Wednesday, June 7, 2023
Homeहिन्दीजानकारीकोरोनाकाल 2020 मे घर बैठे Paytm से कमाई करें : लाखो लोगो...

कोरोनाकाल 2020 मे घर बैठे Paytm से कमाई करें : लाखो लोगो ने इसका फायदा उठाया आप भी उठायें। Uplifting Yourself & making money online

पैसे कमाना कौन नहीं चाहता। working person से लेकर student तक हर कोई यह चाहता है कि उसके पास ज्यादा से ज्यादा पैसे हो ताकि वो अपनी हर एक जरूरत को पूरा कर सके। ऐसे में अगर आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में पता चल जाए जिससे आप अपना टाइम और मेहनत बिना ज्यादा वेस्ट किये और घर बैठे पैसे कमा सके तो कैसा रहेगा।

आजकल इंटरनेट का जमाना है और आज के युग में सब कुछ आसान है यहां तक कि घर बैठे एक क्लिक भर से पैसे कमाना भी। आपको तो पता ही होगा कि Paytm एक App है, जिसका इस्तेमाल खास तौर पे मनी ट्रांसफर, बिल पेमेंट, रिचार्ज इत्यादि के लिए किया जाता है। 

लेकिन वक्त के साथ इसमें कुछ ऐसी फीचर्स भी आ गयी है जिनका इस्तेमाल करके आप Paytm से पैसे भी कमा सकते हैं। तो अगर आप लोग भी Paytm से पैसे कमाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आप ही लोगों के लिए है। आज हम आपको Paytm से पैसे कमाने के 5 तरीकों के बारे में बताएंगे।

यह लेख खास तौर पर उन स्टूडेंट्स के लिए है जो मोबाइल पर घंटो अपना टाइम बर्बाद करते हैं और घर से मिली हुई  pocket money काफी नहीं पड़ती, उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए। ऐसे में मोबाइल पर कुछ और करने से बेटर है कि Paytm किया जाए और बैठे-बैठे कुछ पैसे भी कमा लिये जाए। 

कोरोनाकाल 2020 मे घर बैठे Paytm से कमाई करें : लाखो लोगो ने इसका फायदा उठाया आप भी उठायें। Uplifting Yourself
कोरोनाकाल मे घर बैठे Paytm से कमाई करें: लाखो लोगो ने इसका फायदा उठाया आप भी उठायें।

Paytm क्या है           

Paytm एक पर्स की तरह है जिसमें आप अपने पैसो को सुरक्षित रख सकते हैं और जब चाहे उस में से पैसे निकालकर यूज कर सकते हैं। सरल भाषा में हम इसको डिजिटल पर्स कह सकते हैं।  Paytm का पूरा नाम “Pay Through Mobile” है। 2010 में इसको विजय शेखर शर्मा द्वारा शुरू किया गया था लेकिन तब सिर्फ मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज के लिए ही Paytm का यूज किया जाता था।

2013 में ऑनलाइन ट्रांसेक्शन फीचर्स भी इसमें ऐड किये गये। वक्त के साथ-साथ इसमें काफी सारे डेवलॉपमेन्ट हुए जिसका परिणाम है कि आज Paytm के द्वारा हम घर बैठे पैसे तक कमा सकते हैं। वर्तमान में One97 Communications LTD नाम की एक कंपनी इसको चला रही है।
आप दो तरीके से Paytm का इस्तेमाल कर सकते हैं एक तो Paytm Application डाउनलोड करके और दूसरा paytm.com पर सर्च करके।

आपको किस किस चीज चीज की जरूरत पड़ेगी Paytm से पैसे कमाने के लिए 

Paytm से पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं बस एक android mobile फोन की जरूरत होगी। हां उस फोन में इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है।       आपके पास अगर मोबाइल फोन नहीं है लेकिन लैपटॉप है तो लैपटॉप से भी आप इस काम को कर सकते हैं। आपके पास एक Paytm Account होना होगा अगर नहीं है तो आप अभी Paytm App डाउनलोड करके या paytm.com पर सर्च करके बना लीजिए।

Paytm से पैसे कमाने के लिए 5 सबसे बेहतरीन तरीके

1.  कूपन सेल करके

यह एक बहुत ही यूनिक तरीका है पेटीएम से पैसे कमाने का और इस तरीके का खास बात यह है कि बहुत कम लोगों को इस तरीके के बारे में पता है। मान लीजिए आपने पेटीएम से कोई सामान खरीदा, बिल पे किया, टिकट बुक की, मोबाइल रिचार्ज या कुछ भी किया हो तो जब आप पेमेंट करेंगे तो उस पेज पर कुछ कैशबैक और डिस्काउंट कूपन के ऑफर्स शो करेंगे, जिनका प्राइस 1, 2, 5 या 10 रुपया से ज्यादा नही होगा।

चलिए एक उदाहरण देकर आप को समझाते हैं। मान लीजिए  आपने 300 रुपये का डीटीएच रिचार्ज किया तो जब आप पेमेंट कर रहे हैं तो नीचे बहुत सारे कूपन के ऑप्शंस आपको दिखाई देंगे। तो मानिये उसमें एक ऑप्शन है कि अगर आप हजार रुपये से ज्यादा की एयर टिकट बुक करते हैं तो आपको 600 रुपये का कैशबैक मिलेगा और उस कूपन का प्राइस 1 रुपया है। आप उस कूपन को खरीद लीजिये। अब अगर आपको कोई एयर टिकट बुक नहीं करना है तो आप सिम्पली उस कूपन को बेचकर पैसे कमा सकते हैं।      

आपको बस करना इतना होगा कि अपने फेसबुक ,व्हाट्सएप और बाकी सोशल मीडिया अकाउंट के ग्रुप में उस कूपन की एडवर्टाइजमेंट शेयर करनी होगी और उसका एक प्राइस भी रखे। अगर कूपन 600 रुपया का है तो आप 400 रुपया या उससे भी ज्यादा प्राइस रख सकते हैं। ऐसे में अगर कोई आपका कूपन खरीद लेता है तो आपको बैठे बिठाये 400 का फायदा हो जायेगा और जो उस कूपन को खरीदेगा उसका 200 का मुनाफा होगा । 

2.Affiliate Marketing करके

Affilate Marketing वर्ड आजकल बहुत ज्यादा फेमस हो गया है। ज्यादातर यूटूबर्स और ब्लॉगर्स Affiliate Marketing करके काफी पैसा कमा रहें है। आपको इसके लिए बस इतना करना होगा कि आप Amazon या Flipkart पे कोई प्रोडक्ट सर्च करिए और उन में से जो भी प्रोडक्ट आपको जंचता है उसके नीचे जाइये। वहा आपको  share and earn का ऑप्शन दिखेगा और उसके साइड में कमीशन का प्राइस भी लिखा होगा।

तो अगर आपको पसंद आता है तो शेयर ऑप्शन पर क्लिक करके आपको उस लिंक को शेयर कर देना है। अब अगर कोई आपके दिए लिंक से उस प्रोडक्ट को  खरीद लेगा तो उसका कमीशन आपके Paytm अकाउंट में आ जाएगा।


आप इस काम को एक और तरीके से कर सकते हैं। मान लीजिए आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार कोई प्रोडक्ट खरीदना है, तो आप उस प्रोडक्ट को  सर्च करिए और देखिए कि उसको उस पर कितना कमीशन है। फिर Share ऑप्शन पे क्लिक करके आप उसका लिंक अपने दोस्त को  सेंड कर दीजिए और उनसे बोलिए की आपके द्वारा भेजे गए लिंक से ही वह उस प्रोडक्ट को खरीदें। फिर जैसे ही वह उस पर प्रोडक्ट को खरीद लेंगे वैसे ही आपका कमीशन आपको मिल जाएगा।

3. BC एजेंट बनके

KYC वर्ड तो आप लोगों ने सुना ही होगा। आजकल हर एक बैंक में अपने KYC करवाना जरूरी होता है। तो Paytm भी एक तरह का बैंक ही है ना, इसमें भी KYC करवाना होता है खासकर उन लोगों के लिए है जो परमानेंट Paytm यूज करते हैं। इस काम के लिए वह लोग कुछ ऐसे एजेंटस को Hire करते हैं जो लोगो का KYC कंप्लीट करवा सके।

क्योंकि इसमें बैंकों की तरह कोई एम्प्लॉय नहीं बैठा होता है इसलिए यह काम हम ही लोगों में से करवाया जाता है। आप लोग भी चाहे तो Paytm का BC एजेंट बनकर लोगो का KYC कम्पलीट करवाकर ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको अपना एक छोटा सा रेजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

कुछ दिनों बाद उनके तरफ से कुछ लोग आएंगे आपका वेरिफिकेशन करने और जब आपको अप्रूवल मिल जाएगा उसके बाद आप Paytm पर लोगों का केवाईसी करवा कर पैसे कमा सकते हैं। आपको प्रत्येक कस्टमर पर ₹40 मिलेंगे इस तरह अगर आप  10 कस्टमर का केवाईसी कंपलीट करवाते हैं तो आपको ₹400 मिलेंगे।

कोरोनाकाल 2020 मे घर बैठे Paytm से कमाई करें : लाखो लोगो ने इसका फायदा उठाया आप भी उठायें। Uplifting Yourself
कोरोनाकाल मे घर बैठे Paytm से कमाई करें: लाखो लोगो ने इसका फायदा उठाया आप भी उठायें।

4. अपने प्रोडक्ट को सेल करके

मैं फिलहाल आसाम में रहती हूं लेकिन मेरा घर बिहार में भी है। हम लोग हर साल दो-तीन बार बिहार जाते हैं। मैंने एक चीज बिहार में नोटिस की कि वहां पर लाह की चूड़ियां (लहठी) बहुत सस्ती और अच्छी मिलती है। और यहा पर उन चूड़ियों की काफी डिमांड है और दाम भी बहुत ज्यादा है  यहा पर।

तो मेरे दिमाग में एक आइडिया आया कि अगर में वहां से उन चूड़ियों को सस्ते में लाकर यहा बेचूं तो मेरी बहुत ज्यादा कमाई होगी लेकिन प्रॉब्लम यह है कि यहां पर कोई शॉप नहीं है मेरी और अगर चूड़ियां सेल करनी है तो मेरा एक दुकान होना जरूरी है।

अगर ऐसी कोई सिचुएशन आप लोगों के साथ भी है तो आप लोगों के लिए Paytm एक बिना इन्वेस्टमेंट का दुकान साबित हो सकता है। आप लोग अपने सामान को  Paytm  के द्वारा सेल कर सकते हैं और बिना दुकान के ही अच्छी खासी earning कर सकते हैं।

5. Mobile और DTH रिचार्ज करके

आप लोग घर बैठे लोगों का Mobile और DTH रिचार्ज करके Paytm से काफी सारे पैसे कमा सकते हैं। आपने नोटिस किया होगा आजकल जब भी हम कोई दुकान पे Mobile या DTH रिचार्ज के लिए जाते हैं तो ज्यादातर लोग Paytm से ही यह काम करते हैं। तो उसके बदले उनको मुनाफा तो होता होगा ना।

आप अगर चाहे तो घर से भी  इस काम को कर सकते हैं। फिर जो मुनाफा दुकानदार को मिलता था वह आपको भी मिलने लगेगा। यह आईडिया बहुत कारगर इसलिए है क्योंकि आपके गली मोहल्ले में जितने भी लोग है वह दुकानों में रिचार्ज कराने के लिए जाने के बजाय आप ही के घर आना पसंद करेंगे क्योंकि आपका घर नजदीक पड़ेगा दुकान से। इनके अलावा आपके दोस्त रिश्तेदार आदि भी आप ही से रिचार्ज करवाया करेंगे। ईस तरह बिना दुकान दिए ही अगर अच्छा खासा रिचार्ज हर महीने कर लेते हैं तो घर बैठे ही आपकी अच्छी खासी earning हो जायेगी

वैसे तो, Paytm से पैसे कमाने के और भी बहुत सारे तरीके हैं जैसे की — Paytm task कंप्लीट करके, गेम खेलकर, Videos देखकर, दोस्तों को Refer करके, Free Cashback के जरिए etc. लेकिन हम यहां कुछ ऐसे genuin तरीकों के बारे में बताएं हैं जिसको आप लोग Long term तक यूज कर सकते हैं। अगर इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो आप कॉमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं।

ये भी पढ़े- phonepe app से पैसे कैसे कमाए 

Jhuma Ray
Jhuma Ray
नमस्कार! मेरा नाम Jhuma Ray है। Writting मेरी Hobby या शौक नही, बल्कि मेरा जुनून है । नए नए विषयों पर Research करना और बेहतर से बेहतर जानकारियां निकालकर, उन्हों शब्दों से सजाना मुझे पसंद है। कृपया, आप लोग मेरे Articles को पढ़े और कोई भी सवाल या सुझाव हो तो निसंकोच मुझसे संपर्क करें। मैं अपने Readers के साथ एक खास रिश्ता बनाना चाहती हूँ। आशा है, आप लोग इसमें मेरा पूरा साथ देंगे।
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: