90s के सुपर हिट और कभी ना भूलने वाले लाजवाब बॉलीवुड गाने
बॉलीवुड के संगीत परिदृश्य ने म्यूजिकल 90 के दशक में गानो का एक अलग पड़ाव शुरू हुया । 90 के दशक में मेलोडी से भरे प्रेम गीतों ने अलग मुकाम हासिल किया।
भारत में, हिंदी फिल्म उद्योग के कई बड़े बजट की फिल्मों का नब्बे के दशक में निर्माण हुआ । उन फिल्मों के गीतों ने पुराने रुझानों को तोड़ना शुरू किया और गीतों की शैली में नए प्रभावों को शामिल किया। नब्बे के दशक में विचारपूर्ण गीत और अभिव्यंजक गीत , बॉलीवुड जगत का सार बन गए। इस दशक में बॉलीवुड में रोमांटिक हिंदी प्रेम गीत आदर्श बन गए। बॉलीवुड फिल्मों ने हमेशा यह सुनिश्चित किया कि दर्शको को बेहतरीन तरीके से एंटरटेन किया जाए , जिसमे वे सफल हुए । 90s के दशक में बॉलीवुड गानो के तरीके में बदलाव आया। यह दौर रोमांटिक गानो का दौर था , जहाँ कुमार सानू , उदित नारायण , अलका याग्निक , अनुराधा पौडवाल जैसे गायको ने इस दशक को एक नया अय्याम दिया। यह दौर बॉलीवुड के खानो का दौर रहा।
अनु मलिक, नदीम श्रवण, जतिन ललित, और रहमान आदि संगीतकारों ने बेहतरीन मन को छू लेने वाले गानो को कंपोज़ किया , जो आज भी हम गुनगुनाते है । 90 के दशक, मधुर और रोमांटिक गीतों का सुनहरा दौर था जो आज भी हमारे दिलों में बसा हुआ है । गानो के बोल जिन्हे सुनकर ही मन खुश हो जाए और आपका दिन बन जाए।
नब्बे का दशक वह भी दौर था जिसमें कुमार सानू, उदित नारायण, अलका जैसे गायकों का उदय हुआ था। इसके साथ ही इस दौर में कविता कृष्णमूर्ति , साधना सरगम , सोनू निगम, अभिजीत आदि गायको ने अपने आवाज़ से दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया था ।
आज हम आपको बॉलीवुड के नब्बे के दौर के लोकप्रिय , हिट , यादगार और बेहतरीन गानो के बारें में बताएँगे जो आल टाइम फेवरेट है :
1990 hit songs
1990 वर्ष का सबसे लोकप्रिय एल्बम आशिकी रहा। इस फ्लिम के संगीतकार नदीम- श्रवण थे। यह महेश भट्ट द्वारा निर्देशित फ्लिम थी। इसके सभी गाने जैसे धीरे धीरे से , नज़र के सामने जिगर के पास से लेकर सांसो की ज़रूरत है जैसे गाने आज भी बेहद मशहूर है। इसके ज़्यादतर गाने कुमार सानू जी अलका और अनुराधा पौडवाल ने गाए और सारे गाने सुपर डुपर हिट रहे।
1991 hit songs
1991 में सबसे सुपरहिट फ्लिम “साजन ” जिसने ना केवल अच्छा बिज़नेस किया , बल्कि इसके गाने आज भी लोगो के जुबानो में है। साजन में माधुरी दीक्षित , संजय दत्त और सलमान खान ने काम किया था। इसके संगीतकार नदीम श्रवण , जो हमेशा यादगार म्यूजिक देने के लिए प्रसिद्ध है। इसके मशहूर गाने ” मेरा दिल भी कितना पागल है ” देखा है पहली बार , तू शायर है, जिए तो जिए कैसे “ जैसे इत्यादि हिट गाने रहे। इस फ्लिम में कई नामचीन गायको ने अपनी आवाज़ दी जैसे कुमार शानू , अलका याग्निक , पंकज उदास, बाला सुब्रमणियम जी , अनुराधा पौडवाल।
1991 में रिलीज़ हुयी फ्लिम दिल है के मानता नहीं के गाने भी बहुत हिट हुए। इसके म्यूजिक कंपोजर नदीम श्रवण है और सभी गानो के बोल समीर ने लिखे। इसके सारे गाने हिट रहे और कुमार सानू , अनुराधा पौडवाल ने ज़्यादातर गाने गाये। इस फ्लिम निम्नलिखित गाने है
“ दिल है के मानता नहीं”
“ओ मेरे सपने न सौदागर”
कैस मिजाज आप के हैं”
“दिल तुझपे आ गया”
“दुल्हन तू दुल्ला मैं
“तू प्यार है किसी और का “
1992 hit songs
1992 में यश राज की फ्लिम दीवाना रिलीज़ हुयी थी। इस फ्लिम में स्वर्गीय एक्ट्रेस दिव्या भारती जी , ऋषि कपूर और शाहरुख़ खान ने अभिनय किया था। यह शाहरुख़ खान की डेब्यू फ्लिम थी। इस फ्लिम के म्यूजिक कंपोजर भी लोकप्रिय जोड़ी नदीम श्रवण थे। कुमार सानू , अलग याग्निक और साधना सरगम ने इस फ्लिम में बेहतरीन गाने गाये है। इस फ्लिम के निम्नलिखित गाने जैसे
“ ऐसी दीवानगी “
“सोचेगे तुम प्यार”
“तेरी उम्मेद तेरा इंतेज़ार”
“पायलिया”
इसी साल आँखें फ्लिम रिलीज़ हुयी थी जिसके निर्देशक थे डेविड धवन। इस फ्लिम में गोविंदा और चंकी पांडेय मुख्य किरदारों में थे। इसके म्यूजिक कंपोजर बप्पी लाहिरी जी है और इसके मज़ेदार गानो ने लोगो का मन जीत लिया।
“ओ लाल दुपट्टे वाली”
“अंगना में बाबा”
“एक तमन्ना जीवन की और “चौखट पे तुमहारी हम” जैसे गानो ने धूम मचाई। साधना सरगम , आशा भोसले और कुमार सानू इत्यादि गायको ने इस फ्लिम में गाने गाये है।
बोल राधा बोल फ्लिम का गाना ” तू तू तारा , तोड़ो ना दिल हमारा ” , यह गाना पूर्णिमा और कुमार सानू ने गया था जो सुपर हिट हुआ। इस गाने को जूही चावला और ऋषि कपूर पर फ्लिमाया गया था।
1992 में जो जीता वही सिकंदर का गाना ‘ पहला नशा पहला हुमार ‘ आज भी लोग इसे सुनते है। यह बेहद रोमांटिक गाना है जिसे उदित नारायण जी ने गाया था।
1993 hit songs
1993 में फ्लिम बाज़ीगर फ्लिम हिट हुयी और साथ ही इसके गाने लोगो के जुबान पर चढ़ गए। यह अब्बास मस्तान की फ्लिम थी। इसके संगीतकार अनु मालिक जी है। शाहरुख़ खान और काजोल ने इसमें अभिनय किया था। इसके गाने बहुत हिट थे और अभी भी है |
1993 में डर फ्लिम का गाना ‘ जादू तेरी नज़र ‘ जिसे उदित नारायण जी ने गाया था , बेहद हिट हुयी थी।
बाज़ीगर ओ बाज़ीगर , ए मेरे हमसफ़र , किताबे बहुत सी , यह काली काली आँखें , छुपाना भी नहीं आता मशहूर गाने है। कुमार सानू , अलका याग्निक , विनोद राठौर जैसे गायको ने यह गाने गाये। खलनायक फ्लिम का गाना चोली के पीछे क्या है , बहुत हिट हुआ। इसे अलका याग्निक और इल्ला अरुण ने गया था। दामिनी फ्लिम का गाना “जबसे तुमको देखा है सनम ” कुमार सानू ने गया था , जो काफी हिट गाना था।
1994 Hit songs
1994 में आयी हुयी फ्लिम 1942 लव स्टोरी के गाने लोगो द्वारा काफी पसंद किये गए। इसके म्यूजिक कंपोजर आर डी बर्मन है। इस फ्लिम में अनिल कपूर और मनीषा कोइराला है। इस फ्लिम के खूबसूरत गाने एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा , रुट ना जाना , कुछ ना कहो इत्यादि गाने आज भी काफी लोकप्रिय है।
1994 में आओ प्यार करें फ्लिम आयी जिनके गाने अभी भी मशहूर है। इसके लोकप्रिय गाने चाँद सा पर्दा कीजिये , हाथों में आ गया जो कल रुमाल लोगो को बहुत पसंद है। इन खूबसूरत गाने को कुमार सानू ने गाया था और बड़े ही रोमांटिक अंदाज़ में। इस फ्लिम के संगीतकार आदेश श्रीवास्तव जी थे ।
1994 में रिलीज़ हुयी फ्लिम हम आपके है कौन के सारे गाने हिट रहे। इस फ्लिम के संगीतकार राम लक्ष्मण जी थे। सलमान खान और माधुरी दीक्षित मुख्य अभिनय में थे। दर्शको ने जितना प्यार उनके फिल्म को दिया , उतना ही प्यार उनके गानो को भी दिया। दीदी तेरा देवर दीवाना , पहला पहला प्यार है , जूते देदो , पैसे ले लो इत्यादि गाने प्रसिद्ध हुए। इस फ्लिम में ज़्यादातर गाने लता मंगेशकर जी और बाल सुब्रमणियम ने गाये है ।
1995 Hit songs
1995 में रिलीज़ हुयी यशराज बैनर की फ्लिम दिलवाले दुल्हनिया ले जाएँगे आयी और सारे युवाओं में मशहूर हो गयी। फ्लिम ने कई रिकार्ड्स बनाये और साथ ही इसके गाने आज भी लोग गुनगुनाना नहीं भूलते। आज भी यह गाने उतने ही पसंद किये जाते है जैसे नब्बे के दौर में किये जाते थे। इस फ्लिम में शाहरुख़ और काजोल ने प्यार को एक नयी परिभाषा के रूप में लोगो के समक्ष प्रस्तुत किया था। इस फ्लिम के संगीतकार जतिन ललित जी है और गानो के बोल समीर जी ने लिखे है। इसके गाने ‘ तुझे देखा तो यह जाना सनम ‘ , ‘ मेरे ख्वाबो में जो आये ‘ ,मेहँदी लगा के रखना ‘ इत्यादि भारत में ही नहीं विदेशो में भी पॉपुलर हुए। । उदित नारायण और लता मंगेशकर ने अधिकतर गाने गाये है।
1995 में रिलीज़ हुयी फ्लिम “अकेले हम अकेले तुम “के सारे गाने लोगो द्वारा पसंद किये गए। उदित नारायण , कुमार सानू और अलका याग्निक ने मुख्यत सारे गाने गाये थे। इस फ्लिम के संगीतकार अनु मालिक जी है। यह इंद्रकुमार की फ्लिम थी। ऐसा ज़ख्म दिया है , दिल कहता है जैसे गाने हिट हुए।
1995 में फ्लिम टक्कर का गाना ‘ आँखों में बेस हो तुम ‘ बहुत हिट हुयी। इस गाने को अभिजीत और अलका याग्निक ने गाया था।
इसी साल में फ्लिम करन अर्जुन का गाना ‘ यह बंधन तो ‘, जाती हूँ मैं बहुत हिट रहे। इस फ्लिम का संगीत राजेश रोशन ने दिया था। कुमार सानू , उदित नारायण और अलका याग्निक ने अपने आवाज़ फ्लिम में दिए।
देओल प्रोडक्शन की फ्लिम ‘ बरसात ‘ के सारे गाने हिट रहे। ‘ तेरी अदाओं पे मरता हूँ ‘कुमार सानू ने गाया था , जो अभी भी लोग सुनते है।
1996 Hit songs
1996 में ख़ामोशी जो संजयलीला भंसाली की फ्लिम थी , उसके गाने बेहद हिट रहे। इस फ्लिम का संगीत ‘ जतिन ललित ‘ ने दिया था और गाने मजरूह सुल्तानपुरी ने लिखे थे। इसके गाने ‘ आज मैं ऊपर ‘ कविता जी और कुमार सानू ने गाया है। इसका दूसरा गाना ‘ बाहों के दरमियान ‘ इत्यादि गाने हिट रहे और आज भी टी वी और रेडियो पर बजते है।
इसी साल में धर्मेश दर्शन की फेमस फ्लिम ‘ राजा हिन्दुस्तानी ‘ आयी। ना केवल इसके गाने हिट हुए , फ्लिम भी उतनी ही हिट साबित हुयी। इस फ्लिम का संगीत नदीम श्रवण ने दिया था और इसके बोल समीर जी ने लिखे थे। ‘ पूछो ज़रा पूछो ‘ और ‘ परदेसी परदेसी जाना नहीं ‘ गाने बेहद हिट रहे। जुदाई फ्लिम के गाने भी बेहद हिट रहे। यह फ्लिम बोनी कपूर की थी।
1997 Hit songs
1997 में ‘ दिल तो पागल है फ्लिम रिलीज़ हुयी ‘ जो यश राज बन्नेर तले बनी थी। इस फ्लिम का संगीत जतिन ललित ने दिया था। इसके सारे गाने जैसे ‘दिल तो पागल है ‘, अरे रे अरे , ले गयी इत्यादि हिट थे। उदित नारायण और लता मंगेशकर जी ने इसके ज़्यादातर गाने गाये थे।
मैं कोई ऐसा गीत गाऊँ , यस बॉस का गाना काफी हिट हुआ था। इसी साल ‘ और प्यार हो गाया ‘ फ्लिम के गाने भी हिट थे।
1998 Hit songs
1998 में रिकॉर्ड कायम करने वाली फ्लिम ‘ कुछ कुछ होता है ‘ के सारे गाने सुपर डुपर हिट हुए। इस फ्लिम का संगीत जतिन ललीत ने दिया था। उदित नारायण और अलका याग्निक का गाना ‘ तुम पास आये ‘ , कोई मिल गाया , लड़की बड़ी अनजानी है इत्यादि बेहद हिट रहे।
इसी साल ‘ओह जाने जाना गाना , फ्लिम ‘ प्यार किया तो डरना क्या ‘का सबसे लोकप्रिय गाना है। इसके गाने जैसे ‘ ओढ़ ली चुनरिया ‘ इत्यादि सारे हिट रहे।
फ्लिम जब प्यार किसी से होता है के गाने भी हिट रहे।
छैया छैया फ्लिम दिल से का गाना जिसे उदित नारायण ने गाया है , बेहद हिट रही। इस फ्लिम को शाहरुख़ खान पर फ्लिमाया गाया था और इस गाने को ट्रैन के ऊपर शूट किया गाया था।
आती क्या खंडाला गुलाम फ्लिम का गाना जिसे आमिर खान ने गाया था , लोगो को आज भी याद है।
अँखियों से गोली मारे फ्लिम दूल्हे राजा का गाना जिसे सोनू निगम ने गाया था , बहुत हिट रही।
1999 Hit songs
1999 में संजय लीला भंसाली की फ्लिम हम दिल दे चुके सनम के गाने सुपरहिट रहे। यह फ्लिम भी हिट रही और इसके गाने भी हिट रहे। इसके गाने ‘ हम दिल दे चुके सनम ‘ , निमुड़ा निमुड़ा , ढोली थारो ढोल बाजे , चाँद छुपा बादल आज भी लोगो को उतना ही पसंद है। इस फ्लिम का संगीत इस्माइल दरबार जी ने दिया है। इस फ्लिम में कविता कृष्णमूर्ति जी ने बेहतरीन गाने गाये थे, साथ में उदित , अलका जी और संकर महादेवन ने भी गाने गाये थे।
पुकार फ्लिम के गाने सेरा सेरा और सुनता है मेरा खुदा भी हिट रहे।
प्यार के लिए , फ्लिम दिल क्या करें के चुनिंदा गाने भी हिट रहे।
सिर्फ तुम फ्लिम का गाना ‘ पहली पहली बार मोहब्बत की है ‘ भी हिट रही।
बादशाह फ्लिम के गाने , हम तो दीवाने हुए , मोहब्बत हो गयी है , भी इस साल मशहूर हुए।
संघर्ष फ्लिम का गाना ‘ मुझे रात दिन ‘ जिसे सोनू निगम ने गाया था , भी पसंद की गयी।
निष्कर्ष
1990 का दौर बड़ा ही अनोखा दौर था , जिसने संगीत को एक अपना अलग ही रूप दिया। यह गाने आज भी उन लोगो में मशहूर है ,जो इस दौर से जुड़े हुए है | उन्हें यह गाने बहुत पसंद है , और अक्सर अपने फुर्सत के पलों में इन गानो को सुनते थे। इस दौर में सुपरस्टार जैसे खानो के आलावा अजय देवगन , अक्षयकुमार , काजोल , सनी देओल, माधुरी दीक्षित , रवीना , रानी , मनीषा और गोविंदा ने अपने अनोखे अंदाज़ से इस दौर को लोकप्रिय और यादगार बनाया। आशा है , आप 90 दशक के सारे गानो के विषय में जानकारी प्राप्त कर ली है , और फिर से इन गानो का आप आनंद ले सकते है और गुजरे पलों को याद कर सकते है।