Thursday, December 7, 2023
Homeहिन्दीजानकारीघर में बरकत कैसे लाए: जानिए कुछ खास उपाय जिनको करके अपने...

घर में बरकत कैसे लाए: जानिए कुछ खास उपाय जिनको करके अपने घर को स्वर्ग बना सकते है।


घर में अगर हर तरफ हंसी-खुशी हो तो बहुत अच्छा लगता है। लेकिन वहीं अगर घर में हमेशा दरिद्रता छाया रहे तो बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता। हर कोई चाहता है की उसका घर हमेशा हंसी-खुशी से भरा रहे लेकिन कुछ घरों में कितना भी इनकम करने के बावजूद भी बरकत नहीं आता है। कुछ लोग तो अपने घर में बरकत लाने के लिए जाने कौन कौन से पंडित और साधु के पास जाते हैं और उसी के चक्कर में इन लोगो के काफी पैसे भी खर्च हो जाते हैं।

कुछ पंडित तो ऐसे भी होते हैं जो पैसे लेकर लोगो को उल्टी सीधी पट्टी पढ़ाते हैं, जिसका कोई फायदा नहीं होता। ऐसे ढोंगी बाबा और पंडित तो पैसो के लिए ही ऐसा काम करते है और  लोगो को झूठी-मुठी बात बताकर बहुत सारे पैसे ठग लेते हैं। इस तरह से बहुत लोग अपने घर में बरकत लाने के लोभ से इन साधु और पंडितों को पैसे दे देते हैं लेकिन फिर भी उनके घर में बरकत नहीं आता। आज हम जानेंगे घर में बरकत कैसे लाए, साथ ही घर में सुख शांति के घरेलू टोटके।

घर में बरकत कैसे लाए: जानिए कुछ खास उपाय जिनको करके अपने घर को स्वर्ग बना सकते है।

घर में बरकत कैसे लाए — “कुछ खास उपाय” 
पहला टोटका 

आप अगर अपने घर में बरकत लाना चाहते हैं तो आप हमारे लेख में दिए गये बहुत से उपायों को अपना सकते हैं। इनमें से एक पहला उपाय है, आप किसी भी गुरुवार को जलकुंभी का बंदोबस्त करके लाए और उस जलकुंभी को पीले कपड़े में बांधकर घर के किसी कोने में लटका कर रख दें। याद रखे की आप लोगो में से कोई भी इंसान उस जलकुंभी को ना देखे। एक सप्ताह के बाद यानी नेक्स्ट गुरुवार को आप उस जलकुंभी को चेंज कर दीजिए।

इस प्रक्रिया को लगातार 7 गुरुवार तक करते हैं। लेकिन आप इस काम को जब भी करिए उसे पूरी निष्ठा के साथ करिए क्योंकि बिना निष्ठा और भाव के कोई भी काम अगर हम करते हैं तो वो काम ना करने के बराबर ही होता है। इसलिए आप जो भी करिए उसे पूरी निष्ठा के साथ करिए। ऐसा करने से निश्चित ही आपको फल की प्राप्ति होगी और आपके के घर में बरकत जरूर आएगी।

दूसरा टोटका 

आप थोड़ा सा काले तिल का इंतेजाम कर लें। अब आप उस काले तिल को आप के परिवार में जीतने भी सदस्य हैं उन सबके सिर पर से उसार कर उत्तर दिशा की ओर फेक दें। ध्यान रखे की उस तिल को कोई और दिशा की ओर नहीं बल्कि उत्तर दिशा की ओर ही फेके। काले तिल को उसार कर फेक देने के बाद आपके परिवार पर या परिवार के किसी सदस्य पर अगर कोई बुरी नजर लगी होगी तो वो दूर हो जाएगी और आपके परिवार से सारी बुरी नजर दूर हो जाएगी तब आपके घर में खुद ब खुद बरकत और समृद्धि आएगी।

तीसरा टोटका 

आप 21 शुक्रवार को माता सन्तोषी का अच्छे से पूजा अर्चना करिए और पूजा करने के बाद 9 साल से कम उम्र के 7 या 9 बालकों को भोजन कराईए। आप इस पूरी विधि को पूरी श्रद्धा के साथ करिए। यकीन मानिए इस विधि को करना एक बार शुरू करने के बाद आपको इस काम को करना बोझ नहीं लगेगा और यह काम करके आपको मजा भी आने लगेगा। एक बार आप लोग इस विधि को करना स्टार्ट करके तो देखिए! यकीन मानिए आप लोगो को इसमें बहुत मजा आएगा और बहुत जल्दी आपके घर में बरकत और समृद्धि प्रवेश करेगी।

घर में बरकत कैसे लाए: जानिए कुछ खास उपाय जिनको करके अपने घर को स्वर्ग बना सकते है।

चौथा टोटका

जब कोई भी इंसान थोड़ा अमीर बन जाता है तो उसके ऊपर बहुत लोग अपनी नजर गराकर रखते हैं। ऐसे में कोई भी इंसान उस अमीर इंसान के भलाई के बारे में नहीं सोचता और हर कोई उस इंसान के विरुद्ध चला जाता है। जब हमारी हालत थोड़ी अच्छी हो जाती है तो हमारी चारो ओर नये नये दुश्मन पैदा होते रहते हैं, जो की स्वाभाविक है। कभी कभी यह छोटे छोटे प्रतिद्वंदी ही हुमारे लिए काफी खतरनाक साबित होते हैं। कभी कभी ऐसे लोग ही हमें काफी हानि पहुंचा जाते हैं. इसलिए ऐसे लोगो से खुदको बचाकर रखना भी बहुत जरूरी होता है। ऐसे ही लोगो के दुष्‍प्रभाव से बचने के लिए हमें हनुमान जी की आराधना करनी चाहिए।

जैसा की हम सब लोग जानते हैं की हुनूमान जी का दिन मंगलवार ही है और मंगलवार को ही हनुमान जी की पूजा की जाती है इसीलिए आप लोग हर मंगलवार को सुबह नहा धोकर काम पर जाने से पहले सच्चे मन से हनुमान जी की पूजा करिए। हनुमान जी की पूजा करने से हनुमान जी की कृपा हमेशा आप लोगो पर बनी रहेगी और जब आप लोगो के सर पर हनुमान जी का हाथ रहेगा तो आपका कोई भी दुश्मन या प्रतिद्वंदी आपको नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा।

पांचवा टोटका 

आप लोगो को तो पता ही है की, भगवान हनुमान जी श्री राम जी के कितने बरे भक्त हैं। हनुमान जी को अगर संतुष्ट करना है तो हमें बस राम नाम जपने की जरूरत है। अगर आप लोग अपने घर में बरकत लाना चाहते हैं तो आप लोगो को कुछ ऐसा ही करने की जरूरत है। इसके लिए आप लोगो को ज़्यादा कुछ नहीं करना है बस आप लोग मंगलवार के दिन 21 पीपल के पत्ते Arrange कर लीजिए फिर उन पत्तो को अच्छी तरह से धो लीजिए।

घर में बरकत कैसे लाए: जानिए कुछ खास उपाय जिनको करके अपने घर को स्वर्ग बना सकते है।

अब धुले हुए इन पत्तो पर 7 बार करके राम राम लिखिए। अब हनुमान मंदिर जाकर वहाँ इन पत्तो से पूजा करके वही इन पत्तो को छोड़ आइए  लेकिन मंदिर में पूजा करने के बाद मंदिर के बाहर प्रसाद बाटना बिल्कुल भी मत भूलिए। अगर आप प्रसाद नहीं बाटेंगे तो आपकी पूजा अधूरी रह जाएगी और आपकी पूरी मेहनत बेकार हो जाएगी।

छठा टोटका 

आप लोगो में से यह बात तो सबको ही पता होगी की धन संपत्ति के लिए हर कोई लक्ष्मी मा को ही याद करता है। धन और संपत्ति की दाता है हमारी लक्ष्मी माता। कहा जाता है की जिस घर में लक्ष्मी जी का वास होता है उस घर में हमेशा धन और संपत्ति भरी रहती है, उस घर में कभी किसी भी चीज की कमी नहीं होती और हमेशा उस घर में बरकत रहती है। अगर आप लोग भी अपने घर को धन संपत्ति से भरा हुआ देखना चाहते हैं और अपने घर में बरकत लाना चाहते हैं तो लक्ष्मी मा की सच्चे मन से पूजा करिए। सबसे पहले आप लोग एक लक्ष्मी जी का फोटो ले आइये। अब उस फोटो के आगे फूल, प्रसाद, माला इत्यादि चढ़ाकर लक्ष्मी जी की पूरी निष्ठा के साथ आरती करिए। ऐसा करने से आपके घर में बरकत होगी और धन संपत्ति की वृद्धि होगी।

आज के इस लेख को पढ़कर हमने जाना की घर में बरकत कैसे लाए। अगर घर हो और उस घर में बरकत ना हो तो वो घर घर नहीं बल्कि बस एक मकान होता है। घर चाहे छोटा हो या बड़ा लोग चाहे अमीर हो या गरीब, उस घर में बरकत होना बहुत जरूरी है। लेकिन घर में बरकत लाने के लिए यह पता होना भी तो बहुत जरूरी है कि घर में बरकत कैसे लाया जाता है। कभी कभी कुछ लोग घर में बरकत लाने के चक्कर में ढोंगी बाबा और पंडितों के चक्कर में आ जाते हैं और अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा गवा देते हैं। आप लोग ऐसा बिल्कुल भी ना करें और घर में बरकत लाने के इन तरीकों को फॉलो करें।

Jhuma Ray
Jhuma Ray
नमस्कार! मेरा नाम Jhuma Ray है। Writting मेरी Hobby या शौक नही, बल्कि मेरा जुनून है । नए नए विषयों पर Research करना और बेहतर से बेहतर जानकारियां निकालकर, उन्हों शब्दों से सजाना मुझे पसंद है। कृपया, आप लोग मेरे Articles को पढ़े और कोई भी सवाल या सुझाव हो तो निसंकोच मुझसे संपर्क करें। मैं अपने Readers के साथ एक खास रिश्ता बनाना चाहती हूँ। आशा है, आप लोग इसमें मेरा पूरा साथ देंगे।
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
%d