Tuesday, June 6, 2023
Homeहिन्दीट्रेंडिंगसावधान: INDIAN ARMY के नाम पर ऑनलाइन फ्रॉड, आर्मी वाला बनकर गोरखपुर...

सावधान: INDIAN ARMY के नाम पर ऑनलाइन फ्रॉड, आर्मी वाला बनकर गोरखपुर के स्टार्टअप से ठगी का प्रयास

ऑनलाइन धोखाधड़ी और साइबर क्राइम के मामलों देश में तेजी से बढ़ रहे हैं। रोज ही लोगों के साथ ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक ऑनलाइन फ्रॉड कल गोरखपुर के स्टार्टअप sochoco.in की महिला सेल्स हेड के साथ करने का प्रयास किया गया। लेकिन सेल्स हेड की सूझबूझ के कारण एक बड़ी ठगी की घटना होने से बच गयी।

बता दें कि sochoco.in गोरखपुर का एक स्टार्टअप है जो कि महिलाओं द्वारा संचालित किया जाता है। इनके द्वारा महिला स्वयंम सहायता समूहों द्वारा निर्मित प्रोडक्ट्स जैसे पूजा की मूर्तियां, हैंडमेड जूट फाइबर के बैग्स, हैंडीक्राफ्ट्स के समान, ईको फ्रेंडली प्रोडक्ट्स आदि ऑनलाइन बेचे जाते हैं।

Sochoco.in की सेल्स हेड अपने प्रोडक्ट्स के प्रमोशन के लिए फेसबुक मार्केटप्लेस का भी प्रयोग करती हैं। कल दिनांक 31 अगस्त को उनके पास Mob. No.8053561607 से
एक कॉल आयी (ऑडियो रिकॉर्डिंग नीचे सुनेें) जो कि फेसबुक मार्केटप्लेस के द्वारा प्रोडक्ट देखकर की गई थी। कॉल करने वाले ने खुद को धर्म सिंह Indian Army वाला बताया और उसने कहा कि उसे sochoco.in से लड्डू गोपाल की ड्रेस खरीदना है। (इस बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग नीचे दी जा रही है)

उसके बाद उसने व्हाट्सएप्प नम्बर- 9707350426 द्वारा मैसेज भेजकर प्रोडक्ट का दाम और पेमेंट के लिए डिटेल्स मांगीं। जिसके बाद sochoco की सेल्स हेड द्वारा उसे अपना गूगल पे नबंर बताया गया और प्रोडक्ट जहां भेजना है वह एड्रेस पूछा गया। उसने जो एड्रेस बताया वह पुणे आर्मी कैंट का था।

फिर उसने Mob.No.8053561607 से कॉल किया (ऑडियो रिकॉर्डिंग नीचे सुनेें) और कहा कि हम आपको 2600/- की पेमेंट गूगल पे से कर रहे हैं। उससे पहले हम आपकेे एकाउंट में 5/- भेज रहे हैं, जिसे आप चेक करें और जैसा हम कहते हैं वो स्टेप्स  फॉलो करें। उसने जो स्टेप्स बताए उसमें उसके द्वारा दिया गया कोई कोड स्कैन करना था।

जब sochoco सेल्स टीम की हेड ने उनके बताए गए स्टेप्स को फॉलो किया तो उन्हें उल्टे अपने ही एकाउंट से पैसे कटते दिखने लगे। जिसके बाद वो सतर्क हो गईं और उन्होंने उस व्यक्ति के फ्रॉड को समझ लिया। फिर sochoco.in की सेल्स हेड ने उसके बताए स्टेप्स को फॉलो करने से साफ मना कर दिया। जिसके बाद उस शख्स ने उनका विश्वास जीतने के लिए किसी शख्स को मेजर साहब बताकर उनसे बात भी कराई।(ऑडियो रिकॉर्डिंग नीचे सुनेें) लेकिन तब तक sochoco.in की सेल्स हेड इस पूरे फ्रॉड को अच्छी तरह से समझ चुकी थीं इसलिए वो उनके किसी भी झांसे में नहीं आयी।

अपनी सूझबूझ के कारण sochoco की सेल्स हेड ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार होने से बाल-बाल बचीं। लेकिन ये एक बहुत ही गम्भीर और संवेदनशील मामला है, क्योंकि इसमें सीधे सीधे इंडियन आर्मी का नाम बदनाम करने की साजिश हो रही है। जिस शख्स ने फोंन किया उसका truecaller पर जो नाम दिख रहा है वह भी इंडियन आर्मी वाले धर्म सिंह का ही है। तथा किसी आर्मी की वर्दी वाले शख्स की फ़ोटो भी लगी हुई है। इससे ये साफ जाहिर होता है कि यह इंडियन आर्मी को बदनाम करने की कोई बड़ी साजिश है।

सुनें ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले से हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग सिर्फ globalreport.in पर Exclusively…

GR Newsdesk
GR Newsdesk
Globalreport.in is a dynamic and versatile team of writers, contributing to a common cause. Journalism at its best. We cover a number of topics.
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: