Wednesday, June 7, 2023
Homeहिन्दीविशेषFit India Movement: आज PM मोदी फिटनेस के बारे में अपना अनुभव...

Fit India Movement: आज PM मोदी फिटनेस के बारे में अपना अनुभव को देश के साथ सांझा करेंगे ।

फिट इंडिया मूवमेंट(Fit India Movement) की शुरुआत 29 अगस्त 2019 को की गई थी। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक खास पहल थी और इस फैसले पर अमल करने की जिम्मेदारी खेल और युवा कल्याण मंत्रालय को दी गई थी। इस साल तो हर जगह कोरोना वायरस फैला हुआ है और इसी वजह से फिट इंडिया मूवमेंट की सालगिरह अगस्त के बजाय सितंबर में ही हो रही है।

साल 2020 में, 24 सितंबर को फिट इंडिया मूवमेंट का पहला सालगिरह होगा। भारत के PM नरेंद्र मोदी फिटनेस को लेकर इस दिन बातचीत करेंगे। एक्टर “विल मिलिंद सोमन” और क्रिकेट के खिलाड़ी “विराट कोहली” अपने अपने फिटनेस व तंदुरुस्ती का राज बताएंगे। आज 24 सितंबर 2020 को फिट इंडिया मूवमेंट का पहला वर्षगांठ होने जा रहा है। आज हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिटनेस के ऊपर लोगों से डायलॉग के तरह बात करेंगे। जो लोग फिटनेस के क्षेत्र में काम कर रहे हैं, उन लोगों को अपना अनुभव साझा करने का मौका दिया जाएगा।

Fit India Movement: आज PM मोदी फिटनेस के बारे में अपना अनुभव को देश के साथ सांझा करेंगे ।

इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लोगों से बातचीत करने के दौरान अपने फिटनेस का राज बताएंगे। 24 सितंबर के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिटनेस को लेकर बात करेंगे। इस कार्यक्रम को फिट इंडिया डायलॉग नाम दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोगों से ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग(Online video conferencing) के माध्यम से देश भर में सीखने को लोग लेकर लोगों को बढ़ावा देने वालों से मिलेंगे। याद रखें, साल 2019 में अगस्त के महीने में फिट इंडिया मूवमेंट शुरू हुआ था।

जितने लोग इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं, उनमें अभिनेता, मॉडल मिलिंद सोमन भी है। साथ ही इस कार्यक्रम में क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली भी हिस्सा लेंगे। जो लोग इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे वे अपने फिटनेस का राज प्रधानमंत्री और देश के सामने रखेंगे और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी फिटनेस के बारे में अपना अनुभव को देश के लोगों के साथ शेयर करेंगे ।

फिट इंडिया मूवमेंट हेल्दी इंडिया की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह बात तो हर कोई जानता है कि अगर बॉडी फिट है तो माइंड भी हिट है। फिटनेस के लिए इन्वेस्टमेंट तो जीरो होता है लेकिन इसमें रिटर्न हंड्रेड परसेंट होता है। इस प्रोग्राम के जड़िये हम सभी लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से बहुत कुछ सीखेंगे और आशा है आप लोग भी अपनी हेल्थ के प्रति और ज्यादा जागरूक होंगे।

Jhuma Ray
Jhuma Ray
नमस्कार! मेरा नाम Jhuma Ray है। Writting मेरी Hobby या शौक नही, बल्कि मेरा जुनून है । नए नए विषयों पर Research करना और बेहतर से बेहतर जानकारियां निकालकर, उन्हों शब्दों से सजाना मुझे पसंद है। कृपया, आप लोग मेरे Articles को पढ़े और कोई भी सवाल या सुझाव हो तो निसंकोच मुझसे संपर्क करें। मैं अपने Readers के साथ एक खास रिश्ता बनाना चाहती हूँ। आशा है, आप लोग इसमें मेरा पूरा साथ देंगे।
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: