Wednesday, November 29, 2023
Homeहिन्दीजानकारीयह नवरात्रि यादगार बनेगी, जब Shopping घर बैठे सस्ते में होगी: इस...

यह नवरात्रि यादगार बनेगी, जब Shopping घर बैठे सस्ते में होगी: इस नवरात्रि माता रानी की नई मूर्ति घर लाएं, अपने भगवान को नए वस्त्रों से सजाएं।

 
देखते देखते 1 साल बीत गया और फिर से नवरात्रि आ गई। हालांकि इस बार अधिक मास पड़ा है, जिस वजह से नवरात्रि 1 महीना लेट हो गया है। खैर जो भी हो, लेकिन नवरात्रि की शॉपिंग में इस बार भी लोग कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। भले ही कोरोना की वजह से मार्केट जाता संभव ना हो लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग तो लोग करेंगे ही। जब ऑनलाइन शॉपिंग की बात आती है तो अक्सर लोग यही चाहते हैं कि उन्हें किसी वेबसाइट से उनके मनपसंद की सभी चीजें सस्ते दामों में मिल जाए। 

आजकल लोग क्वालिटी पर ज्यादा ध्यान देते हैं और अगर एक ही वेबसाइट पर अपने पसंद की सभी चीजें मिल जाए, तो उससे अच्छी बात क्या हो सकती है। पता है अभी से ही आप लोग भी ऑनलाइन ही अपनी पसंदीदा चीजों को सर्च करना शुरू कर दिए होंगे ताकि नवरात्रि आते-आते सारी शॉपिंग पूरी हो जाए। क्योंकि ऑनलाइन सामान खरीदने पर डिलीवरी में वक्त लगता है। आज मैं आपको एक ऐसी Shopping website के बारे में बताऊंगी जहां से आपको आपके पसंद की चीजें तो मिलेगी ही, ऊपर से काफी सस्ते दामों में मिलेगी। साथ ही इस वेबसाइट से आप लोग क्या-क्या खरीद सकते हैं वह भी मैं आपको बताऊंगी। तो चलिए शुरू करते हैं

भगवान की मूर्ति

यह नवरात्रि यादगार बनेगी, जब Shopping घर बैठे सस्ते में होगी: इस नवरात्रि माता रानी की नई मूर्ति घर लाएं, अपने भगवान को नए वस्त्रों से सजाएं।

नवरात्रि में लोग देवी मा की मूर्ति खरीदना बहुत पसंद करते हैं। खास करके जो लोग पहली बार कलश स्थापना करके व्रत रखते हैं, वह लोग मातारानी की मूर्ति अवश्य खरीदते हैं।  काफी लोग लड्डू गोपाल जी और बाकी देवी-देवताओं की मूर्तियां भी खरीदते हैं। आप लोग इस वेबसाइट से माता रानी के मूर्ति के साथ-साथ लड्डू गोपाल और बाकी देवी देवताओं की पीतल की सुंदर सुंदर मूर्तियां खरीद सकते हैं, वो भी आपके बजट में अंदर।

लड्डू गोपाल जी ड्रेस

यह नवरात्रि यादगार बनेगी, जब Shopping घर बैठे सस्ते में होगी: इस नवरात्रि माता रानी की नई मूर्ति घर लाएं, अपने भगवान को नए वस्त्रों से सजाएं।

लड्डू गोपाल जी की काफी खूबसूरत ड्रेसेस आपको यहां से मिल जाएंगी, जो शायद आपको मार्केट में कभी नहीं मिलेगी। जब शौक की बात आती है तो हम पैसों से ज्यादा क्वालिटी देखते हैं और अगर मनचाहा सामान मिल जाए तो 100 रुपये ज्यादा देने में भी हमें कोई दिक्कत नहीं होती। इस वेबसाइट से आप लोग मातारानी, लड्डू गोपाल जी के साथ साथ बाकी देवी देवताओं के सुंदर सुंदर ड्रेसेस खरीद सकते हो। 

नवरात्रि पूजा का सामान

साथ ही नवरात्रि के लिए पूजा का सब सामान आप लोग यहां से किफायती दामों में खरीद सकते हैं। अधिक मास के वजह से एक मास लेट हो गया है नवरात्रि में और अभी आप लोगों के पास 1 महीने का टाइम है। तो इसे 1 महीने में आप लोग अपनी शॉपिंग आसानी से पूरी कर सकते हो इस वेबसाइट के साथ। 

घर की सजावट का सामान

नवरात्रि में घर की सजावट और साफ-सफाई हम सभी लोग करते हैं। नवरात्रि के कुछ दिनों पहले से ही हम लोग अपने घर की साफ सफाई और घर को सजाने के लिए जुट जाते हैं। आप लोग अगर इस नवरात्रि अपने घर को अच्छी तरह से डेकोरेट करना चाहते हैं तो यह वेबसाइट आपकी काफी मदद कर सकती है। इस वेबसाइट से आपको अपने घर को सजाने के लिए एक से बढ़कर एक चीजें मिलेगी, वो भी काफी सस्ते में, जिनको अगर आप मार्केट से खरीदे जाएंगे तो आपको काफी पैसे खर्च करने पड़ेंगे। 

अपने लिए ड्रेसेस

यंहा से आपको अपने लिए भी ड्रेसेस मिल जाएंगे। लेकिन आपको पहले ही बता दे रहे हैं इस वेबसाइट पर अभी तक ज्यादा चीजें अपलोड नहीं की गई है। इसीलिए आपसे अनुरोध है कि आप हमारे दिए गए नंबर पर कॉल करें और होलसेल रेट में अपनी पसंद की ड्रेस आर्डर करें। हम आपको आश्वासन देते हैं आपके फोन करने के बाद आपके डिमांड के हिसाब से पिक्चर्स आपको सेंड कर दी जाएगी और अगर आप ऑर्डर बुक करते हैं तो निर्धारित समय के अंदर आपको डिलीवरी मिल जाएगी। सिर्फ इतना ही नहीं आप जिस सामान का चयन करेंगे वह तुरंत ही वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी जाएगी ताकि आप अच्छी तरह से उस प्रोडक्ट के बारे में जानकारी ले सकें। अगर आप कॉल करके आर्डर बुक करते हैं यो Special discount भी दी जाएगी।

आप इस वेबसाइट के फेसबुक लिंक पर जाकर भी चीजों को देख सकते हैं। जैसा कि हमने पहले ही बताया, इस वेबसाइट पर अभी तक सभी चीजें अपलोड नहीं की गई है। जिस वजह से हो सकता है आपको वेबसाइट खोलने के बाद ज्यादा प्रोडक्ट देखने को ना मिले। लेकिन हमारे पास नवरात्रि, दिवाली इत्यादि त्योहारों की शॉपिंग के लिए हर एक चीज उपलब्ध है। इसीलिए हम आपको फोन नंबर दे रहे हैं आप इस नंबर पर कॉल करके डायरेक्ट ऑर्डर बुक कर सकते हैं और धीरे-धीरे करके सभी चीजें वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगी। यहां से आपको होलसेल रेट में सभी चीजें मिल जाएगी इसीलिए आपको काफी किफायती होगा और समय के अंदर डिलीवरी की सुविधा भी आपको यहां से मिलेगी।

हमारी वेबसाइट Sochoco.in अभी नई नई है और हमें आपके साथ और सहयोग की जरूरत है। अगर आप सभी लोग हमारा साथ देते हैं तो हमारा वेबसाइट बहुत जल्दी Grow करेगा और आप सभी की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, बेस्ट से बेस्ट प्रोडक्ट आप सभी के लिए सस्ते दामों में उपलब्ध करवाने का प्रयास करता रहेगा। इसीलिए आप सभी से अनुरोध है कि आप लोग हमारे साथ आए और हमारे वेबसाइट से प्रोडक्ट खरीद कर वेबसाइट की प्रगति का एक हिस्सा बने। 

Jhuma Ray
Jhuma Ray
नमस्कार! मेरा नाम Jhuma Ray है। Writting मेरी Hobby या शौक नही, बल्कि मेरा जुनून है । नए नए विषयों पर Research करना और बेहतर से बेहतर जानकारियां निकालकर, उन्हों शब्दों से सजाना मुझे पसंद है। कृपया, आप लोग मेरे Articles को पढ़े और कोई भी सवाल या सुझाव हो तो निसंकोच मुझसे संपर्क करें। मैं अपने Readers के साथ एक खास रिश्ता बनाना चाहती हूँ। आशा है, आप लोग इसमें मेरा पूरा साथ देंगे।
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: