Thursday, September 28, 2023
Homeहिन्दीअब घर बैठे होगी पैसों की बरसात, फेसबुक देगा इसमें आपका साथ।...

अब घर बैठे होगी पैसों की बरसात, फेसबुक देगा इसमें आपका साथ। जनिए, Facebook Video से पैसे कमाने का सही Method

फेसबुक दुनियाभर में सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग कंपनी है। दरअसल हालही में फेसबुक ने एक स्पेशल अनाउंसमेंट किया था। वह अनाउंसमेंट यह था कि जो लोग Online पैसे कमाना चाहते हैं, उन लोगों के लिए यह एक अच्छा माध्यम है। जैसे लोग युटुब पर वीडियो अपलोड करके पैसे कमाते हैं ठीक उसी तरह फेसबुक पर भी वीडियो अपलोड करके पैसे कमाया जा सकता हैं और इसके लिए फेसबुक ने फेसबुक क्रिएटर(Facebook Creators) के नाम से एक नया Feature भी बनाया है।

अगर आप एक Youtuber है, तो आपके लिए एक फायदे की बात यह है कि आप जो वीडियो बनाएंगे वह आप यूट्यूब और फेसबुक दोनों जगह अपलोड कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। लेकिन अगर आपके पास यूट्यूब चैनल नहीं है तो भी आप फेसबुक पर वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं ।

अगर आप फेसबुक पर वीडियो अपलोड करते हैं, तो आपको जो कमाई होगी उसका  55% आपको मिलेगा और और 45% फेसबुक को, जिस तरह Youtube पर होता है।  फेसबुक पर वीडियो अपलोड करने का एक बहुत बड़ा फायदा यह है कि अगर आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते है, तो उसमें जो Add दिखाया जाता है, उसमें 5 सेकंड बाद Skip का Option रहता है लेकिन फेसबुक पर अगर आप वीडियो अपलोड करते हैं तो उसमें जो Add दिखाया जायेगा उसको लोग Skip नहीं कर सकते हैं। क्योंकि फेसबुक पर Skip का Option नहीं रहता है। अगर लोग फेसबुक पर आपका  अपलोड किया हुआ वीडियो देखते हैं तो उसमें आने वाला Add भी उनको देखना पड़ता है और इस कारण फेसबुक में यूट्यूब से ज्यादा कमाई होती हैं।

फेसबुक पर Video कैसे अपलोड करें

जिस तरह आप Youtube पर वीडियो अपलोड करते हैं, उसी तरह आप फेसबुक पर भी अपने अनुसार और जिस तरह का वीडियो लोग ज्यादा पसंद करते हैं, उस तरह का  वीडियो  अपलोड कर सकते हैं । Video के लिए कुछ Famous और Popular Categories है —

  • Movies Scenes Videos
  • Tech Videos
  • Funny Videos
  • Entertainment Videos
  • Tips & Tricks Videos
  • Songs Videos 
  • Motivational Videos etc.

फेसबुक वीडियो से पैसे कमाने के लिए आपको इस सब बातों को जानना होगा

MONETIZATION 

अगर आप फेसबुक पर वीडियो अपलोड करके पैसे कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको पहले अपने वीडियोस की (Monetization)करनी होगी। अब आइये जानते हैं,

मोनेटाइजेशन क्या है

 यह एक फेसबुक की एक पॉलिसी है, वीडियो से पैसे कमाने की। हाल ही में फेसबुक ने मोनेटाइजेशन टूल के नाम से इससे लॉन्च किया है मोनेटाइजेशन  की मदद से आप जो वीडियो फेसबुक पर अपलोड करेंगे, उसपर कुछ सेकंड का Add दिखाया जाएगा। जब कोई User आपके द्वारा Upload किये गए वीडियो को Visit करेगा, तो आपकी इनकम होगी। इसके लिए आपको Monetization Policy पर जाकर और भी जानकारीया लेनी होगी। अगर आप अपने किसी फेसबुक वीडियो पर मोनेटाइजेशन शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए कुछ योग्यता होनी चाहिए जैसे – 

  •  सबसे पहले तो आप के पास एक फेसबुक पेज होना पड़ेगा। यदि नहीं है तो बना लीजिए और वह पेज पॉपुलर भी होना पड़ेगा।
  • उस फेसबुक पेज पर कम से कम 10000 लाइक होना जरूरी है।
  • जो वीडियो आप फेसबुक पेज पर अपलोड करेंगे उस वीडियो पर Total 30,000 Views होने चाहिए। ध्यान रहे, वही Views Count किए जाते हैं जिनमें कम से कम 1 मिनट का Watch Time रहता है।
  • आप जो भी वीडियो फेसबुक पेज पर Upload करेंगे वह 3 मिनट से कम का नहीं होना चाहिए।

FACEBOOK PAGE

अगर आप फेसबुक पर वीडियो अपलोड करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपके पास  एक पॉपुलर फेसबुक पेज होना पड़ेगा। जैसा कि हमने पहले ही बताया, आपके फेसबुक पेज पर कम से कम 10000 Likes तो होने ही पड़ेंगे। अगर आपके फेसबुक पेज पर ज्यादा Likes नहीं होंगे तो आपकी कमाई भी नहीं होगी। तो सबसे पहले आपको अपने फेसबुक पेज  को पॉपुलर बनाना होगा। इसके लिए आप अपने फेसबुक पेज पर अच्छे-अच्छे Videos और Posts डाल कर अपने फेसबुक पेज के Likes को बढ़ा सकते हैं और जब आपके फेसबुक पेज पर 10000 Likes हो जाएंगे,  उसके बाद आप पैसे कमाने के बारे में सोंच सकते हैं।

VIDEO EDITING

अगर आप अपने Videos पर ज्यादा Likes चाहते हैं तो  आप जो भी वीडियो फेसबुक पर अपलोड करना चाहते हैं, उस वीडियो की सबसे पहले अच्छी तरह से Editing जरूर करें, जैसे कि Youtube पर किया जाता है। उसके बाद, उसमें अपने पेज का नाम या लोगो(Logo) जरूर लगाएं। अगर आप ऐसा करेंगे तो आपके पोस्ट को ज्यादा Likes मिलेंगे और शेयर मिलेगा। आप अपने Video को Special effects और Sound का इस्तेमाल करके ज्यादा आकर्षित बना सकते हैं, जिससे आपके Post को ज्यादा भी Views मिलेंगे और आपका Post  जल्दी जल्दी Viral होगा 

VIDEO UPLOAD KAISE KARE 

वैसे तो आप अपने फेसबुक पेज पर Normally जैसे कोई भी पोस्ट डालते हैं, वैसे ही आपको अपने पेज पर जाकर “पर Click करके Gallary से Video को Select करके उस Video को Post करना होगा। लेकिन ध्यान रखिए दोस्तों, आपको वीडियो पोस्ट करते समय उसके Title, Tags,Thumbnail Setting इत्यादि पर जरूर ध्यान देना है क्योंकि इनसे ही Views बढ़ते हैं और आपको ज्यादा लाइक्स(Likes) और शेयर्स(Shares) भी मिलेंगे।

अब आप लोग सोच रहे होंगे कि फेसबुक से आखिर पेमेंट कैसे लिया जाता है। तो आइए अब जानते हैं कि आप फेसबुक के जरिए जितना भी Earning करेंगे, उस राशि कैसे ले सकते है।

Payment कैसे ले

फेसबुक पर आप जो भी वीडियो अपलोड करेंगे। उस वीडियो पर जो कोई भी पहले क्लिक करेगा, तो वीडियो प्ले होने से पहले उसमें विज्ञापन यानी ऐड दिखाया जाएगा और किसी के क्लिक करने पर आपको पैसे मिलेंगे। जब आपकी इनकम 100 डॉलर हो जाएगी। तब आपको फेसबुक के द्वारा पेमेंट दिया जाएगा। आप अपने बैंक अकाउंट या गिफ्ट वाउचर के जरिए अपना पेमेंट ले सकते हैं।

तो दोस्तों आप लोगों ने तो अब सीख लिया होगा, कि आप फेसबुक पर वीडियो अपलोड करके किस तरह से पैसे कमा सकते हैं। जो लोग Youtube पर Video अपलोड करते हैं, उन लोगों के लिए तो यह आसान लगेगा। लेकिन जिनका यूट्यूब अकाउंट नहीं है, उन लोगों को थोड़ी परेशानी होगी। लेकिन इसमें परेशानी की कोई बात नहीं है। अगर आप करना चाहेंगे। तो यह आसानी से हो जाएगा। लेकिन आपको इसमें टाइम भी देना पड़ेगा। और मेहनत भी करनी पड़ेगी। उम्मीद करते हैं, आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। और आपको इसमें सीखने को भी मिला होगा। अगर आपको कोई सवाल या जानकारी देनी है तो आप कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Jhuma Ray
Jhuma Ray
नमस्कार! मेरा नाम Jhuma Ray है। Writting मेरी Hobby या शौक नही, बल्कि मेरा जुनून है । नए नए विषयों पर Research करना और बेहतर से बेहतर जानकारियां निकालकर, उन्हों शब्दों से सजाना मुझे पसंद है। कृपया, आप लोग मेरे Articles को पढ़े और कोई भी सवाल या सुझाव हो तो निसंकोच मुझसे संपर्क करें। मैं अपने Readers के साथ एक खास रिश्ता बनाना चाहती हूँ। आशा है, आप लोग इसमें मेरा पूरा साथ देंगे।
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: