Thursday, September 28, 2023
Homeहिन्दीनवीनतमKTM RC को नए कलर्स में लॉन्च किया गया: कीमत में कोई...

KTM RC को नए कलर्स में लॉन्च किया गया: कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया।

केटीएम इंडिया ने 26 सितंबर को आधिकारिक तौर पर अपने BS6 कंप्लेंट सुपर स्पोर्ट रेंज के लिए नए रंग के विकल्प पेश किए हैं। जिसमें RC380 मोटर साइकिल शामिल है। KTM RC 390 फ्लैगशिप बाइक को मेटालिक सिल्वर कलर मिलता है। जिसका कीमत flagship 2.53 लाख है। KTM RC 125 और RC 200 मोटर साइकिलों को इलेक्ट्रॉनिक Orange और डार्क गैल्वैनो मिलता है।

KTM RC 125 में नए रंग विकल्प जोड़े जाने के बाद कीमत में किसी भी तरह का बदलाव नहीं है। मेकैनिकल तौर पर भी गाड़ी में कोई अंतर नहीं है। KTM ने अपनी आरसी 125 को नए रंग विकल्पों के साथ इंडियन मार्केट में लांच किया है। इस मोटर साइकिल की कीमत पहले जितनी ही है यानी कि ₹1.59 लाख ही रहेगी।

KTM RC को नए कलर्स में लॉन्च किया गया: कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया।

इस मॉडल के नए विकल्पों में टैंक और पिछले हिस्से व सामने के फेन्डर पर मैटेलिक सिल्वर और फ़ेयरिंग को डार्क गैलवेनो शेड में पेश किया गया है। आरसी 125 पर सभी ग्रैफिक्स केटीएम के सिग्नेचर इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज शेड में किए गए हैं। नए पैंट की स्कीम के साथ केटीएम आरसी 125 का पुराना वर्जन जो Orange, White कलर विकल्प के साथ आते थे। अब वह उपलब्ध नहीं होंगे। इसके अलावा KTM के इस किफायती आरसी सीरीज में किसी तरह का कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।

इसमें भी वही पैनी फेयरिंग, सामने की और एलइडी डीआरएल्स के साथ ड्युअल प्रोजेक्टर हेडलैम्पस दिए गए हैं। टेल सेक्शन में स्पिलिट- सीट Setup दिया गया है। KTM आरसी 125 में 125cc, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड और फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। जो 14.5 bhp का पावर व 12Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है।

ये भी पढ़े- घर को सजाने के लिये best tips

Jhuma Ray
Jhuma Ray
नमस्कार! मेरा नाम Jhuma Ray है। Writting मेरी Hobby या शौक नही, बल्कि मेरा जुनून है । नए नए विषयों पर Research करना और बेहतर से बेहतर जानकारियां निकालकर, उन्हों शब्दों से सजाना मुझे पसंद है। कृपया, आप लोग मेरे Articles को पढ़े और कोई भी सवाल या सुझाव हो तो निसंकोच मुझसे संपर्क करें। मैं अपने Readers के साथ एक खास रिश्ता बनाना चाहती हूँ। आशा है, आप लोग इसमें मेरा पूरा साथ देंगे।
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: