Tuesday, September 26, 2023
Homeहिन्दीजानकारीGoogle Pay का इस्तेमाल करके लाखों कमा रहे हैं Users: आप भी...

Google Pay का इस्तेमाल करके लाखों कमा रहे हैं Users: आप भी Google Pay से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानिए और घर बैठे आज ही Increase your Earning ।

आजकल ज्यादा मेहनत कोई नहीं करना चाहता। सब चाहते हैं कि उसके सारे काम बहुत आसानी से हो जाए। लोगो के इसी कम लागत में अधिक मुनाफा वाले लालसा ने दुनिया में बहुत सारे नए नए अविष्कार किये। अब तो जमाना आ गया है कि हम घर बैठे ही अपनी जरूरत का हर सामान अपने सामने पा सकते हैं। यहां तक कि हमें अगर किसी को पैसा भी भेजना हो, तब भी हमें बैंक तक जाने की जरूरत नहीं पड़ती।

एक जमाना था दोस्तों, जब हमें अगर अपने किसी रिश्तेदार या दोस्त को पैसे भेजने होते थे तो हम पोस्ट ऑफिस से मनीऑर्डर करने जाते थे और पैसे पहुचनें में कम से कम 1 से 2 हफ्ते का समय लग जाता था। लेकिन उसके बाद लोगों ने बैंकों से पैसे ट्रांसफर करना शुरू किया और अब समय के साथ हम ऐसे मुकाम पर आ गए कि बस एक क्लिक से हम चाहे कितने भी पैसे हो, कितना भी दूर भेज सकते हैं। ऐसा ही है एक आविष्कार है “google pay application”. आजकल तो बच्चे बच्चे को भी इस एप्लीकेशन के बारे में पता है। यह एक बहुत ही फेमस और पॉपुलर app है। यह पॉपुलर इसलिए है क्योंकि यह काफी safe और secure app है  बाकी Transaction apps के मुकाबले। 
 सिर्फ इतना ही नहीं, अब तो इस app में ऐसे काफी फीचर्स आ गए हैं जिनकी वजह से हम ना सिर्फ इस app से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, उसके अलावा मोबाइल रिचार्ज से लेकर और भी बहुत सारे काम कर हम आसानी सकते हैं। और सिर्फ इतना ही नहीं इनके साथ बैठे बैठे अच्छी खासी earning भी हम कर सकते हैं। आज का हमारा लेख भी इसी विषय पर है। आज के इस लेख में आप लोगों को पता चलेगा कि हम google pay app द्वारा किस तरह से पैसे कमा सकते हैं। लेकिन उससे पहले हम यह जानेंगे कि google pay पर अकाउंट कैसे बनाया जाता है और google pay से पैसे कमाने के लिए हमारे पास क्या-क्या चीजें होनी चाहिए। 

Google pay क्या है

Google pay गूगल कंपनी द्वारा बनाया गया एक पेमेंट ऐप है। आपको बता दें कि पहले इसका नाम Google Tez app था। बाद में उसी app को थोड़ा बहुत modify करके Google pay app को बनाया गया जिसको आप लोग  डिजिटल पेमेंट ऐप भी कह सकते हैं। इस app की मदद से आप लोग न सिर्फ किसी को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं अपितु पैसे प्राप्त कर सकते हैं, मोबाइल, DTH etc. रिचार्ज कर सकते हैं, bill payment कर सकते हैं और तो और आप लोग इसमें दिए गए ऑफरस का लाभ उठाकर कुछ खरीददारी भी सकते हैं और अच्छा खासा कैशबैक कमा सकते हैं।
 इस ऐप का इस्तेमाल करते हुए आपको बिल्कुल डरने की जरूरत नहीं कि क्योंकि इसमें मल्टीपल लेयर सिक्योरिटी सिस्टम(Multiple layers security system) है जो आपके अकाउंट को safe रखता है। वैसे तो बहुत सारे पेमेंट एप उपलब्ध है पर इसके यूनिक फीचर्स का ही कमाल है कि यह आज तक का सबसे पॉपुलर ऐप है और ज्यादातर भारतीयों ने अपने paymemt के लिए इसी app को पसंद किया है।

Google pay से किसी Bank Account में पैसे ट्रांसफर कैसे करें —

Step1. Google pay से किसीके Bank account में पैसे  भेजने के लिए सबसे पहले आप Home page को open कर लें। उसके बाद आप New payment पर click कर दे।
Step2. अब आपको Bank Transfer पर क्लिक कर देना है।
Step3. अब आपसे Bank details मांगा जाएगा। आप उस Bank account के details enter कर दे जिस account में आप पैसे भेजना चाहते हैं। उसके बाद Next पर क्लिक करें।
Step4. अब आप जितना पैसा भेजना चाहते हैं वह Amount enter कर दें और नीचे कोई एक reason आपको लिखना होगा। आप reason में gift, pay, help कुछ भी लिख सकते हैं। उसके बाद proceed to pay पर क्लिक करें।
Step5. क्लिक करते ही आपसे यूपीआई पिन(UPI Pin) मांगा जाएगा। आप अपने 6 अंको वाला पिन enter कर दें।
Step6. अब आप tick (√)पर क्लिक कर दें। 
अब आपका payment complete हो चुका है। जैसे ही सामनेवाले को पैसा मिल जाएगा आपको confirmation SMS आ जाएगा।

Google Pay से पैसे कमाने के लिए आपके पास क्या क्या होना चाहिए 

Google pay से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले तो आपको इस पर अकाउंट बनाना होगा। अकाउंट बनाने के लिए आपके पास नीचे दिए गए चीजें जरूर होने चाहिए।
 1. आपके पास एक मोबाइल एंड्राइड मोबाइल फोन होना चाहिए और उसमें इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
2. आपके पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए, जिसपे लेनदेन चालू हो।
3. एक मोबाइल नंबर होना चाहिए जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो।
4. उस बैंक का एक क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड (Credit card or Debit card) होना चाहिए.।
5.  आपके पास अपना जीमेल अकाउंट( Email Id) होना चाहिए।

Google pay पर अकाउंट कैसे बनाएं

Step1. Google pay पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने प्ले स्टोर को ओपन कर लेना है उसके बाद वहां से Google pay app को  Download करके Install कर लेना है।
Step2.  App को install करने के बाद आपको अपने पसंद का एक भाषा सिलेक्ट करना है, जिस भाषा में आप google pay अकाउंट चलाना चाहते हैं। 
Step3. भाषा चुनने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर को दर्ज करना है और ऊपर दिए गए बटन पर क्लिक कर देना है। मोबाइल नंबर दर्ज करते ही आपका मोबाइल नंबर google pay वालो द्वारा verify किया जाएगा।
Step4.  नंबर का verification complete होते ही आपसे आपका अकाउंट सुरक्षित रखने के लिए lock type पूछा जायेगा। आपको उसमें दो ऑप्शन मिलेंगे या तो आपको google pay pin चूस करना होगा या आपके phone में जो  lock है उसको चुनना होगा।
Step5. अब आपका आधा काम कंप्लीट हो चुका है। अब आप google pay के home page पर होंगे और अब आपको अपने अकाउंट को google pay से जोड़ने का process शुरू करना होगा उसके लिए पहले आपको एड बैंक अकाउंट (add bank account) ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step6. क्लिक करते ही आपके पास बहुत सारे बैंक के ऑप्शनस दिखाई देंगे। उनमें से आपका अकाउंट जिस भी बैंक में है उस को सिलेक्ट कर लीजिए।
Step7. उसके बाद आपके बैंक अकाउंट को verify करने के लिए google pay एक SMS send करेगा। उसके कुछ देर बाद ही आपका बैंक खाता आपके google pay अकाउंट से जुड़ जाएगा।
Step8.  अपने बैंक अकाउंट को google pay से जोड़ने के बाद आपको अपना यूपीआई पिन (UPI Pin) सेट करना होगा।उसके लिए आपको सेट यूपीआई पिन (Set UPI Pin) ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। 
Step9. क्लिक करने के बाद आपको अपने एटीएम कार्ड (ATM) के लास्ट 6 अंक और उसका एक्सपायरी डेट (expiry date) डाल देना है। 
Step10. अब आपको क्रिएट यूपीआई पिन में (create UPI Pin) में एक पिन नंबर डालना होगा। आप ऐसा पिन डालिए जिसको आप आसानी से याद रख सके। 
    UPI Pin create होते ही आपका google pay account बनकर तैयार हो जाएगा Money transaction, Bill payment, Mobile/DTH recharge, Shopping etc. के लिए और साथ ही घर बैठे कुछ earning भी करने के लिए। तो चलिए अब  जानते हैं कि Google pay से हम कैसे पैसे कमा सकते हैं।

Google pay से पैसे कमाने के तरीके

Google Pay का इस्तेमाल करके लाखों कमा रहे हैं Users: आप भी Google Pay से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानिए और घर बैठे आज ही Earning शुरू करें।

दोस्तों को share करके

यह सबसे अच्छा और  कारगर तरीका है google pay से कमाई करने का क्योंकि इसमें एक शेयर से ही अच्छी खासी राशि अकाउंट में जमा हो जाती है। इसके लिए आपको होम पेज पर जाना है, उसके बाद नीचे Invite a friend करके एक ऑप्शन होगा, आप उस पर क्लिक कर दीजिए। उसके बाद एक लिंक आएगा जिसे आपको अपने दोस्तों के साथ Whatsapp, facebook etc. के जरिए शेयर करना है। आप उनसे request भी करिए की वो आपके link से google pay अकाउंट बना ले। 
दोस्तों के अलावा आप लोग अपने फैमिली मेंबर, रिश्तेदारों के मोबाइल में भी अपने link से google pay acount बना दे और उनसे first payment करवाकर अपनी निर्धारित राशि earn कर ले। आपको बता दें कि वक्त के साथ यह राशि बदलती रहती है और फिलहाल में अगर आप एक अकाउंट बनवा कर उनसे first payment करवा देंगे तो आपको 81 रुपये मिल जाएंगे।

अपना first payment करके

अकाउंट बनाने  के बाद जब भी आप लोग अपना first payment करेंगे तो बैठे बिठाए 81 रुपये आपके अकाउंट में आ जाएंगे। यह जरूरी नहीं है कि आप कितने रुपए का पेमेंट करते हैं आप अगर 10000 का payment करेंगे टैब भी आपको 81 रुपए ही मिलेंगे और आप एक रुपए का payment करेंगे फिर भी आपको वही राशि मिलेगी।
 अगर आपको अभी कोई Payment नहीं करना चाहते हैं तो आप एक काम और कर सकते हैं। आप अपने किसी दोस्त को कुछ पैसे भेज दीजिए और फिर उसको बोलीए की वो आपको पैसे वापस कर दे। इस तरह से आपको 81 रुपए भी मिल जाएंगे और कोई payment भी नहीं करना पड़ेगा।

Scratch cards पर अपना किस्मत आजमा कर 

Scratch cards से भी आप लोग अच्छी खासी रकम जीत सकते हैं, बशर्ते आप लोगों का किस्मत साथ दे तो। google pay में आपको दो तरह के scratch cards मिलेंगे। एक तो होता है “Lucky scratch card”, जो हर friday के friday ही उपलब्ध होता है।
Lucky Scratch Card — इस Scratch card को जीतने के लिए आपको कम से कम 500 रुपये का पेमेंट करना पड़ेगा। इसमें अगर आपका किस्मत साथ दे देता है तो आप एक ही बार एक लाख तक की रकम जीत सकते हैं। इसकी कोई गारंटी नहीं होती लेकिन अगर luck favour कर जाए तो एक ही बार में आपको लखपति बना सकती है।
Normal Scratch Card —  नॉर्मल Scratch Card पर भी आप लोग अच्छी खासी राशि जीत सकते है। इस वाले Scratch Card के लिए आपको 500 रुपये की पेमेंट करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इस Scratch Card को पाने के लिए आपको सिर्फ 150 रुपये या उससे ज्यादा का पेमेंट करना पड़ेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस Scratch card से भी आप लोग 1000 रुपये तक की earning कर सकते हैं लेकिन हर हफ्ते आप सिर्फ और सिर्फ इस वाले 10 Scratch Cards का ही लाभ उठा सकते हैं।

Online payment का business शुरू करके

बहुत से लोग होते हैं जो पैसे भेजवाने के लिए कंप्यूटर दुकानों पर जाते हैं क्योंकि वह Time Shortage की वजह से बैंक तक नहीं जाना चाहते और दुकान से ही पैसे भेज देते हैं।  इस तरह से कंप्यूटर दुकान वाले अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं। वो लोग rate fix कर देते हैं।  हमारे यहां तो 1000 पर 20 रुपिया चार्ज किया जाता है। तो आप लोग भी अगर चाहे तो यह दुकान घर पर ही खोल सकते हैं। इसके लिए आपको बस अपने अकाउंट में पैसे जमा करके रखना है और लोगो का पैसा ट्रांसफर करके उसकी फीस ले लेनी है।  और बाकी आप जितनी बार पेमेंट करेंगे आपको Cashback, Scratch Card वगैरह तो मिलेगा ही। इस तरह से आपकी डबल कमाई होती रहेगी जिसके लिए आपको कुछ एक्स्ट्रा करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। 

रोजाना के ऑफर्स पर नजर रखें 

आपको जानकर खुशी होगी कि गूगल पर रोजाना नए नए ऑफर्स पब्लिश होते रहते हैं। आप लोगों को बस उन ऑफर्स पर एक नजर रोज डाल लेना है। ऑफर्स को अगर आप लोग continue देखेंगे तो उसमें आप लोगों को बहुत फायदे के सौदे मिलते रहेंगे और आप लोग उसका लाभ उठा सकेंगे। 
जैसे कि मान लीजिए एक ऑफर आया है कि अगर आप 300 का पेमेंट करते हैं उस पर आपको 50 का cachback या एक scratchcard मिलेगा तो क्यों न किया जाए। बाद में पैसा वापस मंगवा लेंगे उसमें क्या है। उसी तरह मानिए एक ऑफर आया कि अगर 50 का recharge या  bill payment करते हैं तो आपको 10 रुपये का clcashbackमिलेगा। इसी तरह से बहुत से ऑफर्स रोजाना चलते रहते हैं google pay पर और आप उन ऑफर्स का लाभ उठाकर ढेरों पैसे कमा सकते हैं।
    उम्मीद है आप सबको google pay account बनाने से लेकर उससे पैसे भेजने के तरीके, साथ ही google pay से पैसे कमाने के तरीके भी अच्छे से समझ में आ गए होंगे।
    तो अगर आपको पोस्ट पसंद आई तो share करें और कोई सुझाव या सवाल हो तो हमें comment करके जरूर पूछें।

Jhuma Ray
Jhuma Ray
नमस्कार! मेरा नाम Jhuma Ray है। Writting मेरी Hobby या शौक नही, बल्कि मेरा जुनून है । नए नए विषयों पर Research करना और बेहतर से बेहतर जानकारियां निकालकर, उन्हों शब्दों से सजाना मुझे पसंद है। कृपया, आप लोग मेरे Articles को पढ़े और कोई भी सवाल या सुझाव हो तो निसंकोच मुझसे संपर्क करें। मैं अपने Readers के साथ एक खास रिश्ता बनाना चाहती हूँ। आशा है, आप लोग इसमें मेरा पूरा साथ देंगे।
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: