Tuesday, September 26, 2023
Homeहिन्दीबॉलीवुडपूरी Bollywood Industry को ड्रग्स ले डूबी: जानिए बॉलीवुड सितारों की सच्चाई।

पूरी Bollywood Industry को ड्रग्स ले डूबी: जानिए बॉलीवुड सितारों की सच्चाई।

सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद उनके मर्डर केस की जांच कर रही NCB बॉलीवुड के कई टॉप सितारों पर अपना टारगेट लगाए हुऐ है। क्योंकि रिया चक्रवर्ति के बाद दीपिका पादुकोण, रकुल प्रीत सिंह, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान के साथ ही कई और सितारे जो आज उभर रहे हैं, वे सब ड्रग्स से जुड़ी हुई है और अब उनको NCB के सामने पेश होना पर रहा है।

पूरी Bollywood Industry को ड्रग्स ले डूबी: जानिए बॉलीवुड सितारों की सच्चाई।

यह जरूरी नहीं जो चीज बाहर से जैसा दिखे अंदर से भी वैसा ही हो। लोग फिल्म में सितारों को देखकर एनर्जेटिक हो जाते हैं और उनको अपना आदर्श भी मान लेते हैं। ऐसे में अगर वे सितारे जिनको लोग अपना आदर्श मानते हैं उनको पसंद करते हैं। वही अगर ऐसे कैरेक्टर रखते हो तो सोचिए उन लोगों के साथ क्या होगा। आजकल बॉलीवुड में कुछ भी छिपा हुआ नहीं है। या तो यह कहा जाए कि सब कुछ छुपा हुआ है क्योंकि सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद ड्रग्स केस में हर एक का पर्दाफाश होता जा रहा है। NCB के जांच के बाद कई लोगों को गिरफ्तार किया गया। उन लोगों में शामिल कई और बड़े सितारे हैं। जिनको NCB जांच के लिए बुला सकती है। उन फेमस सितारों मे रिया चक्रवर्ती के साथ ही दीपिका पदुकोण, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह, सारा अली खान और भी सितारों का नाम जुड़ा हुआ है।

इन सितारों के बारे में लोग सोचते हैं कि वे अपनी मेहनत के बल पर अभिनय करके लोगों की आंखों के सितारे बने रहते हैं। लोग उनकी हर एक आदत को फॉलो करते हैं। लेकिन अगर एक तरफ देखा जाए तो इन लोगों का एक गंदा चेहरा है जो लोग देख नहीं पाते हैं। जिस तरह की बातें इन दिनों सामने आ रही है उनसे हर कोई यह सोचने पर मजबूर हो जाएगा कि बॉलीवुड पहले की तरह अब साफ नहीं रहा है। बॉलीवुड में बहुत से गंदे फैक्ट आ गए हैं जो कि आप लोगों को दिखना भी शुरू हो गया है। पर्दे पर जो भी दिखाया जाता है क्या वह सब झूट होता हैं, दिखावा होता हैं?

क्योंकि अगर पर्दे के पीछे देखा जाए तो एक एक करके कई सितारो का एक अलग ही चेहरा सामने आ रहा है। जिसे देख लोग हैरान हो गए क्योंकि ड्रग्स के जो आरोप सारे सेलिब्रिटीज पर एक-एक करके लगाए जा रहे हैं यह बहुत ही गंभीर आरोप है। आपको बता दें, इस केस में जया शाहा के साथ ही करिश्मा प्रकाश भी जुड़ी हैं। करिश्मा का ड्रग चैट दीपिका के साथ सामने आया है। करिश्मा, जो दीपिका की टेलेंट मैनेजर है। NSB ने करीब 6 घंटे करिश्मा प्रकाश से पूछताछ कि, जिसमे करिश्मा प्रकाश ने ड्रग्स चैट की बात स्वीकार भी किया है। हर सितारा चेहरे पर नकाब लगाकर एक्टिंग कर रहे था। और लोग इनको अपना रोल मॉडल मानकर इनके द्वारा किए गए एड का प्रोडक्ट खरीदते हैं।

पूरी Bollywood Industry को ड्रग्स ले डूबी: जानिए बॉलीवुड सितारों की सच्चाई।

बॉलीवुड को बेनकाब करने में NCB पूरी तरह जुटी हुई है। NCB ने जया शाहा, करिश्मा प्रकाश और सुशांत की मैनेजर श्रुति मोदी से कड़ी पूछताछ की। सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद जब से यह केस ड्रग्स के केस से उलझी तब से एक के बाद एक नए हस्तियों के नाम सामने आ रहे हैं। रिया चक्रवर्ती के बाद से ड्रग सप्लाई करने वाली एक नई कड़ी सामने आ रही है। जिसके जरिए नशे में झूमने वाली बड़ी-बड़ी हस्तियों को बेनकाब किया सकता है। वह कड़ी है सुशांत सिंह के बिजनेस मैनेजर जया शाहा। जया शाहा के मोबाइल से मिला हुआ डेटा यह बताता है कि जया शाहा बॉलीवुड में कई सितारों को ड्रग्स की सप्लाई करती है। जया शाहा का, ड्रक्स के बारे में एक अभिनेत्री से चैट सामने आया।

जिसमें श्रद्धा कपूर जया शाहा से सीबीडी ऑयल मांग रही थी। चैट में SLB का नाम आ रहा है जिससे पता चलता है की SLB बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन का एक बड़ा नाम है। हालांकि अभी सब क्लियर नहीं हुआ है। लेकिन NCB ड्रग्स कनेक्शन को लेकर सुपर एक्शन में नजर आ रही है। NCB ने सुशांत सिंह राजपूत के मैनेजर जया साहा से 4 घंटे की कड़ी पूछताछ की, जिसमे ड्रग्स को लेकर धमाकेदार खुलासे हुए हैं। वहीं करिश्मा प्रकाश और दीपिका दोनों ड्रग्स के एक कनेक्शन में सामने आए है। कुल मिलाकर इस ड्रग्स केस में NCB जया शाहा को बेहद अहम कड़ी मान रही है। जया शाहा के चैट से यह बात सामने आई है कि बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज के ड्रग्स के व्हाट्सएप ग्रुप के सदस्य हैं। NCB पूरी तरह यह पता लगाने में जुटी हुई है कि जया साहा कितने बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को सीबीडी ऑयल देती थी।  

Jhuma Ray
Jhuma Ray
नमस्कार! मेरा नाम Jhuma Ray है। Writting मेरी Hobby या शौक नही, बल्कि मेरा जुनून है । नए नए विषयों पर Research करना और बेहतर से बेहतर जानकारियां निकालकर, उन्हों शब्दों से सजाना मुझे पसंद है। कृपया, आप लोग मेरे Articles को पढ़े और कोई भी सवाल या सुझाव हो तो निसंकोच मुझसे संपर्क करें। मैं अपने Readers के साथ एक खास रिश्ता बनाना चाहती हूँ। आशा है, आप लोग इसमें मेरा पूरा साथ देंगे।
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: