Apple ने बुधवार को भारत में अपना पहला Online Store लॉन्च किया, जिसमें सेवाओं और ऑफर्स की भरमार है। Apple का यह Online Store नए प्रोडक्ट्स को बेचने के साथ साथ ग्राहकों को और भी कई तरह के Offer और Service दे रही है। Online Store से Offer में iPhone खरीदने के साथ साथ Exchange Offer का लाभ उठाने के लिए Users पूरी तरह से तैयार है और सबकी जुबान पर इसीके चर्चे है। Apple के इस ऑनलाइन स्टोर का डोमेन है http://www.apple.com/in/shop। अब आप लोग Apple का कोई भी प्रोडक्ट अमेजॉन, फ्लिपकार्ट या बाकी ई कॉमर्स वेबसाइट के बजाय सीधे एप्पल स्टोर से आसानी से खरीद सकते हो।
Store को iPhone, iPad, Mac, Apple Watch इत्यादि की उपलब्धता के साथ शुरू किया गया हैं। Apple Watch Series 6, Watch SE, iPad Air(4th Generation), iPad(8th Generation) इत्यादि Products जो हालही में लॉन्च हुए हैं, को भी Apple Store Online से खरीद सकते हैं। लेकिन इनकी डिलीवरी अभी शुरू नही हुई है। अक्टूबर की शुरुआत में ही इनकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी।
Apple के Online Store पर Apple के सभी Products मिलेंगे। भारत में Apple के पहले ऑनलाइन स्टोर की जानकारी Company के सीईओ टिम कुक ने खुद सामने आकर दी। सीईओ टीम कुक ने ट्विटर पर इस स्टोर के बारे में यूज़र्स को जानकारी दी। कंपनी के मुताबिक, इस Online Store पर ग्राहकों को, दुनियाभर के Apple Store का अनुभव मिलेगा।
ग्राहकों को मिलेंगे कुछ खास ऑफर्स
एप्पल स्टोर ऑनलाइन बहूत सारे ऑफर्स ग्राहकों को दे रहा है। जिसमें एक हैं ट्रेड इन ऑफर। ट्रेड इन ऑफर का मतलब है, पुराने सामान को बदलकर, उस समान के बदले नया सामान लेना। इस ऑफर के माध्यम से आप अपने पुराने आईफोन या एंड्रॉयड स्मार्टफोन को एक्सचेंज करके कम कीमत पर iPhone 11 या iphone SE खरीद सकते हो।
Apple store online अपने ग्राहकों को फाइनेंसिंग ऑप्शन और एक्सेसरीज पर डिस्काउंट इत्यादि जैसे कई ऑफर दे रहा है। फाइनेंसिंग ऑप्शन के तहत ग्राहकों को Credit Card, Debit Card, Credit Card EMI, UPI, Rupay, Net Banking, Credit Card on Delivery इत्यादि जैसे कई पेमेंट ऑप्शन मिल रहे हैं।
Warranty बढ़ाने और Online Session की सुविधा
ग्राहक अगर चाहे तो एप्पल ऑनलाइन स्टोर से Applecare+ की सुविधा ले सकते हैं। इसके तहत यूज़र्स अपने एप्पल प्रोडक्ट की वॉरंटी और सर्विस दोनों बढ़ा सकते हैं। एप्पल स्टोर पर कस्टमर एप्पल स्पेशलिस्ट से चैट भी कर सकते हैं और अपनी समस्याओं के बारे में उन्हें जानकारी देकर समाधान पा सकते हैं। प्रोडक्ट खरीदने के बाद भी ग्राहक एप्पल स्पेशलिस्ट के साथ वन-ऑन-वन Online Session ले सकते हैं, जो पूरी तरह से फ्री में होगा।
Apple के Users के लिए वाकई में यह एक बहुत ही खुशी की बात है। इंडिया में भी अब एप्पल के यूज़र्स को कोई परेशानी नहीं होगी और लोग बिना किसी झिझक, बिना किसी शंका के एप्पल के प्रोडक्ट को यूज कर पाएंगे। पहले क्योंकि इसका स्टोर नहीं था, तो लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। जिसके कारण लोग कभी-कभी मन होने के बावजूद भी एप्पल का प्रोडक्ट खरीदने से कतराते थे। लेकिन अब खुलकर इंडिया के लोग एप्पल के प्रोडक्ट खरीदेंगे और इस्तेमाल करेंगे।