चे एक साल पार कर चुके हैं उनको भी अगर आप टीवी में कार्टून लगाकर टीवी के सामने बैठा देंगे तो वह बिल्कुल हिलेंगे-डुलेंगे नहीं। 

कार्टून में बच्चों का रुचि इतना ज्यादा बढ़ता जा रहा है कि इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने आज का यह आर्टिकल तैयार किया है।। बस थोड़ी देर के लिए कार्टून देख कर पेरेंट्स को परेशान नहीं करते, वहां तक तो ठीक है। लेकिन चिंता तब बढ़ जाती है जब कार्टून देखते देखते वह इस चीज के प्रति बहुत ज्यादा भावुक हो जाते हैं और हर समय यही चाहते हैं कि उनके सामने टीवी में कार्टून चलता रहे। खासतौर पर तीन-चार साल के बच्चे कार्टून देखने में ज्यादा इंटरेस्ट लेते हैं और फिर पढ़ाई और खेलकूद पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते। आज हम आपके साथ ऐसे कुछ टिप्स शेयर करेंगे जिनको अपनाकर आप लोग अपने बच्चों के कार्टून देखने की लत को कंट्रोल कर सकते हो। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कार्टून देखने की आदत को कंट्रोल करने के लिए हम लोगों को ऐसे कौन कौन से काम में  बच्चों को व्यस्त रखना चाहिए। 

Educational video दिखाएं

अगर आपका बच्चा हर समय टीवी देखना चाह रहा है तो आपको उसे उसी के हिसाब से कंट्रोल करना होगा। आप अपने बच्चे को लैपटॉप में कोई एजुकेशनल वीडियो लगाकर लैपटॉप सामने बैठा दें। बच्चों के लिए बहुत सारे एजुकेशन वीडियोस आए दिन आते रहते हैं जो बच्चों को खेल-खेल में ही बहुत कुछ सिखा देते हैं। आप लोग अपने बच्चे को एडुकेशनल वीडियोस दिखाएं। यकीन मानिए, आपका बच्चा एंटरटेन भी होगा और खेल-खेल में बहुत कुछ सीख जाएगा।
घर में ही प्लेग्राउंड बनाएं 

अगर आपका बच्चा दिन भर टीवी देखता है तो उसका ध्यान टीवी से हटाने के लिए आप लोगो को उसे समय देना होगा। आप लोग समय समय पर खेल कूद का आयोजन करें। उसके साथ खेलने इसके लिए कहीं बाहर जाने की भी जरूरत नहीं है। घर में ही अगर कोई बड़ा सा कमरा या आंगन है तो वहां पर नए पुराने गेम्स खेले। अगर आपका बच्चा नहीं भी खेल रहा तो आप बड़े लोग मिलकर गेम को खेलें। बच्चा देखते-देखते खुद ही आप लोगों को ज्वाइन कर लेगा और धीरे-धीरे उसका ध्यान टीवी से हटने लगेगा। एक बार कार्टून से आपके बच्चे का जुड़ाव कम हो जाए फिर वह दिनभर टीवी देखने की जिद नहीं करेग

क्या आपका बच्चा भी हद से ज्यादा कार्टून देखता है: जानिए अपने बच्चे के इस आदत को कैसे कंट्रोल में कर सकते हैं। Some Unique Methods.

Dance या drawing class में डाल दे 

अगर आपका बच्चा 5-6 साल से ऊपर का है और दिन भर टीवी में कार्टून देखने की जिद करता है तो आपके लिए एक बेहतर विकल्प यह है कि आप अपने बच्चे को किसी अच्छे डांस क्लास, सिंगिंग क्लास या ड्राइंग क्लास में डाल दे। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने बच्चे की रूचि पहचाननी होगी। आप देखे कि आपका बच्चा किस चीज में ज्यादा रुचि ले रहा है। कुछ बच्चों को ड्राइंग का बहुत शौक होता है तो आपको उसके हुनर को बढ़ावा देते हुए उसे किसी अच्छे ड्राइंग क्लास में डाल देना चाहिए। ठीक उसी तरह अगर आपका बच्चा हर समय हाथ पैर हिलाते रहता है तो उसे किसी डांस क्लास में डालना सही फैसला साबित होगा। 

बीच-बीच में कहीं घुमाने ले जाए 

जिंदगी में जब बोरियत आ जाती है, तब हम टीवी और बाकी चीज़ों में खुशियां ढूंढने लगते हैं। अगर आपके बच्चे के साथ भी यही हुआ है तो जरूरी है की बीच-बीच में उसे कहीं घुमाने ले जाए। हफ्ते में एक या दो बार आप अपने बच्चे को घुमाने ले जा सकते है। अगर आपके घर के आस-पास के बच्चों का  कोई अच्छा पार्क हैंं तो अब से हफ्ते में 2 से 3 बार उसे वहां जरूर ले जाएं। और सदा बोर नहीं होगा।  

अपने बच्चे के साथ टाइम स्पेंड करें 

अक्सर ऐसा होता है कि हम अपने बच्चों को टाइम नहीं दे पाते जिस वजह से वे, टीवी और वीडियो गेम में अपनी खुशी ढूंढने लगते हैं। अगर आपका बच्चा भी ऐसी ही परिस्थिति का शिकार है तो आपको अपनी बिजी स्केड्यूल में से थोड़ा सा टाइम अपने बच्चे के लिए भी निकालना होगा। आप अपने बच्चे के साथ बात करें, उसके मन की बात जानने की कोशिश करे, उसे स्टोरी सुनाएं, उसके साथ गाना गाये, डांस करें और सब कुछ करें। आप वह सब कुछ करें जिससे आपको बच्चा खुश हो और कार्टून देखना कम कर दे। एक बार आप उसके साथ टाइम स्पेंड करने लगेंगे फिर वह अपने आप ही कार्टून देखना कम कर देगा। अगर आप लोग कहीं जॉब करते हैं और अपने बच्चे को समय नहीं दे पाते तो आप अपने बच्चे को उसकी दादी नानी या फिर ऐसे ही किसी बड़े अनुभवी के पास छोड़ सकते हैं। दादी और नानी के साथ अक्सर बच्चों का मन लगता है और उनकी कहानियां और खट्टी मीठी बातें सुनकर बच्चे टीवी देखना भूल जाते हैं। अगर ऐसा भी संभव नहीं है तो आप लोग किसी आया को भी रख सकते हैं।

वैसे तो कार्टून देखना कोई बुरी बात नहीं है और उस में कुछ ऐसा गलत दिखाया भी नहीं जाता। कार्टून खासकरके बच्चों के लिए ही बना है। लेकिन फिर भी हद से ज्यादा कार्टून देखना नुकसानदायक होता है। इसीलिए समय रहते उचित सावधानी बरतनी बहुत जरूरी है और अपने बच्चे को उचित शिक्षा और मार्ग दिखाना बहुत जरूरी है। आपको यह आर्टिकल कैसा लगा जरूर मुझे कमेंट करके बताएं। जाते-जाते आर्टिकल को एक लाइक करें और ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।

Jhuma Ray
Jhuma Ray
नमस्कार! मेरा नाम Jhuma Ray है। Writting मेरी Hobby या शौक नही, बल्कि मेरा जुनून है । नए नए विषयों पर Research करना और बेहतर से बेहतर जानकारियां निकालकर, उन्हों शब्दों से सजाना मुझे पसंद है। कृपया, आप लोग मेरे Articles को पढ़े और कोई भी सवाल या सुझाव हो तो निसंकोच मुझसे संपर्क करें। मैं अपने Readers के साथ एक खास रिश्ता बनाना चाहती हूँ। आशा है, आप लोग इसमें मेरा पूरा साथ देंगे।
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: