कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या से अस्पतालों में बेड की समस्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में ऑक्सीजन थेरेपी होम आइसोलेट मरीजों के लिए काफी कारगर साबित हो सकती है। इस सुविधा के बाद से अस्पतालों में बेड की समस्या भी दूर होगी। साथ ही होम आइसोलेट में अगर मरीजों को सांस लेने में परेशानी होगी तो उनका तत्काल इलाज भी घर पर ही शुरू हो सकेगा। आईएमए ऑक्सीजन थेरेपी की सुविधा के लिए प्रयासरत भी है, जिससे की मरीजों की जान बचाई जा सके।
होम आइसोलेशन की सुविधा जब से शुरू हुई है, तब से प्रशासन को काफी हद तक राहत मिली है। डॉक्टरों का मानना है कि अगर लेवल-टू और थ्री के मरीजों की स्क्रीनिंग सही तरीके से घर पर हो जाए, तो करीब 20 प्रतिशत बेड और खाली हो जाएंगे। लेकिन इसके लिए ऑक्सीजन थेरेपी की सुविधा शुरू करनी होगी।
आईएमए के अध्यक्ष डॉ. एसी कौशिक ने बताया कि होम ऑक्सीजन थेरेपी से अस्पतालों में कम बेड से भी काम चलाया जा सकता है। इसके लिए मेडिकल छात्रों और नर्सिंग छात्रों को प्रशिक्षित करने की जरूरत है। बताया कि इस सुविधा के लिए प्रयासरत हैं। इससे काफी हद तक मरीजों को राहत मिलेगी और ऑक्सीजन लेवल कम होने से मरीजों की जान नहीं जाएगी।
ऑक्सीजन थेरेपी के लिए इन मशीनों की होगी जरूरत
होम आइसोलेट मरीजों के शरीर में ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा बनाए रखने के लिए की जाने वाली प्रक्रिया को ऑक्सीजन थेरेपी कहते हैं। इसके लिए ऑक्सीमीटर मशीन और ऑक्सीजन कंसट्रेट मशीन की जरूरत होगी। यह मशीन बिजली और बैटरी दोनों से चलते हैं। इन मशीनों से ऑक्सीजन का लेवल शरीर में नापा जा सकता है। जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन दिया भी जा सकता है।
इस स्थिति में जा सकती है मरीज की जान
बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के चेस्ट विभागाध्यक्ष डॉ. अश्वनी मिश्रा ने बताया कि जिन मरीजों को पहले से कोई बीमारी है। जैसे शुगर, बीपी या फिर ह्रदय रोग से संबंधित, तो ऐसे मरीजों पर कोरोना का असर सबसे ज्यादा है। ऐसी स्थिति में फेफड़ों का काम करना कम हो जाता है और धमनी रक्त में ऑक्सीजन का दबाव भी कम हो जाता है। इसकी वजह से शरीर के दूसरे हिस्से में जाने वाले रक्त में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है और मरीजों की जान भी चली जाती है। ऐसी स्थिति में मरीजों को तत्काल ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है। आनन-फानन में परिजन अस्पताल ले जाने की कोशिश करते हैं, लेकिन तब तक केस बिगड़ जाता है।
उन्होंने बताया कि इस समस्या से निपटने के लिए पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सजीन नापने के लिए पल्स ऑक्सीमीटर सहारा है। यह मशीनें बाजार में उपलब्ध भी हैं। आइसोलेट मरीज इसे जरूर रखें।
90 से कम हो तो तत्काल डॉक्टर के पास ले जाएं
डॉ अश्वनी मिश्रा ने बताया कि उम्रदराज लोगों में ऑक्सीजन की जरूरत ज्यादा होती है। सामान्य तौर पर पल्स ऑक्सीमीटर यदि ऑक्सीजन लेबल 95 से 100 तक दिखाए तो घबराने की जरूरत नहीं है। यह 95 से 80 तक है तो हाइपोक्योसोमिया या ब्लड टिश्यू में ऑक्सीजन की कमी है। ऐसे में ऑक्सीजन देना जरूरी है। कोरोना के मरीजों में 90 से कम होते ही डॉक्टर के पास तत्काल जाएं।
डॉक्टरों एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) द्वारा कोरोना मरीजों हेतु सुझाये गए उपरोक्त सभी जरूरी उपकरण और ऑक्सीजन सिलिंडर कम्पलीट सेट के साथ श्री बालाजी ट्रेडर्स, गांधी गली, गोलघर, गोरखपुर में उचित दाम पर उपलब्ध हैं।
बता दें कि श्री बालाजी ट्रेडर्स, पूर्वांचल के सबसे बड़े मेडिकल गैस निर्माता और सप्लायर हैं। जिनकी मेडिकल गैस की फैक्ट्री मयूर गैसेस प्रा0लि0 संतकबीरनगर में स्थित है।
श्री बालाजी ट्रेडर्स गोलघर, गोरखपुर में सभी प्रकार के ऑक्सीजन गैस सिलिंडर, किराए पर या बिक्री हेतु उपलब्ध हैं। यहां से पूर्वांचल के लगभग सभी अस्पतालों एवं एम्बुलेंस हेतु मेडिकल गैस की निरतंर सप्लाई की जाती है। यहाँ पर मरीजों के निजी इस्तेमाल हेतु ऑक्सीजन गैस स्टैण्डर्ड या पोर्टेबल साइज में भी उपलब्ध है।
मालूम हो कि कोरोना महामारी के इस संक्रमण के दौर में भी श्री बालाजी ट्रेडर्स गोरखपुर का मैनेजमेंट एवं स्टाफ कोरोना वारियर्स की तरह अपनी जान की परवाह किये बिना विगत 4 माह से पूर्वांचल के सभी अस्पतालों, एम्बुलेंस व मरीजों को ऑक्सीजन गैस की लगातार आपूर्ति कर रहा है।
श्री बालाजी ट्रेडर्स, गोलघर, गोरखपुर पर आपको कोरोना महामारी से बचाव हेतु निम्न सभी उपकरण उपलब्ध हैं-
1. सभी प्रकार के मेडिकल गैस सिलिंडर, स्टैण्डर्ड व पोर्टेबल साइज में कम्पलीट सेट (FA Valve+Regulator+Spanner+Oxygen Mask (adult+child)
2. ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर (Rent या Sell)
3. पल्स ऑक्सिमीटर
4. टेम्परेचर स्कैनर
5. नैनो मिस्ट स्प्रे
6. आटोमेटिक सेनिटाइजर डिस्पेंसर
7. सभी प्रकार के प्रोटेक्शन मास्क
8. बीपी मॉनिटर
9. शुगर टेस्टिंग किट
10. फेस शील्ड
11. पीपीई किट
12.सेनिटाइजर
ये जरूर पढ़ें- घर पर ऑक्सीजन सिलिंडर कैसे इस्तेमाल करें?
उपरोक्त सभी उपकरण व किट खरीदने हेतु आप निम्न नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं-
9415315830
8736000332
E-mail- sbtgkp@gmail.com
www.shreebalajee.in
