आज 19 सितंबर 2020, बहुत से क्रिकेट फैंस का इंतेजार आज खत्म हो रहा है और फाइनली आज से आईपीएल शुरू हो रहा है। आईपीएल का हर कोई दीवाना है लेकिन हर किसी के लिए टीवी पर आईपीएल देखना संभव नहीं हो पाता। ऐसे में हमें कुछ ऐसे Apps की जानकारी चाहिए होती है, जिसके जरिए हम चाहे कहीं भी रहे अपने मोबाइल पर ही आईपीएल का आनंद ले सकते है। आजकल के लोग हर वक़्त बहुत Busy रहते हैं और घर में बैठकर आईपीएल देखना संभव नहीं होता। इसीलिए आज हम आपको कुछ ऐसे एप्स के बारे में बताएंगे जिनसे आप फ्री में कहीं से भी आईपीएल देख सकते हैं जिसके लिए एक भी रुपया पे करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। तो चलीए उस App बारे में जानते हैं।
फ्री में IPL देखने वाले Apps

* Thop TV Live Streaming App(थोप टीवी लाइव स्ट्रीमिंग ऐप)
इस ऐप के बारे में तो आप लोगों ने कभी ना कभी जरूर सुना होगा। इस App पर हम लोग सभी प्रकार के स्पोर्ट्स चैनल लाइव देख सकते हैं। इस बार फ्री में आईपीएल देखने के लिए हर जुबान पर इसी ऐप का नाम है। लगभग हर मोबाइल में यह ऐप इंस्टॉल है। लेकिन अगर आपने अभी तक इस ऐप को इंस्टॉल नहीं किया है तो आप प्ले स्टोर से इस ऐप को इंस्टॉल करने मत जाइए। क्योंकि प्ले स्टोर पर यह एप उपलब्ध नहीं है। आप गूगल पर सर्च करके इस ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं। लेकिन इंस्टॉल करते वक्त ध्यान रहे, किसी विश्वसनीय साइट से ही आप इस ऐप को इंस्टॉल करें। आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस ऐप से आप लोग सिर्फ स्पोर्ट्स चैनल ही नहीं बल्कि हर तरह की न्यूज़, टीवी सीरियल, मूवी इत्यादि भी लाइव देख सकते हैं, बिना किसी सब्सक्रिप्शन चार्ज के।
* Oreo TV Best Live Streaming App(Oreo TV बेस्ट लाइव स्ट्रीमिंग ऐप)
हॉटस्टार के बारे में कौन नहीं जानता। लेकिन अगर Hotster के Alternative किसी App की बात करें तो वह Oreo TV एप ही है। इस ऐप पर हम लोग 1000 से भी ज्यादा live TV चैनल्स बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं, वह भी हाई क्वालिटी में। Oreo TV में आपको Jio TV और Airtel TV का Combination देखने को मिलेगा। आप लोग फ्री में आईपीएल देखने के लिए इस ऐप का यूज भी कर सकते हो। लेकिन ध्यान रहे यह यह App भी प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है, अगर आपको डाउनलोड करना है तो गूगल से ही डाउनलोड करना होगा।
* Tata Sky Mobile App(Tata Sky मोबाइल ऐप)
अगर आप अपने घर में Tata Sky Setup box का इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने मोबाइल में टाटा स्काई मोबाइल एप का इस्तेमाल कर सकते हैं और टीवी में दिखाने वाले सभी चैनल्स को अपने मोबाइल में ही बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ भी नहीं करना है। आप बस प्ले स्टोर से जाकर टाटा स्काई ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लीजिए। उसके बाद अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से लॉगिन कर लीजिये। बस इतना करके आप लोग उन सभी चैनल्स को Mobile में देेेख पाओगे, जो आपके TV में आता है।
* Airtel TV
यह ऐप सिर्फ एयरटेल Users के लिए है। अगर आप एक एयरटेल यूज़र है तो आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल एयरटेल के अनलिमिटेड रिचार्ज प्लान के साथ इसका सब्सक्रिप्शन भी बिल्कुल फ्री में मिलता है। यह ऐप प्ले स्टोर पर ही उपलब्ध है, जिसे आप आसानी से डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हो।
* Sony Live App
सोनी लाइव ऐप क्रिकेट देखने वाला एक ऐप है। यह एक टीवी चैनल का नाम है और इसमें मूवी, सीरियल के एपिसोड इत्यादि भी आते हैं। इस चैनल के फेमस होने के कारण ही इसका एप भी बन चुका है। सोनी लाइव में आप ऑनलाइन लाइव टीवी भी चला सकते हैं। इतना ही नहीं इसमें आप ऑनलाइन लाइव क्रिकेट मैच स्ट्रीमिंग भी चला सकते हैं। इस एप को अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करके आप फ्री में क्रिकेट मैच देख सकते हैं।
* JIOTV
जियो टीवी एप के बारे में तो आप लोग जानते ही होंगे। यह जियो कंपनी के द्वारा दिया गया एक फ्री सर्विस है। इसमें आप ऑनलाइन क्रिकेट मैच भी देख सकते हैं। क्रिकेट मैच के अलावा भी आप इसमें फिल्म, टीवी, न्यूज़, समाचार, सीरियल भी देख सकते हैं। और यह बिल्कुल ही फ्री है। अगर आपके पास जियो का सिम है तो, यह तो और अच्छी बात है। क्योंकि अगर आपके पास जियो का सिम है तो आपको अकाउंट बनाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। आप इस पर बिना कोई अकाउंट बनाए ही सीधा जियो टीवी ऐप को ओपन कर सकते हैं और Entertain हो सकते हैं।
* Smartcric.com
इस वेबसाइट पर जाकर आप लाइव क्रिकेट मैच फ्री में देख सकते हैं। इसके लिए आप अपने मोबाइल के किसी भी ब्राउज़र में जाकर https://smartcric.com/ को सर्च करें। फिर मोबाइल में वह ओपन हो जाएगा। और जो मैच उस टाइम चल रहा होगा, आप उसमें देख सकेंगे। फिर आपको जो मैच देखना है आप उस पर क्लिक करके जिस क्वॉलिटी में आप देखना चाहते हैं यानी कि Low, Midium, या High, आप उस क्वालिटी को अपने इंटरनेट के अनुसार सेलेक्ट कर ले। उसके बाद आप देख सकेंगे एक प्ले का ऑप्शन आएगा। आप प्ले पर क्लिक करके लाइव क्रिकेट मैच देख सकते हैं। इस तरह आप बिना किसी ऐप को इंस्टॉल किए ही लाइव क्रिकेट मैच फ्री में देख सकते हैं।
उम्मीद है अभी तक आपको समझ आ गया होगा कि हम आईपीएल मैच अपने मोबाइल में ही फ्री में कैसे देख सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें nfk agar aap live cricket match dekhna Chahte Hain To aapke mobile mein main 4G internet connection Ho Hona jaruri hai अगर आप लोग इन एप्स के जरिए लाइव क्रिकेट मैच देखना चाहते हैं तो आपके फोन में 4G का इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो इसको एक लाइक करें और ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।