Unlock 5.0 : फिर से खुलेंगे सिनेमाघर, परंतु दर्शकों को मानना होंगी ये गाइडलाइंस।
कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से बंद सिनेमा हॉल एक बार फिर से ओपन होने जा रहे हैं। जी हां, इस सम्बन्ध में इन्फ़ॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्टर प्रकाश जावड़ेकर ने बोला कि सिनेमा हॉल 50 परसेंट क्षमता के साथ 15 अक्टूबर से फिर खुलेंगें। दर्शकों के मध्य एक सीट की डिस्टेंस रखनी होगी।
अपने निवास पर संवाददाताओं का संबोधन करते हुए उन्होंने बोला कि 50 परसेंट बैठने की सामर्थ्य के साथ 15 अक्टूबर से सिनेमा हॉल खोलने की इजाजत होगी। इसके साथ ही मास्क पहनना एवं दर्शकों के मध्य एक सीट की डिस्टेंस रखना जरूरी होगी। उन्होंने बोला कि सिनेमा घर पूर्व सात महीनों से बन्द हैं। इसलिए वे अब Unlock 5.0 के अंतर्गत 15 अक्टूबर से खोले जाएंगे। व्यक्तियों की सिक्योरिटी के लिए हमने SOP रेडी की है।
आगे मंत्री जी ने बोला कि सिनेमा घरों में अभी केवल 50 फीसदी व्यक्तियों को ही बैठने की इजाजत होगी। दर्शकों की एक कुर्सी छोड़कर बैठने की व्यवस्था की जाएगी। मास्क लगाना जरूरी होगा। इसके साथ ही सैनिटाइजेशन करना भी आवश्यक है। आगे प्रकाश जावड़ेकर ने बोला कि कोरोना वायरस से बचाव के सन्दर्भ में जागृत करने वाली कोई वन मिनट की शॉर्ट मूवी या इससे सम्बंधित कोई अनाउंसमेंट शो के शुरू में और इंटरवल के शुरू में और बाद में दिखाना अथवा इसके संदर्भ में घोषणा करना जरूरी होगा। सिंगल विंडो में टिकट बुक करने के लिए अधिक खिड़कियां खोलनी होंगी। हर जगह ऑन-लाइन टिकट बुकिंग को प्रोत्साहन दिया जाएगा।
उन्होंने यह भी बोला कि एक शो समाप्त होने के उपरांत पूरा सिनेमा हॉल सैनिटाइज होगा तभी दूसरा शो प्रारंभ कर सकते है। सिनेमा हॉल में ही पैक्ड खाना मिलेगा। उन्होंने उम्मीद जाहिर की, कि SOP का सही से निर्वहन होगा एवं व्यक्ति 15 अक्टूबर से थिएटर्स में जाकर मूवीज़ देख सकेंगे। इसके लिए उन्होंने हर किसी को शुभकामनाएं दी।
सेंट्रल गवर्नमेंट की गाइडलाइंस : अभी हाल ही में सेंट्रल होम मिनिस्ट्री ने हॉटस्पॉट क्षेत्र के बाहर के एरिया में अन्य एक्टिविटीज़ की इजाजत देने के वास्ते बीते बुधवार को न्यू गाइडलाइंस जारी की। इनमें अक्टूबर माह की 15 तारीख से मल्टीप्लेक्सों और सिनेमाघरों को उनकी बैठने की सामर्थ्य के 50 परसेंट के साथ खोला जाना सम्मिलित है। सभी प्रदेशों और केन्द्र शासित राज्यों की सरकारों को चरणबद्ध तरह से 15 अक्टूबर के उपरांत कोचिंग संस्थानों और स्कूलों को पुन: खोले जाने के संबंध में डिसीजन लेने की छूट दी गई है।
25 मार्च से सभी सिनेमा हॉल थे बन्द : आप लोगों को बता दें कि Corona Virus महामारी से लड़ने के लिए 25 मार्च से लगाये गये Lockdown के उपरांत से यह सब गतिविधियां बन्द थी। Corona Virus से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मार्च से राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लगाने की घोषणा की थी तथा इसे चरणबद्ध तरह से 31 मई तक बढ़ाया गया। फिर भारत में अनलॉक की शुरूआत एक जून को प्रारम्भ हुई जिसके अंतर्गत चरणबद्ध तरह से व्यापारिक, धार्मिक, सामाजिक व अन्य एक्टिविटीज को पुन: खोला गया। वर्तमान समय में ‘अनलॉक 5.0′ जारी है। बता दें कि कोविड-19 महामारी के चलते ये करीब 7 महीनों से बन्द थे।इसलिए जान लें, अब 15 अक्टूबर से इनके खुलने के दौरान क्या रहेंगी SOPs:
– हॉल में 50 प्रतिशत लोग रहेंगे। लोगों की संख्या इससे ज्यादा नहीं होनी चाहिए। – सीटिंग के समय फिजिकल/सोशल डिस्टेंसिंग का निर्वहन करना होगा। – सीटों पर लिखित रहेगा कि किस सीट पर नहीं बैठना है। – हाथ धुलने और हैंड सैनिटाइजर्स का भी प्रबंध होना आवश्यक है। – आरोग्य सेतु ऐप्लिकेशन डाउनलोड कराने के साथ उसके उपयोग की सलाह भी हर किसी को दी जाएगी। – थियेटर/हॉल/मल्टीप्लेक्स के बाहर ही लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करानी होगी। सिर्फ बगैर लक्षण (कोरोना) वाले व्यक्तियों को ही Entry मिलेगी। – अपने स्वास्थ्य की आपको ख़ुद मॉनिटरिंग करनी होगी। यदि किसी प्रकार की कठिनाई आती है, तो उस बारे में वहां के ऑफिसर्स को सूचना देनी होगी। – डिजिटल पेमेंट्स की सुविधा को प्रोत्साहन दिया जाएगा।– बॉक्स ऑफ़िस और सिनेमा परिसर में अन्य स्थानों की डेली साफ-सफाई होगी। उस इलाके को सही से सैनिटाइज भी करना पड़ेगा। – बॉक्स ऑफ़िस पर पर्याप्त संख्या में काउंटर खुलेंगे। – दर्शक लोगों को राय दी जाती है कि वो इंटरवल/इंटरमिशन के समय अथवा मूवी के बीच में और कहीं न जाएं। सीट पर ही रहें। – बॉक्स ऑफ़िस के आस-पास और कतार में सोशल डिस्टेंसिंग का सही तरह से निर्वहन कराने के लिए जमीन पर निशानों (फ्लोर मार्किंग) का प्रयोग किया जाएगा। – बॉक्स ऑफ़िस पर पूरा दिन टिकट बिकेंगी। भीड़ न हो, इसके लिए प्री बुकिंग की सुविधा मिलेगी। – थूंकने पर कड़ा प्रतिबंध रहेगा। – सांस (श्वास) सम्बंधी शिष्टाचारों का भी कड़ाई से निर्वहन कराया जाएगा। – अन्दर केवल पैक किया हुआ खाने-पीने का सामान ही प्राप्त होगा। हॉल के भीतर डिलीवरी की कोई फैसिलिटी नहीं मिलेगी। – खाने-पीने के सामान से सम्बंधित काफी काउंटर होंगे।
तो दोस्तों कैसी लगी आपको हमारी यह खबर क्या आप भी बहुत समय से उत्सुक हैं सिनेमा घर जाने के लिए, अगर हां तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं कि आप सबसे पहले कौन सी मूवी देखना चाहेंगे, इसके साथ ही हमें यह भी बताना ना भूलें कि कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार का यह कदम सही है या गलत, लोगों पर इसका क्या असर होगा, क्या एक बार फिर से सिनेमाघरों में रौनक आ पाएगी, हमें कमेंट बॉक्स में अपना नजरिया जरूर बताएं और इसी तरह की अच्छी न्यूज़ की सटीक जानकारी के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करना ना भूलें।