Tuesday, June 6, 2023
Homeहिन्दीबॉलीवुडNCB ने दीपिका पादुकोण, रकुल प्रीत और सिमोन खम्बाटा का मोबाइल फोन...

NCB ने दीपिका पादुकोण, रकुल प्रीत और सिमोन खम्बाटा का मोबाइल फोन भी जब्द कर लिया है: जानिये पुरी खबर

 
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जब से यह केस एनसीबी के हाथ में आया है तभी से एक के बाद एक बड़े खुलासे होते जा रहे हैं। रिया चक्रवर्ती से शुरू करके कुछ ही दिनों में कई बड़ी हस्तियों को NCB द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। अब NCB की नजर दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रकुल प्रीत सहित कई हस्तियों पर पड़ गई है। शनिवार के दिन ही एनसीबी ने दीपिका पादुकोण से साढ़े 5 घंटे तक लगातार पूछताछ की। वहीं सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान से भी पूछताछ किया गया। सिर्फ इतना ही नहीं इस दौरान सारा का फोन जब्द कर लिया गया।


 दरअसल ड्रग्स मामले की जांच के लिए सबूत के तौर पर एनसीबी ने सारा अली खान का फोन जब्द किया है। यह वह फोन है जो सारा अली खान 2019 में इस्तेमाल करती थी। एनसीबी ने सारा अली खान से उनका 2017 और 2018 में इस्तेमाल किया गया फोन भी मांगा लेकिन सारा अली खान ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि अब वह फोन कहां है। अंत में एनसीबी ने सारा अली खान पूछताछ के दौरान जो फोन अपने साथ लाई थी उसको ही जब्द कर लिया। 


आपको बता दें, बीते दिन एनसीबी ने दीपिका पादुकोण से पूछताछ के दौरान उनका फोन भी जब्द कर लिया। सिर्फ उनका ही नहीं NCB ने दीपिका पादुकोण के मैनेजर करिश्मा प्रकाश, जया साह, रकुल प्रीत और सिमोन खम्बाटा का मोबाइल फोन भी जब्द कर लिया है। 


गौरतलब है कि इन सभी अभिनेत्रियों ने अभी तक खुद से ड्रग्स लेने वाली बात को स्वीकार नहीं किया है। एनसीबी ने जब जब इन अभिनेत्रियों से पूछा कि “क्या वह ड्रग्स लेती है?” तो उन्होंने साफ साफ मना कर दिया। लेकिन एनसीबी उनके जवाब से संतुष्ट नहीं है। इसी कारण सच्चाई के तहत तक जाने के लिए एनसीबी ने इन सभी के फोन को जब्द कर लिया है। एनसीबी की तरफ से अभी तक दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को क्लीनचिट नहीं दी गई है। एनसीबी को उम्मीद है कि उनके मोबाइल के व्हाट्सएप चैट से ड्रग्स मामले में नई बात सामने आएगी।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(NCB) के एक अधिकारी ने कहा, दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह, करिश्मा प्रकाश, सिमोन खंबाटा और जया शाह के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं।


एनसीबी के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र के डिप्टी डीजी, “मुथा अशोक जैन” ने शनिवार को कहा कि एनसीबी द्वारा अब तक 18 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि “करिश्मा प्रकाश, सारा अली खान, दीपिका पादुकोण और श्रद्धा कपूर के बयान दर्ज किए गए हैं। क्षितिज प्रसाद को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के लिए बता दे, NCB ने शनिवार को ड्रग केस के मामले में धर्मा प्रोडक्शंस के कार्यकारी निर्माता क्षितिज रवि प्रसाद को गिरफ्तार किया।

Jhuma Ray
Jhuma Ray
नमस्कार! मेरा नाम Jhuma Ray है। Writting मेरी Hobby या शौक नही, बल्कि मेरा जुनून है । नए नए विषयों पर Research करना और बेहतर से बेहतर जानकारियां निकालकर, उन्हों शब्दों से सजाना मुझे पसंद है। कृपया, आप लोग मेरे Articles को पढ़े और कोई भी सवाल या सुझाव हो तो निसंकोच मुझसे संपर्क करें। मैं अपने Readers के साथ एक खास रिश्ता बनाना चाहती हूँ। आशा है, आप लोग इसमें मेरा पूरा साथ देंगे।
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: