ऐसा बार बहुत होता है, जबकभी कोई हमारे घर आता है तो हमें बहुत शर्मिंदगी का अहसास होता है क्योंकि हमारे घर में हर एक चीज पर्फेक्ट जगह पर नहीं रखी होती है। हमारा घर देखने में अच्छा नहीं लगता है। जिस कारण हमें बुरा महसूस होता है। इसके अलावा घर ही एक ऐसा जगह है जहां पर हम हमेशा रहते हैं लेकिन फिर भी हम उबते नहीं है क्योंकि हमारा अपना घर हमेशा अपना ही रहता है। इसीलिए हमेशा अपने घर का सिचुएशन शांतिपूर्ण और खुशनुमा रखें ताकि उसमें रहने वाले लोग भी खुश और शांति से रह सके। जब हम बाहर से थक-हारकर घर पर आते हैं, तब एक घर ही होता है जहा पर हम सुकून का सांस लेते हैं। ऐसे में अपने घर को सुकून भरा तो बनाना ही चाहिए। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर हम अपने घर को आकर्षक और सुंदर कैसे बना सकते हैं। अगर आपको अपने घर को टिपटॉप रखना है तो आज हम आपको 10 अच्छे-अच्छे टिप्स के बारे में बताएंगे, जिसे करके आप अपने घर को आकर्षक और सुंदर बना सकते हैं।
घर को सजाने के लिए आपको सबसे पहले घर की सफाई रखनी होगी। क्युकी जब तक आप घर का ठीक से साफ सफाई नहीं करेंगे तब तक आपका घर सुंदर नहीं लग सकता। इसीलिए हमेशा अपने घर को और घर के आसपास के वातावरण को साफ रखें।
अपने घर में प्रकृति को लाएं
प्रकृति एक ऐसी चीज है जिसे देखते ही हमारा मन खुशनुमा हो जाता है। तो सोचिए अगर हमारे घर में भी थोड़ी सी प्रकृति की झलक आ जाएगी, तो हमारा घर कितना अच्छा लगेगा। अगर आपके घर में जगह है तो आप अपने घर के आगे गार्डन लगा सकते हैं। आप अपने घर के आगे अगर छोटा सा भी गार्डन लगा देंगे तो आपका घर बाहर से देखने में बहुत सुंदर दिखने लगेगा। आप गार्डन में छोटे मोटे फूलों के पेड़ लगा सकते हैं। और अगर आप उसमें एक छोटा सा झूला लगा देंगे तो आपका घर बाहर से अगर कोई देखेगा तो तो उसे आपके घर को अंदर से देखने का मन करेगा और जाने को मन करेगा।
बाहर के खिड़कियो की सजावट करें
बाहर से हमारे घर की खिड़कियो तो अच्छी दिखती ही है अगर हम खिड़कियो पर भी फैलने वाले पौधे लगा देंगे तो हमारा घर बाहर से देखने में काफी आकर्षक लगेगा। आप अपने घर की खिड़कियों पर झूलने वाले फूल जो बनावटी डिज़ाइन होते हैं उनको खरीद कर अपने घर के खिड़की पर लगा सकते हैं।

घर के अंदर के दरवाजे और खिड़कियों की सजावट
आपके घर के अंदर के जो खिड़किया और दरवाजे हैं उस पर नए पर्दे जरूर लगाएं और समय समय अपने घर के पुराने पर्दो को चेंज करते रहे और घर के दरवाजे और खिड़कियों के पदों को मैचिंग ही लगाएं इससे से घर की सुंदरता बढ़ती है। आप घर के दरवाजों के ऊपर टांगने वाले फूल भी लगा सकते हैं यह बहुत आकर्षक होते हैं अगर आप दरवाजे के ऊपर टांग देंगे तो आपका दरवाजा देखने में सुंदर लगेगा।
बाजार में मिलने वाले मूर्तियों का इस्तेमाल करें
बाजार में बहुत तरह-तरह के सुंदर मूर्तियां मिलती है आप उन मूर्तियों का इस्तेमाल करके घर को सुंदर बना सकती है। आप छोटी मोटी मूर्तियों को खरीदें और घर के छोटे-मोटे खाली जगहों पर या फिर दरवाजे के बगल में रखें। ऐसी मूर्तियां आजाने पर आपका घर खाली खाली नहीं लगेगा।
बनावटी फूल और वास का इस्तेमाल करें
आप चाहे तो घर में बनावटी फूल का इस्तेमाल कर सकती हैं। बाजार में बहुत से प्लास्टिक और कई तरह सुंदर कागज और कपड़ों के फूल मिलते हैं। आप उन फूलों को खरीद के वास में भरकर टेबल और और घर के खाली जगह पर रख सकती है ऐसा करने से आपका घर आकर्षक दिखेगा।
घर में पेंटिंग लगाए
आप घर में पेंटिंग लगा सकते हैं, जो बहुत कम दाम में ही बाजार से मिल जाएंगे। आप घर के हॉल में एक बड़ा पेंटिंग लगा सकती है। जिसके बाद आपका घर देखने में सुंदर लगेगा। कोई भी अगर बाहर से आता है तो सबसे पहले आपके घर के हॉल में ही बैठता है। इसीलिए आप अपने घर के हॉल में ही बड़ा पेंटिंग लगा सकते है। इसके अलावा आप बाकी के कमरों में छोटे-छोटे पेंटिंग्स लगा सकते हैं।
घर के दीवारों को सजाएं
अगर आप घर के दीवारों को सजा देंगे तो पूरा घर खूबसूरत लगने लगेगा। आजकल तो बहुत सारे पेपर पेस्टिंग, पेपर वर्क मिलते हैं जो कि घर सजाने में काम आते हैं। आप यह पेपर अपने घर के मुताबिक प्लेन या फ्लोरल किसी भी तरह का खरीद सकते है और अपने घर के दीवारों को सजा सकते हैं।
कालीन बिछाए
घर की खूबसूरती को बढ़ाने में कालीन बहुत ही कारीगर होती है जो घर की खूबसूरती को बढ़ाती है। आप अगर चाहे तो घर के किसी कोने में कालीन बिछा सकते हैं ऐसा करने पूरा घर सुन्दर लगने लगेगा।
फूल और दिए का इस्तेमाल करें
आप चाहे तो एक कांच के बॉक्स में पानी भरकर उसमें आर्टिफिशियल फूल रख सकते हैं और फिर पानी में 4 से 5 सुंदर-सुंदर दीए जलाकर रख दें। ऐसा करने से दिए पानी के ऊपर तैरेंगे जो देखने में बहुत खूबसूरत लगेगा।
पुराने चीजों को हटाए
अगर आपके घर का कोई चीज पुराना लग रहा है तो आपको उन चीजों को बदलने की जरूरत नहीं है। जैसे कि सोफा, तकिया इन सब चीजों पर बस आप नया कवर चढ़ा दें। ऐसा करने से उन चीजों पर एक नयापन आएगा और फिर इन कवर का दाम भी ज्यादा नहीं होता है आप अगर कुछ दिनों के बाद बाद कबर को चेंज करेंगे तो आपका घर चमकता रहेगा और आपका घर आकर्षक व सुंदर दिखेगा।
आशा करते हैं आपको घर सजाने के लिए यह टिप्स जरूर पसंद आए होंगे और आप इनको फॉलो भी करेंगे। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो इसको एक लाइक करें और अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। हमारे पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।