ऑनलाइन शॉपिंग का चलन धीरे-धीरे भारत में बहुत पॉपुलर और फेमस होता जा रहा है। लोग ज्यादातर अपनी शॉपिंग ऑनलाइन से ही कर रहे हैं। अमेजॉन और फ्लिपकार्ट ऐसी दो वेबसाइट है, जो इंडिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर और फेमस है। ऊपर से लॉकडाउन के चलते लोग ऑफलाइन शॉपिंग की तुलना में ऑनलाइन शॉपिंग पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। क्योंकि ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से लोगों को काफी आसान हो रहा है महामारी से लड़ने में। ऐसे में अमेजॉन और फ्लिपकार्ट के अलावा बाकी इकॉमर्स वेबसाइट भी आगे आ रही है मुनाफा कमाने के लिए।
ऐसी परिस्थिति में रिलायंस जिओ के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी पीछे नहीं रहे। जिओ मार्ट(Jio Mart) के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे। आपने कई बार यहा से शॉपिंग भी किया होगा। लेकिन अब जिओमार्ट(Jio Mart) रिलायंस की ऑनलाइन ग्रॉसरी सेवा अब माई जियो ऐप के माध्यम से उपलब्ध हो गई है। यहां से अब ग्राहक अपने ग्रॉसरीज की शॉपिंग कर पाएंगे। इसके फीचर्स में भी कुछ उन्नति की गई है और भविष्य में भी ग्रॉसरी के अलावा इस ऐप पर नए प्रोडक्ट ऐड करने का ऐलान कंपनी के चेयरमैन ने कर दिया है। यूं कहा जाए कि माय जिओ ऐप के माध्यम से रिलायंस इंडस्ट्री अमेज़न और फ्लिपकार्ट को टक्कर देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
अब से, माय जिओ ऐप(My jio app) को ओपन करके भी ग्राहक ग्रॉसरी खरीद सकते हैं। रिलायंस जियो ने अपने ग्रॉसरी शॉपिंग प्लेटफॉर्म जियोमार्ट(Jiomart) एक्सेस को अब माय जिओ App पर दे दिया है। यानी माय जिओ ऐप के अंदर इस मिनी-ऐप को दूसरे इंटीग्रेटेड एप्स लिस्टिंग के साथ सेट किया गया है। जो UPI के ऊपर मौजूद है। आइए जानते हैं माय जिओ एप से यूजर्स कैसे खरीदारी कर पाएंगे।
कैसे कर सकते हैं खरीदारी
जिओ कंपनी ने जियो मार्ट(Jiomart) को माय जिओ ऐप के अंदर लाइव सेफ कर दिया है। इस ऐप में पॉप -अप भी दिया हुआ है। जिसके जरिए यूजर्स को यह जानकारी दी जा रही है कि जियो मार्ट अब सीधे माय जिओ ऐप पर भी मिलेगा। वहां क्लिक करने पर यूजर जियो मार्ट(Jiomart) में पहुंच जाते हैं। जहां से वे अपनी खरीदारी कर सकते हैं।
डिलीवरी का आधार होगा पिन कोड
डिलीवरी की बात करें तो वर्तमान में कंपनी पिन कोड के जरिए आर्डर ले रही हैं। जब आप जियो मार्ट के वेबसाइट को ओपन करेंगे, उसमें आपके सामने एक बॉक्स आएगा। उस बॉक्स में आपको अपने एरिया का पिन कोड डालना होगा। अगर आपके एरिया में डिलीवरी होगी तो इसकी जानकारी आपको जल्दी ही दे दी जाएगी। कंपनी यह दावा कर रही हैं कि वह सीधे किसानों से खरीदारी करके चीजों की डिलीवरी कर रहे हैं।
200 से भी अधिक शहरों में सर्विस दी जाएगी
200 से अधिक शहरों में इस सर्विस को लागू किया गया है। जियो मार्ट(Jiomart) की शुरुआत इस साल जनवरी के महीने में महाराष्ट्र में की गई थी और मई के महीने से इस सर्विस को बढ़ाते हुए देश के अन्य जगहों में भी पहुंचाया गया। वहीं जुलाई के महीने में जियोमार्ट(Jiomart) ने एंड्राइड और IOS प्लेटफॉर्म के लिए मोबाइल एप लांच किया था। फिलहाल में जिओ मार्ट(Jiomart) देश भर के 200 से भी अधिक शहरों में उपलब्ध है
कम से कम MRP पर 5% का डिस्काउंट दिया जाएगा
जियो मार्ट(Jiomart), सामान के MRP (मैक्सिमम रिटेल प्राइस) से 5% कम कीमत पर ही दे रहा है। अगर समान की बात करें तो आप जियो मार्ट से ताजे फल, सब्जियां, चावल, आटा खरीदने के साथ ही कई तरह के सामान मंगवा सकते हैं। जैसे कि
- होम केयर के सामान
- पर्सनल केयर के समान
- बेबी केयर के समान
- डेयरी एंड बैकरी के प्रोडक्ट
- ताजे सब्जी और फल
- चाय कॉफी और फलों के जूस जैसे सामान
- ब्रांडेड किए हुए खाने के सामान जैसे की स्नैक्स
जल्द ही नए सामान भी किये के जाएंगे शामिल
हालांकि अभी माय जिओ ऐप के माध्यम से ग्राहक केवल ग्रॉसरीज़ की शॉपिंग ही कर सकते हैं लेकिन कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने यह ऐलान कर दिया है कि ग्रॉसरीस के अलावा माय जिओ एप पर जल्द नए सामान भी ऐड होंगे। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 43वी सालाना बैठक पर कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि माय जिओ ऐप पर जल्द ही इलेक्ट्रॉनिक्स, हेल्थ केयर प्रोडक्ट्स, फैशन, फार्मसूटिकल्स इत्यादि प्रोडक्ट्स भी शामिल होंगे। इस एप का लक्ष्य यही है कि अभी ग्राहकों को ग्रॉसरी की शॉपिंग के लिए कहीं और ना जाना पड़े और ग्राहक सीधे माई जियो ऐप के माध्यम से अपने ग्रोसरीज की शॉपिंग कर सके। जब तक वेबसाइट पर नई चीज ऐड नहीं हुई है तब तक कंपनी ने ग्राहकों को सिर्फ ग्रॉसरी की शॉपिंग का लुफ्त उठाने का अनुरोध किया है। कंपनी ने कहा है कि ग्रॉसरी के सामान पर डिस्काउंट के अलावा स्पेशल छूट भी दी जा रही है।