Wednesday, November 29, 2023
Homeहिन्दीउत्तरप्रदेशगोरखपुर में हत्या, लूट की कमाई से बनाए गए गैंगस्टर के मकान...

गोरखपुर में हत्या, लूट की कमाई से बनाए गए गैंगस्टर के मकान को पुलिस ने किया जब्त

गोरखपुर में गैंगस्टर के आरोपी गणेश गौड़ के तिवारीपुर स्थित मकान को पुलिस और प्रशासन की टीम ने जब्त कर लिया। आरोप है कि अपराध की कमाई से कब्जे की जमीन पर उसने मकान बनाया था। मकान की कीमत 20 लाख आंकी गई है। गणेश के खिलाफ  लूट और हत्या सहित कई आपराधिक मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।
 
गोरखपुर में जब्ती की यह अब तक की पहली बड़ी कार्रवाई है। इसके पहले  कैंट, कोतवाली पुलिस ने की  पुराने मुकदमों में 3 लोगों के  संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की थी। माफिया सुधीर सिंह की कार्रवाई की घोषणा की गई है, लेकिन अभी जब्ती नहीं हो पाई है।

जानकारी के मुताबिक, तिवारीपुर के माधोपुर निवासी गणेश गौड़ के ऊपर तिवारीपुर थाने में वर्ष 2018 में हत्या और हत्या की कोशिश की धारा में केस दर्ज है। वर्ष 2019 में गैंगस्टर एक्ट की भी कार्रवाई हो चुकी है इसके अलावा मऊ में 22 लाख की लूट के मामले में लूट और हत्या का भी मुकदमा दर्ज हुआ था।

पुलिस ने गणेश के खिलाफ 14 (1) के तहत जब्ती के लिए प्रशासन को रिपोर्ट भेजी थी। रिपोर्ट के आधार पर जब्ती की आदेश जारी हुआ था और इसी क्रम में तिवारीपुर थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में माधोपुर मोहल्ले में पहले ढोल नगाड़ों के साथ मुनादी कार्रवाई की गई।

मुनादी के बाद पुलिस ने गणेश गौंड के मकान को 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत जब्त करने की कार्रवाई की। मौके पर तहसीलदार सदर डॉ संजीव कुमार दीक्षित, कानूनगो प्रदुमन सिंह, लेखपाल रामकुमार गुप्ता, लेखपाल राजीव बघेल, अमीन विंध्याचंरण पण्डेय और सूरजकुण्ड चौकी प्रभारी विकास कुमार सिंह सहित दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Sanjay Rajput
Sanjay Rajputhttps://sanjayrajput.com
Author is a Freelance Writer & Blogger
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: