दुनिया में हर कोई पैसों के पीछे भागता है। लोग बहुत सी स्कीम के तलाश में रहते हैं कि कब कोई एक अच्छी स्कीम हाथ लगे, जिससे कि हमारे पैसे डबल हो जाए। लोग बैंक में FD करते हैं और भी बहुत सारे उपाय करते है व्याज बढ़ाने के लिए। अगर आप भी ऐसे ही किसी स्कीम की तलाश में तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए। आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की स्कीम के बारे में बताने वाले हैं। जहाँ आप अपने पैसों को बैंक से कम समय में डबल कर सकेंगे। इससे पहले आपको पोस्ट ऑफिस के स्कीम के बारे में पूरा पता होना चाहिए। क्योंकि पैसों की बात होने पर हर कोई सावधान हो जाता है।
वह स्कीम है NSC यानी कि नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट। इसके तहत खाता को देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस ब्रांच से लिया जा सकता है, अगर आप NSC में पैसे जमा करना चाहते हैं। NSC की मेच्योरिटी पीरियड 5 साल का होता है। NSC, Small Saving के अंदर आती है और सरकार हर 3 महीने के पश्चात small saving के लिए ब्याज दर रिवाइस करती है।
इस समय पोस्ट ऑफिस में 8 फ़ीसदी सालाना ब्याज दिया जा रहा है। ऐसे में अगर आप पोस्ट ऑफिस में 1 लाख रुपये का NSC खरीदते हैं तो 9 साल के बाद आपका पैसा दुगना हो जाएगा। लेकिन वही अगर आप SBI, ICICI, HDFC जैसे बैंक में 1 लाख का एफडी करते हैं तो आपका पैसा दुगना होने में 10.5 साल का वक़्त लगेगा।
NSC कैसे ले सकते हैं।
NSC के तहत 100, 500, 1000, 5000, 10,000 रुपये या इससे भी ज्यादा के सर्टिफिकेट मिलते हैं। इसमें निवेश करने की कोई खास सीमा नहीं होती है। आप इसमें अपनी क्षमता के मुताबिक जितना हो सके उतने धनराशि का NSC खरीद सकते हैं।
NSC के फायदे
- NSC के VIII इश्यू को किसी और को ट्रांसफर किया जा सकता है। लेकिन ऐसा इसके मैच्योर होने से पहले सिर्फ एक बार ही किया जा सकता है।
- सर्टिफिकेट ट्रांसफर करने पर पुराने सर्टिफिकेट और इसके खरीद के एप्लीकेशन पर पुराने होल्डर का नाम हटाकर नए होल्डर का नाम लिखा जा सकता है। ऐसा करने के दौरान authorized पोस्ट मास्टर के सिग्नेचर और उनकी डेजिग्नेशन यानी की पोस्ट की स्टांप और पोस्ट ऑफिस की डेट स्टांप लगाई जानी चाहिए।
- NSC में निवेश करने पर इनकम टैक्स Act के सेक्शन 80C के तहत टैक्स में छूट मिलती है। लेकिन वह छूट 1.5 लाख रुपए तक के निवेश करने पर ही मिलती है।
सेविंग सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त कर सकते हैं
आप नजदीकी पोस्ट ऑफिस के किसी भी शाखा में जा सकते हैं। और वहां से आप इसे खरीद सकते हैं। आप इसे अपने नाम से या अपने घर के किसी बच्चे के नाम से भी खरीद सकते हैं।
पूरे पैसों की Safety की गारंटी
पोस्ट ऑफिस में जमा आपके रकम अगर पोस्टल डिपार्टमेंट नहीं लौटा पाती है तो पोस्ट ऑफिस में जमा आपके पैसों की सरकार गारंटी लेती है। मतलब किसी परिस्थिति में अगर पोस्टल डिपार्टमेंट निवेशकों की रकम नहीं लौटा पाती है तो वह रकम सरकार लौटाती है। किसी भी परिस्थिति में आपका पैसा डूबने नहीं देती है। निवेशकों के पैसों की गारंटी सरकार द्वारा लेने की वजह यह है कि पोस्ट ऑफिस स्कीम में जमा पैसों का इस्तेमाल सरकार अपने कामों के लिए करती है। और इस वजह से इन पैसों पर सरकार गारंटी देती है।
कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट जिनकी आपको जरूरत होगी
★एक पहचान पत्र,
★आपका पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ,
★वोटर आईडी कार्ड,
★आपका पासपोर्ट,
★निवास प्रमाण पत्र,
★बिजली का बिल,
★बैंक का पासबुक,
★आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि।
इनमें से कुछ कागजों को पोस्ट ऑफिस में आपको प्रस्तुत करना पड़ेगा। अगर आप 50,000 से अधिक का निवेश करेंगे तो आपके पास पैन कार्ड रहना अनिवार्य है।
आर्टिकल को पढ़ने के बाद अब अगर आप भी अपना पैसा डबल करना चाहते हैं तो हम आपको पर्सनली यही सलाह देंगे कि आप लोग बैंक ना जाकर पोस्ट ऑफिस ही जाएं। वहां पर आपके टाइम की भी बचत होगी और आपके पैसों की भी पूरी Gurranty होगी। बैंक की तुलना मेंं पोस्ट ऑफिस में आपके पैसेेे जल्दी डबल होकर आपको मिल मिल जाएंगे।