यूपी के वाहन चालकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब उन्हें यूपी पुलिस वाहन चेकिंग के नाम पर परेशान नहीं कर पायेगी। पुलिस द्वारा वाहन चालकों को परेशान करने और अवैध वसूली करने की लगातार मिल रही शिकायतों पर सीएम योगी ने बड़ा फैसला लेते हुए यूपी पुलिस के हाथ से वाहन चेकिंग का अधिकार ही छीन लिया है।
इसे भी पढ़ें- 30 साल पूरे होने पर रिटायर किये जा सकते हैं केंद्रीय कर्मी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कानपुर से लखनऊ जाने के बाद लिया बड़ा फैसला। थाने की पुलिस नहीं कर सकेगी अब वाहनों की चेकिंग। अवैध वसूली को लेकर मुख्यमंत्री ने लिया फैसला।
यूपी में सिर्फ ट्रैफिक पुलिस ही कर सकेगी वाहनों की चेकिंग। पुलिस चेकिंग के दौरान मिल रही शिकायतों और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के बाद सीएम ने दिए दिशा निर्देश।