Wednesday, June 7, 2023
Homeहिन्दीबॉलीवुडऑनलाइन bollywood मूवी कैसे देखे।

ऑनलाइन bollywood मूवी कैसे देखे।

आज के दौर में सिनेमा हॉल या फिर TV के बजाय, लोग इंटरनेट पर ही bollywood मूवी देखना पसंद करते हैं। आजकल लोगों की Life बहुत Busy हो गई है, जिस कारण लोग थिएटर और टीवी के टाइमिंग के हिसाब से अपना टाइम मैनेज नहीं कर पाते। और इसी कारण से शायद आजकल के लोग ज्यादातर इंटरनेट के माध्यम से ही फिल्म देखना पसंद करते हैं और इसी कारण कई सारे Websites निकल कर आए हैं, जिनमें बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड, हिंदी डब इत्यादि हर तरह की Movies देख सकते हैं। जब भी कोई नई फिल्म रिलीज होती है तो कुछ दिनों के बाद इंटरनेट पर ही उपलब्ध हो जाती है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ Websites के बारे में बताएंगे, जिन पर आप कुछ पैसे देकर या फिर कभी फ्री में ऑनलाइन मूवी(Movie) देख सकते हैं।

ऑनलाइन मूवी कैसे देखे
ऑनलाइन मूवी कैसे देखे

ऑनलाइन मूवी(Movie) देखने के लिए सबसे पहले आपके पास एक अच्छा 4G स्मार्टफोन होना पड़ेगा। अगर आपके पास लैपटॉप है तो और भी अच्छी बात है। आपके पास मोबाइल हो या लैपटॉप लेकिन आपके पास 4G का इंटरनेट कनेक्शन होना ही पड़ेगा। अब आइये जानते हैं Websites के बारे में।

YouTube

ऑनलाइन bollywood मूवी कैसे देखे।

यूट्यूब(Youtube) की बात करें तो, यूट्यूब एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है, जहां लोग सर्च करके किसी भी तरह का वीडियो देख सकते हैं। क्या आप जानते हैं कि, Youtube पर आप आसानी से फिल्म भी देख सकते हैं। यूट्यूब(Youtube) पर आए दिन नई नई फिल्में रिलीज होती है, हालांकि यह अलग बात है कि नई फिल्में रिलीज होने पर Upload होने में कुछ टाइम लगता है। लेकिन आप एक-दो साल या उससे ज्यादा पुरानी या फिर कभी नई Movie भी देख सकते हैं। आप यूट्यूब पर फ्री में ही ज्यादातर Movies देख सकते हैं, लेकिन कोई कोई Movie फ्री में नहीं देख सकते। उसके लिए आपको कुछ पैसे देने होते हैं। आपको यूट्यूब(Youtube) पर जाकर, आप जो फिल्म देखना चाहते हैं, उसे सर्च करना है। अगर वह फिल्म यूट्यूब पर मुफ्त में रहेगी तो आप मुफ्त में ही देख सकते हैं या आप उस फिल्म को कुछ पैसे देकर देख सकते हैं।

कुछ YouTube Channels, जहां आप फ्री में Movie देख सकते हैं

  • YouTube Movies 
  • Goldmines Telefilms
  • Aditya Movies 
  • Ad-wise Media Action Movieplex
  •  Dishoom 

इन सब Channels पर आप बॉलीवुड, हॉलीवुड और हिंदी Movies के साथ-साथ साउथ इंडियन और अन्य भाषाओं की Movies भी देख सकते हैं। 

Hotstar

यह वेबसाइट कुछ साल पहले बनाया गया था, जो खासकर टीवी सीरियल्स के लिए बनाया गया है। आप इसमें हिंदी फिल्म के साथ-साथ लाइव क्रिकेट मैच(Live Cricket Match) भी देख सकते हैं। इसके साथ, हिंदी टीवी सीरियल्स भी आसानी से देख सकते हैं। यह वेबसाइट आए दिन बहुत पॉपुलर होता जा रहा है, आपको हॉटस्टार(Hotstar) में पहले कुछ पैसे देकर उसका सब्सक्रिप्शन पैक एक्टिवेट(Subscription Pack Activate) करा लेना है। अगर आप उस Pack को Activate करा लेते हैं, तो Hotstar मौजूद सारी चीजें आप आसानी से ही देख सकते हैं। अगर एक बार आप सब्सक्रिप्शन पैक एक्टिवेट(Subscription pack activate) कर लेते हैं, तो इसमे टीवी शो, क्रिकेट और हिंदी, बॉलीवुड हॉलीवुड फिल्म इत्यादि देखने के लिए आपको कोई भी पैसे नहीं देने होंगे। उसका 8 महीने का सब्सक्रिप्शन पैक 199 रुपये का होता है। आपको बता दे, Hotstar पर “दिल बेचारा” फिल्म  अपलोड कर दिया गया है। अगर आप लोग चाहे तो हॉटस्टार(Hotster) पर जाकर “दिल बेचारा” फिल्म देख सकते हैं। यह फिल्म 24 जुलाई को ही हॉटस्टार(Hotstar) पर रिलीज हो गई थी।

Netflix

ऑनलाइन मूवी कैसे देखे
ऑनलाइन मूवी कैसे देखे

इस वेबसाइट पर आपको बाकी Websites की तरह बॉलीवुड और हॉलीवुड मूवी दोनों देखने को मिलेगी। यहां आपको हिंदी इंग्लिश के साथ-साथ रीजनल लैंग्वेज, और तो और फ्री उर्दू मूवी भी देखने को मिलेगी। अगर आप इसका आनंद लेना चाहते हैं तो आपको इसका सब्सक्रिप्शन पैक लेना होगा। इसकी एक खास बात यह है कि नेटफ्लिक्स में आप नेटफ्लिक्स की Original Movies देखे सकते हैं यानी जो नेटफ्लिक्स बनाता है वह मूवीस आप देख सकते हैं। Netflix पर आपको जो मूवी देखने को मिलेगी, वह आपको टीवी पर या किसी और वेबसाइट पर देखने को नहीं मिलेगी। एक और बात आपको जानकर खुशी होगी कि Netflix में आपको पहले महीने के लिए कोई पैसे देने की जरूरत नहीं होती है यानी नेटफ्लिक्स में पहला महीना फ्री होता है। बस आपको अपना अकाउंट बनाना होता है जिसके बाद यहां पर 1 महीने तक मूवी देख सकते हैं।

Amazon Prime Video

Latest Bollywood Movies देखने के लिए आप अमेजॉन प्राइम वीडियो को भी यूज कर सकते हैं। यह भी बहुत अच्छा वेबसाइट है और यह वेबसाइट भी नेटफ्लिक्स की तरह ही आपको पहले महीने फ्री ट्रायल उपलब्ध करवाता है यानी आप इसमें पहले महीने फ्री में मूवीस देख सकते हैं। अमेज़न प्राइम वीडियो पर भी आप Hotstar, Netflix की तरह हिंदी, इंग्लिश, पंजाबी और कई अन्य भाषाओं की फिल्में Dubbed भाषा में देख सकते हैं 

ऑनलाइन मूवी कैसे देखे

Jio Cinema 

ऑनलाइन मूवी कैसे देखे
ऑनलाइन मूवी कैसे देखे

दोस्तों! क्या आप लोग “Jio sim” का उपयोग करते हैं! अगर हाँ, तो आपको मूवी देखने के लिए किसी दूसरे वेबसाइट पर जाने की जरूरत ही नहीं है। आप लोग अपने  मोबाइल में “Jio Cinema App’ डाउनलोड करके उसमें फ्री में ही फिल्म देख सकते हैं। यह एक एंड्राइड ऐप है, जिसे अगर आप अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करते हैं तो आप इस ऐप के जड़ीए भारतीय फिल्मों के साथ-साथ विदेशी  फिल्में भी आसानी से हिंदी भाषा में देख सकते हैं।

Sony LIV

ऑनलाइन मूवी कैसे देखे

Sony Channel की ऑफिशियल वेबसाइट है Sonyliv.com. इस वेबसाइट पर जाकर आप लोग फ्री में फिल्म देख सकते हैं। सोनी  के वेबसाइट पर जाकर आप किसी भी Category की Movie देख सकते हैं। सोनी के वेबसाइट पर आपको ड्रामा, एक्शन, कॉमेडी, रोमांस के साथ और भी बहुत सारी कैटेगरी की फिल्में देखने को मिल जाएगी और मराठी और शॉर्ट मूवीस भी इस वेबसाइट पर उपलब्ध होते हैं।

 फिल्म देखना हर किसी का शौक होता है लेकिन  अगर आप लोगों को सिनेमा हॉल में जाकर फिल्म देखने में परेशानी होती है तो आप लोग आराम से इन Websites के जड़ीए, जब भी आपको टाइम हो आप फिल्म देख सकते हैं। उम्मीद करते हैं आपको मेरे द्वारा दी गई इस सारी जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट करके जरूर बताएं।

Jhuma Ray
Jhuma Ray
नमस्कार! मेरा नाम Jhuma Ray है। Writting मेरी Hobby या शौक नही, बल्कि मेरा जुनून है । नए नए विषयों पर Research करना और बेहतर से बेहतर जानकारियां निकालकर, उन्हों शब्दों से सजाना मुझे पसंद है। कृपया, आप लोग मेरे Articles को पढ़े और कोई भी सवाल या सुझाव हो तो निसंकोच मुझसे संपर्क करें। मैं अपने Readers के साथ एक खास रिश्ता बनाना चाहती हूँ। आशा है, आप लोग इसमें मेरा पूरा साथ देंगे।
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: