Samsung के Upcoming Smartphone, Galaxy M51 को लेकर काफी दिनों से खबरें आ रही थी और लोग काफी दिनों से इस स्मार्टफोन का Wait कर रहे थे। खुशी की बात है कि फाइनली आज लोगों का इंतजार खत्म हो रहा है। आज यानी 10 सितंबर, दोपहर 12:00 बजे यह फोन लांच होने जा रहा है। बता दें कि अभी तक Galaxy M51, कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट और पॉपुलर ई-कॉमर्स साइट Amazon पर लिस्ट किया जा चुका है। इससे यह पता चलता है कि फोन लांच हो जाने के बाद हम Amazon से इस मोबाइल को खरीद सकते हैं।
कंपनी द्वारा इस फोन को “Meanest Monster Ever” टैगलाइन के साथ शेयर किया जा रहा है। बात करें इसके Launch Event की तो, users अगर चाहे तो इसका Launch Event कंपनी के अधिकारिक Youtube channel पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए देख सकते हैं। ध्यान देने वाली बात है कि भारत से पहले ही जर्मनी में इस फोन को लॉन्च किया जा चुका है। अब बात करते हैं इसके संभावित प्राइस और Features के बारे में।

Samsung Galaxy M51 की संभावित कीमत
आपको बता दें, Company की तरफ से अभी तक इस बात का कोई भी खुलासा नहीं हुआ है कि इस मोबाइल का Actuall Price कितना होगा। लेकिन अभी तक जो रिपोर्ट सामने आई है उसे यही नतीजा निकल कर सामने आया है कि यह मोबाइल लॉन्च के बाद 25000 से 30000 रुपये के कीमत के बीच उपलब्ध होगा। Original Price के बारे में जानने के लिए यूजर को अभी भी कुछ समय का इंतजार करना होगा क्योंकि लॉन्च के बाद ही राज से पर्दा उठेगा।
Mobile का Look & Features
बात करें फोन के Colour की तो, यह मोबाइल दो Colour में उपलब्ध हो सकता है, ब्लैक एंड व्हाइट। मोबाइल का Size 163×78×8.5mm होगा और इस फोन का वजन 213 ग्राम के आसपास होगा। अब बात करें इसके Display की तो सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार Galaxy M51 में 6.67 इंच का S-AMOLED डिस्प्ले होगा, जो फुल HD+रेसोलुशन, 60Hz रिफ्रेस रेट, 386 ppi पिक्सल डेंसिटी और 420nits पिक ब्राइटनेस के साथ हमे मिलेगा।
फोन में रियल पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 64 मेगापिक्सल का मैन सेंसर f/1.8 अपर्चर मिलेगा। इसके अलावा 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस f/2.2 अपर्चर, 5 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर f/2.4 अपर्चर और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर f/2.4 अपर्चर भी साथ में मिलेगा। Samsung के इस खास फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रॉसेसर, 8GB तक Ram के साथ यूज़र्स को मिल सकता है। लेकिन सबसे ज्यादा जिस वजह से यह मोबाइल चर्चे में है, वह है इसकी बैटरी। इस फोन में 7000 7,000 एमएच की बैटरी 25 वाट चार्जर के साथ मिलेगा, जो यूएसबी सी पोर्ट को सपोर्ट करेगी। फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। यह मोबाइल एंड्राइड 10 ओएस पर चलेगा।
वाकई में यह एक बहुत ही बढ़िया फोन है और आशा है कि लॉन्च के बाद इसकी काफी अच्छी सेल होगी। अगर आप को भी इस फोन के लुक एंड फीचर्स पसंद आए तो आप लोग लॉन्च होने के बाद Amazon से जाकर इस फोन को खरीद सकते हैं। आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं।
also read – Best Online Shopping Site For Gifting and Decor