Tuesday, September 26, 2023
Homeहिन्दीजानकारीजन्माष्टमी का पावन उत्सव इन लोकप्रिय भजनो के बिना अधूरा है

जन्माष्टमी का पावन उत्सव इन लोकप्रिय भजनो के बिना अधूरा है

ग्यारह अगस्त 2020  को जन्माष्टमी का पावन उत्सव मनाने के लिए देश पूरी तरीके से तैयार है। भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भादो माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी  को हुआ था और इस दिन श्रीकृष्ण ने अपने आठवे अवतार के रूप में जन्म लिया था। जन्माष्टमी , हिन्दुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है जहाँ श्रीकृष्ण जी की मूर्ति को भव्य तरीके से सजाया जाता है और छप्पन भोग भी भगवान् के समक्ष लगाए जाते है। श्रीकृष्ण लीला का आयोजन भी  किया जाता है। इस दिन श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के पावन उत्सव पर लोगो की सारी मनोकामनाए पूरी हो जाती है। आज हम आपको श्रीकृष्ण जी के जन्म के पावन उत्सव पर भजन और भक्ति गीतों के बारे में बताएँगे , जिसे सुनकर लोग श्रीकृष्ण की भक्ति में डूब जाएँगे।

अनुराधा पौडवाल की आवाज़ में श्रीकृष्ण जी का भक्ति गीत श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी गाना बेहद मशहूर गाना है। यशोमति मैया से बोले नंदलाला राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला गाना बेहद पसंदीदा भक्ति गीत है जिसे लता मंगेशकर ने गाया है।  यह गाना सत्यम शिवम् सुंदरम फ्लिम से है जिसके म्यूजिक कंपोजर लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी है। 

श्री राधे राधे बरसाने वाली राधे गाना , मशहूर गाना अनूप जलोटा ने गाया था जो जन्माष्टमी पर अक्सर लोग सुनते है। खेसारी लाल यादव का मुरली की धुन सुनके बेहद यू टुब पर वायरल हो रहा है और मिलियन व्यूज प्राप्त हुए है। 

श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम ,लोग करें मीरा को यूँही बदनाम गाना फ्लिम ” गीता गाता चल ” का है और इसके संगीतकार रविंद्र जैन जी है। इस गाने को आरती मुख़र्जी और जसपाल सिंह जी ने गाया है।

अनूप जलोटा का बरसो से हिट भक्ति गीत ” ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन , वह तो गली गली ” , पसंदीदा भक्ति गीत है। इस गाने को करोड़ो लोग पसंद करते है।  ऐसा कोई मंदिर नहीं जहाँ यह गीत ना बजता हो।

बड़ी देर भाई नंदलाला मशहूर श्रीकृष्ण की  जन्माष्टमी पर अक्सर लोग इसे सुनते है।  यह फ्लिम खानदान का गाना है और यह गाना श्रीकृष्ण जी को संसार में प्रकट होने के लिए कहता है। यह मोहम्मद रफ़ी साहब ने गाया था। इसके संगीतकार रवि शंकर शर्मा जी है और इस गाने को राजेंद्र कृष्ण जी ने लिखा है।

कान्हा कान्हा आन पड़ी मैं तेरे द्वार , गाना फ्लिम शागिर्द का है जिसे लता मंगेशकर ने श्री कृष्ण जी की भक्ति में लीन होकर गाया है।  इसके संगीतकार लक्ष्मीकान्त  प्यारेलाल जी है और इसके गीतकार मजरूह सुल्तानपुरी है।

रात भादौ की थी छायी काली घटा , एल्बम नटखट कान्हा का गाना है , जिसके गायक राजेश काला है और इसके संगीतकार सोहनलाल जी है। यह भजन श्रीकृष्ण जी के जन्म पर आधारित है। 

https://www.sochoco.in/ इसे क्लिक करे और अगर आप अपनों को डेढ़ सारे उपहार देना चाहते  है तो  आपको यहाँ मन पसंद चीज़ें मिलेगी और जन्माष्टमी उत्सव पर सजाने के हर सामग्री यहाँ मौजूद है।

हरे कृष्ण हरे कृष्ण हरे हरे ,हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे गाने को गायिका बन्दना शर्मा ने गाया है। यह बेहद लोकप्रिय गाना है  जो जन्माष्टमी के पर्व को बेहद ख़ास बना देता है। 

आरती कुंजबिहारी की श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की बेहद लोकप्रिय भजन गीत है जिसे तृषा पारुई ने गाया है और इसके संगीतकार गौरब शोम है। ऐसी कोई पूजा नहीं है , जहाँ यह गाना नहीं बजता।

 श्रीकृष्ण जी के एक सौ आठ नाम है , बांके बिहारी , नंदलाल , गोपाल , मुरारी इत्यादि। जिन माओं की गोद नहीं भरी , वे अगर मन से श्रीकृष्ण की पूजा करती है तब उनकी मनोकामना ज़रूर पूरी  होती है। कृष्ण भगवान् की आरती करते वक़्त घंटी , तबला , हारमोनियम जैसे वाद्ययंत्रों का इस्तेमाल किया जाता है।  भजन गाने वाले ताली बजाते हुए श्री कृष्ण की भक्ति में मगन हो जाते है। 

बड़ा नटखट है , कृष्ण कन्हैया , का करे यशोदा मैय्या यह प्रसिद्ध गाना फ्लिम अमर प्रेम का है और इसके गीतकार  आनंद बक्शी जी है।  इस गाने को लता मंगेशकर ने अपने मधुर आवाज़ में गाया है। इसके संगीतकार राहुल देव बर्मन है। 

यशोमति मईया से बोले नंदलाला, लोकप्रिय गाना श्रीकृष्ण की भक्ति में खोये भक्त गाते है। यह फ्लिम सत्यम शिवम् सुंदरम का गाना है।  इसे लता मंगेशकर  और मन्ना डे ने गाया है।  इस गाने में श्रीकृष्ण और उनकी यशोदा मईया के खूबसूरत , प्रेम भरे रिश्ते को दर्शाया गया है। इसके गीतकार पंडित नरेंद्र शर्मा जी है।

मेरे को गिरिधर गोपाल गाना फ्लिम मीरा का गाना है जिसे वाणी जयराम ने गाया है।  इसके संगीतकार रवि शंकर जी और विजय राव जी है। यह गाना दरअसल श्रीकृष्ण भक्त मीरा और उसकी श्रीकृष्ण के प्रति असीम और अनंत  प्रेम पर आधारित है।

ओ पालन हारे गाना फ्लिम लगान का गाना है जो लता मंगेशकर , साधना सरगम , उदित जी ने गाया है, बहुत लोकप्रिय है ।  इसके संगीतकार रहमान साहब है। यह बड़ा ही खूबसूरत गाना है।

मैया यशोदा यह तेरा कन्हैया फ्लिम हम साथ साथ है का गाना है , इसमें राधा जी श्रीकृष्ण के नटखटपन को उजागर कर रही है।

निष्कर्ष 

हमे उम्मीद है , इस लेख के माध्यम से आपने श्रीकृष्ण से संबंधी सारे भजन और भक्ति गीतों के बारें में जानकारी हासिल कर ली है।  जन्माष्टमी का  पर्व भक्ति गीतों के बैगर अधूरा है। ऐसे पावन  भजन सुनकर पूरी दुनिया कृष्ण की भक्ति में डुब जाती है। सभी लड्डू गोपाल का श्रृंगार करते है , उपवास रखते है और श्रद्धा से पूजा करते है। यह सारे भजन इस उत्सव के के माहौल को और अधिक विशेष बना देते है।


यह भी पढ़ें : भिन्न भिन्न जगहों में भिन्न भिन्न तरीको से मनाया जाता है जन्माष्टमी! जनिए पूजन की सही विधि

For more quality content visit our homepage : Globalreport

  • Govt Jobs, Sarkari Naukri, Results, Admit Cards, Corporate Jobs, Govt Job Updates..Visit at – haratJobGuru.com
  • Get Shopping Offers, Cashback, Deals, Coupons from your favorite online shopping store. Visit at – Mayzone.in
  • Buy unique, handmade, handicraft products, Eco-friendly jute products, puja items, gifting & decore items. Visit at – Sochoco.in
  • Web Developer & tech blog, Get Your Custom Digital Profile Made. professional website. learn about wordpress – V9.Digital
Rima Bose
Rima Bose
मैं रीमा बोस एक अध्यापिका रह चुकी हूँ। बचपन से ही मुझे हिंदी लेखन के प्रति रूचि रही है। मैं प्रेणादायक लेख और कहानियाँ लिखती हूँ ताकि लोगो को जिन्दगी के विभिन्न अध्यायों से परिचित करा सकूँ। मेरा अनुभव मेरे कार्य करने की शैली की प्रभावशाली बनाता है। मेरी कोशिश यही है कि मैं अपने लेख के माध्यम से लोगो को प्रेरित करूँ।
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: