Wednesday, November 29, 2023
Homeहिन्दीजानकारीबेटी दिवस 2020: इस बेटी दिवस अपनी बेटी को अनमोल होने का...

बेटी दिवस 2020: इस बेटी दिवस अपनी बेटी को अनमोल होने का एहसास दिलाये।

ऐसे तो बहुत से दिवस मनाए जाते हैं। Father’s Day, Mother’s Day और भी बहुत सारे त्योहार। ऐसे ही एक दिन बेटी दिवस के रुप में मनाया जाता है। लेकिन आपको बता दें, इस दिवस की कोई खास तारीख नहीं होती है। इसको हर साल, सितंबर के हर चौथे रविवार को मनाया जाता है। चाहे वह कोई भी डेट क्यों न हो। जो रविवार सितंबर महीने में चौथा होता है उसी डेट को बेटी दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिवस तीन बेटियों को समर्पित होता है। इस दिन को अलग-अलग देशों में अलग अलग दिन पर मनाया जाता है। लेकिन भारत में खासकर सितंबर के चौथे रविवार को बेटी दिवस के रूप में मनाते हैं। इस साल 2020 में, चौथा रविवार 27 सितंबर को पड़ा है। इसीलिए आज यानी 27 सितंबर के दिन बेटी दिवस के रूप में मनाया जाएगा। आइये जानते हैं, बेटी दिवस क्यों मनाया जाता है।

बेटी दिवस 2020: इस बेटी दिवस अपनी बेटी को अनमोल होने का एहसास दिलाये।

बेटी दिवस क्यों मनाया जाता है

दरअसल में बेटियों को प्यार जताने के लिए बेटी दिवस का दिन मनाया जाता है। इसके अलावा भी भारत में बेटी दिवस मनाने का एक खास वजह है। दुनिया में ऐसे बहुत से जगह होते है जहाँ के लोग बेटियो को पढ़ने नहीं देते हैं। उन्हें जन्म देने से पहले ही मार देते हैं। साथ ही बहुत से जगहों पर घरेलू हिंसा का भी शिकार बेटियां ही बनती है और दहेज से लेकर हर एक दुष्कर्म का भी शिकार बेटियों को बनाया जाता है। ऐसे में इन सब से बेटियों को बचाने व छूटकारा दिलाने के लिए हर एक भारतीय को जागरूक करना इस दिवस का मुख्य उद्देश्य होता है। इस दिवस पर उन्हें यह समझाया जाता है कि बेटियां किसी पर बोझ नहीं होती है, बल्कि वह भी आपके आंगन का एक अहम हिस्सा होती हैं।

बेटी दिवस कैसे मनाया जाता है

बेटी दिवस के अवसर पर उन्हें खुश करने के लिए उनको उपहार, गिफ्ट दिया जाता है। उन्हें बाहर खाना खिलाने और फिल्म दिखाने ले जा सकते हैं। उनकी इच्छाओ को पूरा कर सकते हैं और सबसे जरूरी और अहम उन्हें यह महसूस करा सकते हैं कि आपकी बेटियां आपके लिए बोझ नहीं है बल्कि वे बहुत स्पेशल है ।

उन्हें आप ऐसा फील करा सकते हैं कि बेटीया आपके ऊपर बोझ नहीं है बल्कि आपके घर की लक्ष्मी है। यह दिन बेटियों के लिए होता है, उन्हें प्यार जताने के लिए होता है जिसे राष्ट्रीय बेटी दिवस के रूप में मनाया जाता है। पहले के समय में लोग बेटियों पर जो जुल्म करते थे, उस बात से हर कोई वाकिप है लेकिन आज के समय में ऐसा बिल्कुल नहीं है और कुछ जगह है भी तो उसे मिटाने की हर संभव कोशिश की जा रही है। आजकल लोग बेटियों को भी उतना मान देते हैं जितना मान वह अपने बेटों देते हैं। ओर जब-जब बेटियों को मौका मिला है उन्होंने अपना, अपने परिवार का और इस देश का हर कदम पर नाम रोशन किया है और कर रही है। बेटियों ने यह साबित करके दिखा दिया है कि वह किसी से कम नहीं है। बेटी भी वह सब कर सकती है जो कि बेटे कर सकते हैं ।

आशा करते हैं, बेटी दिवस के ऊपर यह लेख आपको पसंद आया और इस Daughter Day आप भी अपनी बेटी को खुश करने का हर संभव प्रयास करेंगे और उसे स्पेशल होने का एहसास जरूर दिलाएंगे। आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आप लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद। इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, लाइक करें और कमेंट करें। हमें आपके Comments का इंतजार रहेगा।

Jhuma Ray
Jhuma Ray
नमस्कार! मेरा नाम Jhuma Ray है। Writting मेरी Hobby या शौक नही, बल्कि मेरा जुनून है । नए नए विषयों पर Research करना और बेहतर से बेहतर जानकारियां निकालकर, उन्हों शब्दों से सजाना मुझे पसंद है। कृपया, आप लोग मेरे Articles को पढ़े और कोई भी सवाल या सुझाव हो तो निसंकोच मुझसे संपर्क करें। मैं अपने Readers के साथ एक खास रिश्ता बनाना चाहती हूँ। आशा है, आप लोग इसमें मेरा पूरा साथ देंगे।
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: