आज हम आप सब को एक बहुत ही पॉपुलर Money Transaction App “Phonepe” के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। आज कल यह बात लगभग हर किसी को पता होता है कि ऐसे बहुत सारे Apps हैं, जिनके द्वारा हम अच्छी खासी राशि Earn कर सकते हैं। लेकिन सवाल अब यह है कि कैसे ?
पैसे कमाना कोई नहीं चाहता। लेकिन हर किसी को App से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में पता नहीं होता। बात करें Phonepay app की तो यह एक बहुत ही काम का App है। इसकी मदत से आप लोग ना सिर्फ किसी को Transfer कर सकते हैं, उसके अलावा मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट, ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर और भी बहुत सारे काम घर बैठे बैठे बिना मेहनत किये आराम से कर सकते हैं।
Google pay, paytm etc. की तरह Phonepe भी आज की date में बहुत ज्यादा फेमस और लोकप्रिय हो चुका है और काफी लोगों ने इसको डाउनलोड करने के साथ Playstore पे इसको 4.5 की rating मिली हुई है। साथ ही अभी तक इसकी कोई Negetive Report नहीं आयी है, इसी कारण यह app बहुत ज्यादा popular है।
आज के इस लेख में आप लोगों को पता चलेगा कि Phonepe App क्या है, साथ ही इस पर अकाउंट कैसे बनाया जाता है, अपने बैंक अकाउंट को इस App के साथ हम कैसे जोड़ सकते हैं। इन सबके अलावा हम यह भी जानेंगे कि इस App की मदद से हम कैसे घर बैठे बैठे कुछ पैसे कमा सकते हैं। तो अगर आप लोग भी घर बैठे earning करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए क्योंकि proper aur complete knowledge बिना किसी भी task को हाथ में लेना बिल्कुल उचित नहीं होता। तो चलिए जानते हैं।
Phonepe ऐप क्या है
Friends! Phonepe app मुख्य तौर पर एक पेमेंट ऐप (Payment App) है जिसको आप लोग डिजिटल पेमेंट एप (Digital Payment App) भी कह सकते हो। यह UPI (unified payment interface) पर आधारित एक ऑनलाइन भुगतान प्रणाली है। इस App को Flipkart के ही एक ग्रुप राष्ट्रीय भुगतान निगम भारत (NPCI )द्वारा लांच किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Phonepe एक वित्तीय तकनीकी कंपनी है जिसका मुख्यालय Banglore है। इस ऐप की मदद से आप कहीं भी और कभी भी पेमेंट कर सकते हो। अगर आप लोग बैंक से भुगतान करते हो तो उसके निर्धारित समय के अंदर ही यानी सुबह 10 बजे से लेकर शाम को 4 या 5 बजे तक ही किसी को पैसे भेज सकते हो लेकिन इस App के द्वारा आप लोग कभी भी भुगतान कर सकते हो वो भी बिना बैंक तक जाए।
उसके अलावा आप अगर Phonepe App से कोई transaction करते हो तो आपको अच्छे खासे कैशबैक भी मिल जाते हैं। इस तरह से काम का काम भी हो जाता है ऊपर से मुफ्त का इनाम भी हाथ लग जाता है। इसकी और एक खास बात यह है कि इसमें transaction करते हुए आपके अकाउंट पर कोई खतरा नहीं होता है। इस App में safety का पूरा ध्यान दिया जाता है। आपका जानना जरूरी है कि हर दिन आप लोग maximum 1 लाख तक का पेमेंट कर सकते हो।
Phonepe account कैसे बनाये
Phonepe अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है दोस्तों। आप लोग नीचे दिए गए कुछ आसान से Steps को follow करके Phonepe एकाउंट आराम से बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं वो steps कौन कौन से हैं —-
Step1. सबसे पहले आप Google play store को ओपन करें और वहां से Phonepe App डाउनलोड कर लें।
Step2. डाउनलोड करने के बाद आपको Phonepe app को install करक open कर लेना है।
Step3. ओपन करते ही आपसे आपका मोबाइल नंबर मांगा जाएगा। आप अपना मोबाइल नंबर Enter कर दीजिए। लेकिन ध्यान रहे आपको वही मोबाइल नंबर डालना है जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो नहीं तो आप अपना अकाउंट नहीं बना पाएंगे अगर आपके पास बैंक से लिंक मोबाइल नंबर नहीं है तो आप अपने मोबाइल नंबर को पहले अपने बैंक अकाउंट से लिंक कर लीजिए।
Step4. मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी(OTP) आएगा और आपके नंबर को Verify किया जाएगा।
मोबाइल नंबर Verify होती ही आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा और आप होम पेज पर आ जाएंगे अब आपको अपने बैंक अकाउंट को Phonepeके साथ Add करने की Process शुरू करनी होगी।
Step5. इसके लिए आप Home Page पर जाकर Add Bank Account पर क्लिक कर दें।
Step6. इस पर क्लिक करते ही आपके पास बहुत सारे बैंक के Options आ जाएंगे। उनमें से जिस भी बैंक में आपका account है उसको सेलेक्ट कर लें। और अगर By chance उसमें आपका बैंक नहीं मिलता तो ऊपर सर्च बार में जाकर वहा अपना बैंक टाइप करें। अब आपका बैंक आ जाएगा, आप उस पर क्लिक कर दें।
Step7. क्लिक करने के बाद आपके सामने आपका नंबर आएगा और वहां लिखा होगा ” We need to send an SMS from linked bank account”. नीचे sim cards के options होंगे। तो आपका सिम कार्ड जिस भी कंपनी का है , आपको वहा से select कर लेना है।
Step8. अब simply आप continue पर क्लिक कर दीजिये। continue करने के बाद कुछ टाइम process होगा और आपका बैंक अकाउंट phonepe से लिंक हो जाएगा।
Step9. बैंक अकाउंट add करने के बाद आपको यूपीआई पिन (UPI Pin) create करने के लिए “Reset UPI Pin” पर क्लिक करना है।
Step10. क्लिक करने के बाद आपसे आपके डेबिट कार्ड (Debit Card) के details मांगे जाएंगे। आप सारे details भर दीजिए। उसके अंदर आपको अपने डेबिट कार्ड(Debit Card) के last 6 अंको को enter करना है और उसके Date को भी डालना है। यह सब enter करके आप वापस से Continue पर क्लिक कर दीजिए।
Step11. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा और आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। आपको उस OTP को पहले डालना है और फिर अपना यूपीआई पिन (UPI Pin) अपने हिसाब से सेट कर लीजिए।
Step 12. UPI Pin enter करते ही आपको tick (√) पर क्लिक करना है। अब आपको अपना यूपीआई पिन(UPI Pin) फिर से डालकर Confirm करना होगा। अब
Step 13. अब आप फिर से tick (√) पर क्लिक कर दीजिए।
आपका यूपीआई पिन successfully create हो चुका है और आपका बैंक अकाउंट भी आपके phonepe के साथ add हो चुका है।
अगर आप लोग भी Phonepe पर अपना अकाउंट बना चुके हो तो ऐसे ही खाली बैठने से अच्छा है कि उस पर कुछ earning कर लिए जाएं। तो चलिए कुछ ऐसे तरीकों के बारे में जानते हैं जिससे हम Phonepe द्वारा कुछ earning कर कर सकते हैं। लेकिन उससे पहले हम यह जानेंगे कि Phonepe से earning करने के लिए हमारे पास क्या-क्या चीजे available होने चाहिए।Phonepe से पैसे कमाने के लिए हमारे पास क्या क्या होना चाहिए —
1. एक मोबाइल फोन और उसमें इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
2. किसी भी बैंक का कम से कम एक बैंक अकाउंट होना चाहिए।
3. एक मोबाइल नंबर होना चाहिए जो हमारे बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए।
4. उस बैंक अकाउंट का ATM कार्ड भी होना चाहिए।
Phonepe से पैसे कमाने के तरीके —

Refer & Earning
Phonepe से पैसे कमाने का यह सबसे best और instant तरीका है। आजकल बहुत सारे Apps शेयर करने के पैसे देते हैं। तो बाकी Apps की तरह हम लोग Phonepe से भी दोस्तों को Refer करके और अकाउंट create करवाके earning कर सकते हैं। आपको जानकर खुशी होगी कि बाकी Apps के मुकाबले यह ज्यादा पैसे देता है शेयर करने के। अगर आप अपने एक friend से इस app को download करवाते हैं और अकाउंट create करवाके उनसे first payment करवाएंगे तो आपकी तुरंत 100 रुपये मिल जायंगे।
इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है बस अपने दोस्तों के साथ अपना link शेयर कर दीजिए। लेकिन अगर आप ऐसे ही बस link share करके छोड़ देंगे तो हो सकता है कि उनको समझ ना आये और वो download भी ना करें ।इसीलिए आप उनको बताएं कि अगर वो आपके link से download करेंगे तो सिर्फ आपको ही नहीं बल्कि उनको भी 100 rupees मिलेंगे। लेकिन ध्यान रहे कि वह लोग आपके भेजे गए link से अकाउंट बनाकर जब अपना First payment करेंगे, तभी आपको पैसे मिलेंगे। इसी लिए 1 rupees ही सही लेकिन उनसे उनका First payment करने को कहिये। और अगर उन्हें अभी किसी को पेमेंट नहीं करना है तो आप उनको बोले की वो आप ही के अकाउंट में पैसे भेज दे फिर आप उनको पैसे वापस कर देना। इस तरह से आपको और उनको दोनों को rewards के पैसे मिल जाएंगे।
Payment करो और Cashback कमाओ
यह भी एक बहुत ही अच्छा तरीका है पैसे कमाने का। आप लोग जितनी बार अपने Phonepe से पेमेंट करोगे उतनी बार आपको कुछ ना कुछ कैशबैक मिलता रहेगा। इस तरह से एक तो बैंक जाने के झंझट से बच जाओगे ऊपर से आपको कैशबैक भी मिल जाएगा। लेकिन हर रोज तो हर किसी को पेमेंट खाने की जरूरत नहीं पड़ती ना। I mean हम लोग हर रोज किसी न किसी को पेमेंट तो नहीं कर सकते ना। इसीलिए आप लोग मेरा एक Unique idea आजमाकर देख सकते हैं। आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ एक ग्रुप बना लीजिए और आप लोग आपस में ही एक दूसरे को पैसे भेजते रहिए और फिर वह लोग आपको पैसे वापस कर देंगे। इस तरह से आपको Rewards भी मिल जाएंगे और आपके पैसे आपके अकाउंट में रह जाएंगे।
अपने हर छोटे-मोटे काम के लिए Phonepe का ही यूज करें —
दोस्तों ! छोटे-मोटे काम से हमारा मतलब है अपने दिनचर्या का हर एक छोटे से छोटा काम जैसे कि 10 रुपये के रिचार्ज करने से लेकर हजार रुपए का बिल पेमेंट करने तक। 200 रुपये का बुक खरीदने से लेकर 20000 का Geyser खरीदने तक, आप हर एक छोटे से बड़े पेमेंट के लिए phonepe का इस्तेमाल करें। अब अगर मोबाइल है तो रिचार्ज की जरूरत पड़ती ही होगी, electricity connection है to bill payment तो करते ही होंगे। तो आप लोग अपना रिचार्ज या तो दुकान से करवाते होंगे या फिर ऑनलाइन तो क्यों ना रिचार्ज phonepe से ही कर लिया जाए, क्यों ना power house जाने के बजाय bill payment phonepe से ही कर लिया जाए और उसपे जो Rewards या Cashback मिलेंगे उसका भी लाभ उठा लिया जाए। यह भी तो एक तरह की earning ही हुई ना।
उसी तरह आप लोग शॉपिंग तो करते ही होंगे और ज्यादातर शॉपिंग ऑनलाइन ही करते होंगे। तो पेमेंट भी करते ही होंगे और पेमेंट ज्यादातर लोग डेबिट कार्ड से करते हैं। तो डेबिट कार्ड के बजाय आप लोग Phonepe wallet से पेमेंट करिए ताकि आपको Rewards मिल सके। Phonnpe पर आए दिन काफी offers आते रहते हैं। आप उन offers को जाने मत दीजिए और अपनी जरूरतों को Smartly पूरा करते हुए तक का Earning का मौका मत छोड़िये।
Oops! एक तरीका तो रह ही गया। लेकिन इस तरीके को हम Phonepe से पैसे कमाने के तरीकों में Add इसलिए नहीं कर रहे हैं क्योंकि इस Method से आप सिर्फ एक ही बार पैसे कमा सकते हो। वह तरीका है First payment। वैसे तो आप जितनी बार Payment करोगे आपको कुछ ना कुछ cashback मिल जायेगा लेकिन उसका कुछ ठीक नही होता। कभी कम तो कभी ज्यादा लेकिन आपको जानकर खुशी होगी कि Phonepe अकाउंट बनाने के बाद जब भी आप अपना First Payment करोगे तब आपको 100 rupees का cashback instantly मिल जाएगा।
Conclusion
I hope आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी और Phonepe से पैसे कमाने के तरीके आप अच्छे से समझ गए होंगे। साथ ही साथ आप लोग अकाउंट बनाना भी सीख चुके होंगे। तो देर किस बात की, जल्दी से आप लोग अपना फोन उठाइए और प्ले स्टोर से जाकर Phonepe app को Download कर लीजिए। उसके बाद अकाउंट बनाकर और उसके साथ अपना बैंक अकाउंट link करके पेमेंट करते रहिए और घर बैठे earning करते रहिए।
अगर आप लोगों ने इस पोस्ट से वाकई में कुछ सीखा तो प्लीज इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कर दीजिये। और Phonepe App को लेकर अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल या doubt हो तो हमें कमेंट करके जरूर पूछें। हम जल्द से जल्द आपके कमेंट का जवाब देने का प्रयास करेंगे।