Wednesday, November 29, 2023
Homeहिन्दीजानकारीBitcoin क्या है: जानिए बिटकॉइन के बारे में सबकुछ।

Bitcoin क्या है: जानिए बिटकॉइन के बारे में सबकुछ।

Bitcoin एक virtual currency है जैसे कि बाकी करेंसीज Rupee, Dollar इत्यादि। बाकी Currencies तरह बिटकॉइन एक Digital currency है। बिटकॉइन को डिजिटल वॉलेट में रखा जाता है। यह एक open-source है, जिसे कोई भी यूज कर सकता है। virtual currency का मतलब होता है कि यह पैसे तो है और इसका यूज भी हम हर जगह कर सकते हैं। लेकिन इसे हम ना तो छू सकते हैं और ना ही देख सकते हैं। जी हां दोस्तों! फिर आप यह कह सकते हैं कि यह एक तरह का पॉइंट्स होता है, जो हमें मिलता है और जिसे हम बाद में अपने देश की मुद्रा के हिसाब से कन्वर्ट कर सकते हैं।

आप लोग यह जरूर सोच रहे होंगे कि यह कैसी मुद्रा है। जो कि ना हम छू सकते हैं और ना ही देख सकते हैं। तो हम इसे कैसे हमेशा अपने पास रखेंगे और कैसे इसका यूज करेंगे। तो आपको हम बता दे कि यह एक वर्चुअल करेंसी है, जिसे आप बाद में अपने बैंक अकाउंट में भेज करके अपने देश का करेंसी बना सकते हैं। यानी कि आपके देश में जो करेंसी चलती है आप उस देश के करेंसी के हिसाब से उसे बना सकते हैं। अब तो आप लोग समझ गए होंगे कि बिटकॉइन क्या है।

Bitcoin क्या है: जानिए बिटकॉइन के बारे में सबकुछ।

1 बिटकॉइन की कीमत आप जानकर हैरान रह जाएंगे। इंडिया में एक बिटकॉइन की आज की कीमत लगभग Rs 7,86,750.53 रुपए हैं। लेकिन इसमें एक बात यह है कि बिटकॉइन की कीमत घटती और बढ़ती रहती है। क्योंकि इसे कंट्रोल करने के लिए कोई अथॉरिटी नहीं है। और इसीलिए इसकी वैल्यू इसके डिमांड के हिसाब से चेंज होती रहती है। अगर आप वर्तमान में एक बिटकॉइन की कीमत जानना चाहते हैं। तो आप गूगल पर 1 Bitcoin to inr लिखकर सर्च करें वर्तमान में बिटकॉइन की जो कीमत है वह आपको पता चल जाएगा।

बिटकॉइन को ट्रांजेक्शन में इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे तेज और कुशल माध्यम माना जाता है। आजकल बहुत से लोग बिटकॉइन को अपना रहे हैं। जैसे कि Online developers, entrepreneurs, non-profit organisations इत्यादि। आज की डेट में बिटकॉइन का इस्तेमाल पूरी दुनिया में ग्लोबल पेमेंट के लिए किया जा रहा है।

बिटकॉइन का यूज आप कहां कर सकते हैं –

  • * बिटकॉइन को आप ऑनलाइन शॉपिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • * दुनिया में आप किसी को भी पैसे भेजने या किसी से पैसे रिसीव करने के लिए बिटकॉइन का यूज़ कर सकते हैं।
  • * आप किसी को पेमेंट भेजने के लिए बिटकॉइन का उपयोग कर सकते हैं।
  • * बिटकॉइन का प्रयोग आप पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं।
  • * साथ ही आप बिटकॉइन को खरीद और बेच भी सकते हैं।

आशा करती हूं अभीतक आपको बिटकॉइन के बारेे में सारी जानकारी मिल गयी होगी। और आप लोग यह समझ चुके होंगे कि बिटकॉइन क्या है और इसका इस्तेमाल कहांं कहां किया जा सकता है। मैने बहुत ही सरल भाषा में आप लोगोंं को बिटकॉइन के बारे में समझाया है, जो आशाा करती हु आपको पसंद आया होगा।

Jhuma Ray
Jhuma Ray
नमस्कार! मेरा नाम Jhuma Ray है। Writting मेरी Hobby या शौक नही, बल्कि मेरा जुनून है । नए नए विषयों पर Research करना और बेहतर से बेहतर जानकारियां निकालकर, उन्हों शब्दों से सजाना मुझे पसंद है। कृपया, आप लोग मेरे Articles को पढ़े और कोई भी सवाल या सुझाव हो तो निसंकोच मुझसे संपर्क करें। मैं अपने Readers के साथ एक खास रिश्ता बनाना चाहती हूँ। आशा है, आप लोग इसमें मेरा पूरा साथ देंगे।
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: