Sunday, May 28, 2023
Homeहिन्दीजानकारीऐसे दीए जो हर साल इस्तेमाल हो: इस दिवाली सिर्फ घर को...

ऐसे दीए जो हर साल इस्तेमाल हो: इस दिवाली सिर्फ घर को ही नहीं अपने मन को भी रौशन करें। गरीबो के घर को रौशन करने में अपना योगदान दे।


दिवाली का जिक्र होते ही हमारे मन में एक दिया जल जाता है और बहुत सारे जलते हुए दिए हमारी आंखों के सामने आने लगते हैं। दिवाली  का त्यौहार बुराई पर अच्छाई के जीत का प्रतीक है। यह त्योहार हमारे मन में सकारात्मक ऊर्जा को जन्म देता है। हमें भी दिवाली में सिर्फ ऐसेे ऐसे कर्म करने चाहिए जो सकारात्मकता फैलाए। बहुत लोग दिवाली में पटाखे फोड़ना, पूरे घर को बिजलीवाले लाइटों से रोशन करना पसंद करते हैं। लेकिन उन लोगों को ध्यान रखना चाहिए दिवाली दीपो का त्यौहार है और दिवाली के दिन भी अगर पूरे घर में दीये नहीं जलाए गए तो क्या किया।

कुछ लोग अपने घर पर ही मिट्टी का दीया बना लेते हैं और अपने घर को सजाते हैं। लेकिन जो लोग घर पर दीये नहीं बनाते, वह मार्केट से खरीद लाते हैं और एक बार यूज करने के बाद उन दीयों को नष्ट भी कर देते हैं। इस तरह हर साल हम दीये खरीदते हैं और एक बार जलाकर उनको फेंक देते हैं या फिर किसी बच्चे को खेलने के लिए दे देते हैं।

ऐसे दीए जो हर साल इस्तेमाल हो: इस दिवाली सिर्फ घर को ही नहीं अपने मन को भी रौशन करें। गरीबो के घर को रौशन करने में अपना योगदान दे।

इससे बेहतर क्यों ना हम ऐसे दीये खरीदें, जिनको हम कई सालों तक इस्तेमाल कर सके। मिट्टी के दीयों को जलाने से उनमें कालीख लग जाता है। इसी वजह से हमं दुबारा दीयों को इस्तेमाल नहीं कर पाते। लेकिन हम आपको जिन दीयों के बारे में बता रहे हैं, उनको आप कितना भी जलाएंगे, उनपर कालीख नहीं भरेगी और ना ही दीयों का रंग फीका पड़ेगा। जलाने के बाद भी दीये नये जैसे ही रह जाएंगे और आप फिर से उन्हीं दीयों को इस्तेमाल कर पाएंगे। दीयों की एक और खास बात यह है कि उनको जलाने पर किसी तरह की बदबू नहीं आएगी, ना ही पर्यावरण को किसी तरह का नुकसान होगा। यह दीये पूरी तरह से इको फ्रेंडली है। कोरोंना काल में भी आप लोग निश्चिंत होकर इन दीयों का इस्तेमाल कर सकते हैं। देखने में भी यह दीये काफी सुंदर है, जो आपके घर की शोभा को कई गुणा बढ़ा देगी।

आपको बता दें जो लोग इन दीयों को बनाते हैं, उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। अपनी जरूरतों को पूरी करने के लिए वह लोग मेहनत से दीयों को बनाते हैं और उनमें रंग भरते हैं। जितना ज्यादा आप लोग दीयों को खरीदेंगे, उतना है उन लोगों को काम मिलेगा और उन लोगों की हालत में सुधार होगी। दिवाली के दिन मां लक्ष्मी हर किसी का घर धन संपत्ति से भर देती है, लेकिन उन लोगों के पास एक दीया जलाने तक के पैसे नही है। क्या हम इतना भी नहीं कर सकते कि हम एक गरीब के घर में दीये जलाने में उसकी मदद कर सकें। आप लोग मार्किट से दीये खरीदेंगे फिर भी आपको पैसे लगेंगे ही। तो क्यों न हमारी वेबसाइट से दीये खरीदकर उन गरीबो के घर को रोशन करने में इस दिवाली हमारा साथ दें। लोगों की मदद करने से बढ़कर कोई पुण्य नहीं होता और यहां पर तो आपको लोगों की मदद करने के बदले बहुत सारे फायदे भी मिल रहे हैं। तो अब तो कोई सवाल ही नहीं उठता दीयों को ना खरीदने का।

हम वेबसाइट का लिंक नीचे दे रहे हैं। प्लीज हमारी वेबसाइट को विजिट करें और अपनी मनपसंद दीये आर्डर करें। फिर से एक बार याद दिला दे आपकी तरफ से जितने ज्यादा ऑर्डर्स आएंगे उतना ही गरीबों को काम मिलेगा और वर्कर्स को जितना ज्यादा काम मिलेगा, उनकी आर्थिक स्थिति में उतना ही सुधार होगा। हर साल तो दिवाली पर हम अपनी समृद्धि के लिए पूजा आराधना करते ही हैं आइए इस दिवाली हम अपने साथ हमारे कुछ गरीब भाई-बहनों की समृद्धि और उन्नति के लिए दुआ करें और उनके लिए एक छोटा सा प्रयास करें। 

Link — http://sochoco.in/Facebook Link — https://www.facebook.com/SoChoco.in/

Jhuma Ray
Jhuma Ray
नमस्कार! मेरा नाम Jhuma Ray है। Writting मेरी Hobby या शौक नही, बल्कि मेरा जुनून है । नए नए विषयों पर Research करना और बेहतर से बेहतर जानकारियां निकालकर, उन्हों शब्दों से सजाना मुझे पसंद है। कृपया, आप लोग मेरे Articles को पढ़े और कोई भी सवाल या सुझाव हो तो निसंकोच मुझसे संपर्क करें। मैं अपने Readers के साथ एक खास रिश्ता बनाना चाहती हूँ। आशा है, आप लोग इसमें मेरा पूरा साथ देंगे।
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: