
कोरोना की वजह से हर जगह लोगो की लाइफ लाइन, ट्रेन यात्रा बंद हो गई थी। जिस कारण बिहार, यूपी के ज्यादातर लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा था। क्योंकि यूपी और बिहार के जितने भी जिलें हैं वहां के ज्यादातर लोग ही बाहर जाकर काम करते हैं और ऊपर से अब त्योहार भी शुरू होने वाले है, जैसे कि नवरात्रि, दिवाली और UP, बिहार का मुख्य त्योहार छठ पूजा। जिनकी तैयारियों के लिए हर व्यक्ति घर आना चाहता है और जो घर पर है वह बाहर जाकर पूजा के लिए पैसे कमाना चाहता है। ऐसे में ट्रेनों का बंद रहना यात्रियों के लिए काफी परेशानी की वजह थी लेकिन सरकार ने आम लोगों की परेशानी का फाइनली हल निकाल लिया है।
बहुत खुशी की बात है कि 21 सितंबर से 40 नई क्लोन ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिनमें से अधिकांश ट्रेनें बिहार को जोड़ने वाली ट्रेन है। ऐसा होने से बिहार के लोगों को काफी सुविधा मिलेगा क्योंकि रेलवे के अनुसार 21 सितंबर से जो 40 ट्रेनें चलेंगी, उनमें से ज्यादातर ट्रेनें बिहार ही जायेंगी। रेल मंत्रालय ने बताया कि 40 ट्रेनों में 22 ट्रेनें या तो बिहार के लिए जाएंगी या फिर बिहार से ही खुलेंगी। इसके अलावा भी बाकी कि कई ट्रेनें भी बिहार से होकर ही गुजरेगी
हालांकी लॉकडाउन के वजह से रेल सेवा बंद हो गई थी लेकिन अब रेल यात्रा फिर से शुरू हो रही है और ऐसे में भारतीय रेलवे ने विशेष ट्रेन के साथ भीड़भाड़ वाले रूट पर 20 जोड़ी क्लोन ट्रेन चलाने का फैसला किया है। 21 सितंबर 2020 से इसका परिचालन फिर से शुरू हो जाएगा। इसमें अग्रिम आरक्षण की अवधि 10 दिन का होगा यानी कि जिस दिन टिकट बुक कराया जाएगा उसके 10 दिन के भीतर ही टिकट बुक कराने वाले को यात्रा करनी होगी। यह ट्रेनें श्रमिक विशेष ट्रेनों से अलग होंगी। इन ट्रेनों के लिए आरक्षण 19 सितंबर से ही शुरू हो जाएगा। 40 ट्रेनों में से 38 ट्रेन में कोच होंगे और उनका किराया हमसफर ट्रेन के बराबर होगा।