हैल्लो दोस्तो, आज का हमारा टॉपिक है “लेखक कैसे बने और “बेस्ट राइटर बनने के टिप्स”। हर किसिके लाइफ में कोई ना कोई उद्देश्य जरूर होता है जो की जरूरी भी है। किसी उद्देश्य के बिना, किसी Passion के बिना लाइफ अधूरी अधूरी सी लगती है। जिसमें जी कर कोई मजा नहीं आता। कोई डॉक्टर बनना चाहता है, तो कोई इंजीनियर, कोई बिजनेसमैन बनना चाहता है तो कोई लॉयर। लेकिन कुछ लोगो का Passion सबसे हटकर होता हैं। वह लोग कुछ खास और अलग करना चाहते हैं। ऐसी ही एक हॉबी हैं राइटिंग। कुछ लोगो को लिखने का बहुत शौक होता हैं। वो अपने मन की हर बात कागज पर लिख डालते हैं। ऐसा करते करते एक दिन उनके मन में प्रोफेशनल राइटर बनने की चाह पैदा हो जाती है और वो प्रोफेशनल राइटर बनने की तैयारी में लग जाते हैं।
तो जो लोग रियल में एक राइटर बनना चाहते हैं उनके लिए हम कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जिसे पढ़ने के बाद उनका माइंड काफी डेवलप हो जाएगा। एक अच्छा राइटर बनने के लिए क्या क्या क्वालिटी होना चाहिए यह आज के हमारे इस लेख को पढ़ने के बाद आप लोगो को समझ में आ जाएगा। तो चलिए जान लेते हैं की एक अच्छा राइटर बनने के लिए हमारे अंदर किस किस क्वालिटी का होना जरूरी है।
भाषा पर ध्यान दे
आप अगर कुछ लिख रहे हैं और आप चाहते है की ज्यादा से ज्यादा लोग आपके उस लेख को पढ़े तो आप अपने भाषा पर थोड़ा ध्यान दीजिए। अगर आप अपने लेख में सरल और सिंपल भाषा का इस्तेमाल करेंगे तो लोगो को आपका लेख आसानी से समझ में आएगा और आपका लेख हर कोई पढ़ेगा। धीरे-धीरे आपके लेख के साथ ज्यादा से ज्यादा लोग जूड़ जाएंगे और एक बार आपके लेख के साथ ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ने लगे फिर आपका लेख और आप दोनो को फेमस होने से कोई नहीं रोक सकता।
कुछ रोमांचक लिखे
हम कोई भी किताब जब पढ़ते हैं, तो यह देखकर पढ़ते हैं की उस किताब में कुछ रोमांचक है या नहीं। अगर आप भी अपने लेख के साथ ज्यादा से ज्यादा लोगो को जोड़ना चाहते हैं तो कोशिश करें की जितना हो सके आप कुछ रोमांचक लिखे। आप कहानी, कविता जो भी लिखे बस ध्यान रखे की बीच बीच में कुछ रोमांचक लिखा हो ताकि लोगो को आपकी बुक पढ़ने में इंटरेस्ट बढ़े और वे लोग आपकी बुक को पढ़े।
दिल से लिखे
जब कोई बात हम दिलसे बोलते हैं तो सीधे जाकर वो सुननेवाले के दिल को छूता है उसी तरह जब हम कुछ दिल से लिखते हैं तो वो भी सीधे जाकर पढ़ने वाले के दिल को छूता हैं। अगर आप चाहते हैं की आप जो भी लिखे वो सबके दिल को जाकर छुए तो आप जो भी लिखे वो पूरे दिल से और ईमानदारी से लिखे।

नयी नयी बातो को सामने लाए
हम सब लोग नयी नयी बाते जानना चाहते हैं। जिस बुक या ब्लॉग को पढ़ने से हमें नयी नयी बातो की जानकारी मिलती है उस बुक के प्रति हमारी चाह दिन प्रतिदिन बढ़ती जाती है। आप भी अगर अपने लेख के प्रति लोगो की चाहत को बढ़ाना चाहते हैं तो कुछ ऐसा लिखे जो बिल्कुल नया हो और सीखने लायक हो। धीरे धीरे आपके लेख के प्रति लोगो की चाहत बढ़ने लगेगी और आप भी धीरे-धीरे फेमस होने लगेंगे।
अपने काम को समय दे
आप अगर लिखने में शौकीन हैं तो आप अपने राइटिंग को जितना possible हो उतना समय दे। अगर आप थोड़े से समय में ज़्यादा लिखने की कोशिश करेंगे तो कुछ भी नहीं लिख पाएंगे और अगर लिख भी लिया तो आपकी राइटिंग में वो बात नहीं होगी। क्योंकि राइटिंग एक ऐसा काम है जो शांति से ही हो सकती है, हरबरी में नहीं। इसलिए आप अपने इस काम के लिए समय निकाले और मन को शांत करके लिखना स्टार्ट करे। अगर लिखते लिखते बीच में आपका मन लिखने को ना करे तो उसी वक़्त लिखना बंद कर दें। फिर जब आप अपना माइंड फ्रेश कर ले और आपको लिखने का मन करे तभी आप फिरसे लिखना स्टार्ट करें।
राइटिंग कैरियर की शुरुआत कैसे करें —
जब हमारी हॉबी, हमारा कैरियर बन जाए तो उससे अच्छी बात कुछ हो ही नहीं सकती। अगर लिखना आपकी हॉबी है तो आपको राइटिंग में अपना करियर जरूर तलाशना चाहिए। राइटिंग में करियर बनाने के बहुत सारे विकल्प मौजूद है। आजकल क्योंकि जमाना डिजिटल हो गया है,सब कुछ ऑनलाइन ही होने लगा है यहां तक की पढ़ाई लिखाई भी ऑनलाइन होने लगी है। किसी को कोई भी खास जानकारी चाहिए हो तो, कोई खास बुक पढ़नी हो तो लोग लाइब्रेरी जाने के बजाय ऑनलाइन सर्च करते है और बुक पढ़ने के बजाय लैपटॉप में ही पीडीएफ डाउनलोड करके पढ़ लेते है। इसी तरह लोग जानकारी के लिए ब्लॉग या वेबसाइट पर जाते हैं। ऐसे में ऑनलाइन, आप लोगों के लिए बहुत बड़े बड़े स्कोप है। आप लोग ऑनलाइन माध्यम से ही राइटिंग में अपना करियर बना सकते हैं। ऑनलाइन राइटिंग करने के लिए आप लोगो के पास बहुत सारे विकल्प मौजूद है। जैसे कि –
अपना वेबसाइट बनाकर
आप लोग अपना वेबसाइट बनाकर, उस पर राइटिंग कर सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने वेबसाइट पर लाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। कुछ फेमस राइटर्स ऐसे भी हैं जो महीने में सात से आठ लाख तक की कमाई करते हैं। लेकिन आपकी राइटिंग में दम होना चाहिए तभी आप कमाई कर पाएंगे।
दूसरा तरीका है फेसबुक
आजकल Facebook account लगभग हर किसी की पास होता है। ऐसे में आप लोग अपनी स्टोरीज, कविताएं, शायरी फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट कर सकते हैं। जब लोग उनको पड़ेंगे और अगर उनको आपकी राइटिंग पसंद आएगी तो वह आपकी पोस्ट को लाइक करेंगे। इस तरह जितने ज्यादा लाइक्स आपके पोस्ट को मिलेंगे आप उतना ज्यादा फेमस होंगे। ईस तरह बाद में आप ऐडसेंस अप्लाई करके फेसबुक के माध्यम से भी अर्निंग कर सकते हैं। और भगवान ने चाहा तो अगर किसी बड़ी हस्ती की नजर आपके पेज पर पड़ गई तो समझ लीजिए आपकी किस्मत खुल गई।
यूट्यूब के माध्यम से
अगर आप अच्छे कंटेंट लिखने की क्षमता रखते हैं तो आप उनका उन बातों को शब्दों में पिरो कर वीडियो बना सकते हैं। आजकल बहुत से लोग जानकारी के लिए youtube पर जाते हैं। जब लोगों को आपके बोलने का तरीका पसंद आएगा तो ज्यादा से ज्यादा विजिटर आपको मिलेंगे और ज्यादा से ज्यादा कमाई आपकी होगी।इनके अलावा और भी बहुत सारे विकल्प मौजूद है ऑनलाइन आजकल बहुत सारे राइटिंग कंपटीशन होते रहते हैं। आप उन Compititions में भी हिस्सा ले सकते हैं। अगर आप जीते तो आपको ना सिर्फ पैसा मिलेगा साथ ही आपको शोहरत भी हासिल होगी।
अपनी किताब छपवाकर
ऑनलाइन तरीकों के अलावा अगर आप चाहे तो पुराना परंपरागत तरीके को भी अपना सकते हैं। अगर आपके पास कविताओं का एक भंडार है या फिर आपके दिमाग में एक बड़ी सी कहानी है तो आप उसको लिख कर पब्लिश करा सकते हैं। वैसे तो इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि आपकी किताब पब्लिश होने के बाद आप एक सफल लेखक बन जाएंगे, लेकिन कहते हैं ना सफलता आपके सिर्फ एक बुक पर ही निर्भर करती है। कुछ लोग पहला बुक लिखकर ही सक्सेसफुल राइटर बन जाते हैं तो कुछ लोग 10, 15, 20 किताब लिखने के बाद भी फेमस और सफल नहीं हो पाते। इसका कारण है क्वॉलिटी। अगर आप क्वॉलिटी राइटिंग करेंगे तो आप जरूर सफल होंगे।
राइटर की नौकरी
इन तरीकों के अलावा आप ‘As a writer’ किसी कंपनी में नौकरी भी कर सकते हैं। आजकल बहुत सारे ऐसी कंपनी है जो राइटर्स को हायर करती है। आप लोग उन कंपनीस में फुल टाइम या पार्ट टाइम जॉब कर सकते हैं। अगर आप ऑफिस में जाकर नहीं बल्कि घर से ही काम करना चाहते तो भी यहां पर आपके लिए मौके है। ज्यादातर वेबसाइट के ओनर्स, जिनकी कमाई अच्छी खासी है उनके पास ज्यादा आर्टिकल लिखने का टाइम नहीं होता। तो वह लोग कुछ राइटर्स को हायर कर लेते हैं। आपको बस सोशल मीडिया वगैरा के माध्यम से ऐसे क्लाइंट की तलाश करनी है और फिर उनके वहां जॉब की अर्जी डालनी है। अगर आपकी लिखावट उन्हें पसंद आ गयी तो आप घर बैठे ही रोज हजारों की कमाई कर सकते हैं।
इसके अलावा आप freelance पर अकाउंट बनाकर भी ‘As a writer’ घर बैठे ही पैसे कमा सकते हैं। इनके अलावा भी और बहुत सारे विकल्प मौजूद है, राइटर्स के लिए। बस आपके पास हौसला होना चाहिए और विकल्प को तलाशने का धैर्य होना चाहिए और सबसे जरूरी बात आपकी राइटिंग में वह बात होनी चाहिए जो किसी की सोच को बदल सके, किसी को सोचने पर मजबूर कर सकें।
उम्मीद है आज के इस लेख को पढ़कर आप लोगो को फायदा हुआ। राइटिंग ही जिन लोगो का सपना है, उनके लिए इस लेख को पढ़ना बहुत जरूरी है क्योंकि जरा सी गलती और लापरवाही हमारे सपने को तोड़ सकती है। इसलिए जब हम कोई सपना देखते हैं तो हमें उस सपने को लेकर काफी जिम्मेदार होना चाहिए और हमें हर बार यह कोशिश करनी चाहिए की हमसे कोई भी गलती ना हो जिसके कारण हमें बाद में पछताना परे। इसलिए आप लोग आज के इस लेख को ध्यान से पढ़िए और फॉलो करिए। मुझे पूरी उम्मीद है कि आप एक दिन एक बड़े राइटर जरूर बनेंगे।