सरकारी स्वामित्व वाली रक्षा क्षेत्र की कंपनी “Mazagon Dock Shipbuilders” का IPO (इनिशियल पब्लिक ऑफर) 29 सितंबर 2020 मंगलवार के दिन खुलने वाली है। इस यूटीआई ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी ने IPO के लिए प्राइस बैंड पास 552 से 554 प्रति शेयर तय किया है। Mazagon Dock के IPO का मूल्य दायरा 135 से 145 रखा गया है। कंपनी ने कहा कि IPO के तहत 3,05,99,017 शेयरों की बिक्री की पेशकश की जाएगी। ऑफर के मैनेजर यस सिक्योरिटी, एक्सिस कैपिटल, आईडीएफसी सिक्योरिटीज, Edelweiss Financial और जेएम फाइनेंशियल है।
इस बात की जानकारी कंपनी ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दिया। “Mazagon Dock” के IPO को 1 अक्टूबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है। ऊपरी प्राइस बैंड को देखा जाए तो कंपनी इस IPO के जरिए 444 करोड रुपए जुटाएगी और वहीं निचले प्राइस बैंड के लिए कंपनी 413 करोड रुपए जुटाएगी। IPO 29 सितंबर को खुलेगा और 1 अक्टूबर को बंद होगा। एंकर निवेशकों के लिए बोलिया 28 सितंबर को खुलेंगी मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर IPO से 2,160 करोड रुपए जुटाए जा सकेंगे।
निप्पन लाइफ इंडिया ऐसेट मैनेजमेंट और एचडीएफसी एएमसी के बाद यूटीआई एएमसी शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होने वाली तीसरी एएमसी होगी। यूटीआई एएमएसी के IPO के तहत मौजूदा शेयर धारको द्वारा 3,89,87,081 इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी। .
कंपनी के आईपीओ दस्तावेज के मुताबिक “Mazagon Dock Shipbuilders” भारतीय नौसेना के द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले युद्धक पोतों, पनडुब्बियों के निर्माण और मरम्मत के काम करती है। कंपनी अन्य वाणिज्यिक लाइन के लिए भी पोत बनाती है।