Tuesday, September 26, 2023
Homeहिन्दीविशेषरक्षाबंधन के वो सदाबहार गाने जो भुलाए नहीं जा सकते

रक्षाबंधन के वो सदाबहार गाने जो भुलाए नहीं जा सकते

रक्षाबंधन एक ऐसा पावन त्यौहार है जो हर साल भाई-बहन के रिश्तो में और मिठास भर देता है। यह त्यौहार हर साल के श्रावण के महीने में आता है। रक्षा बंधन का दिन भाई बहन के लिए होता है। इस त्यौहार को इतिहास के समय से ही मान्यता मिला है और यह त्यौहार समाज के हर हिंदू जाति के लोग मनाते हैं। रक्षाबंधन के दिन भाई बहन चाहे पास रहे या दूर लेकिन बचपन से मनाते आ रहे यह त्यौहार  दूर रहकर भी भाई और बहन के मन में बसे प्यार को गहरा कर देता है।

आज के इस आर्टिकल में हम रक्षाबंधन जैसे पावन त्यौहार के कुछ गानों की बात करेंगे। जो रक्षाबंधन के त्यौहार को और ज्यादा सुहावन और मधुर बना देते हैं, और भाई बहन के प्यार को भी गहरा कर देता है। यह माना जाता है कि रक्षा बंधन के दिन हर भाई की बहन अपने भाई को राखी बांधकर उसकी रक्षा के लिए कामना करती है। और यह वादा लेती है कि जीवन में अगर वह किसी मुसीबत में हो तो उसका भाई उसका  रक्षा करेगा इसीलिए इस त्योहार का नाम रक्षा बंधन है ।

रक्षा बंधन का वह पावन दिन

इस साल यह त्योहार 3 अगस्त के दिन मनाया जाएगा। इस त्योहार के दिन अगर एक बहन अपनी भाई के कलाई पर एक धागा भी बांध दे तो उसका बहुत महत्व होता है। इस त्योहार के दिन बहन प्यार से भाई के लिए राखी खरीदती है।फिर दुभ, कुमकुम, मिठाई, राखी, चावल एक रखकर , प्यार से दिया जलाकर आरती की थाली सजाती है। सबसे पहले बहन अपने भाई की आरती उतारती है, फिर भाई के माथे पर तिलक लगाती है और कलाई पर राखी बांधकर मिठाई खिलाती है। इस तरह हर साल यह त्योहार मनाया जाता है। दूर रहकर भी अपने भाई के लिए बहने प्यार से राखी भेज देती है और इस राखी के रूप में दूर रहते हुए भी भाई पूरी श्रद्धा के साथ अपनी कलाई पर बहन के प्यार को बांध लेते है। और उसे दिल से आशीर्वाद और प्यार देते हैं। 

रक्षाबंधन के लिए गाने, rakhi ke gana, रक्षाबंधन गीत (Songs), rakshabandhan songs, rakhi songs
रक्षाबंधन के लिए गाने, rakhi ke gana, रक्षाबंधन गीत (Songs), rakshabandhan songs, rakhi songs

रक्षा बंधन गीत(Songs)

पुराने जमाने से ही राखी के त्यौहार को मान्यता देकर बहुत सारी फिल्में बनाई गई है और भाई-बहन के प्यार को बहुत सारे गानों के जरिए दर्शाया गया है। आपको बता दे, वे गाने आज भी बहुत ज्यादा मशहूर है और लोग उन गानों को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। रक्षा बंधन के गाने पुराने हिंदी फिल्मों में ज्यादातर देखने को मिलता है। ये गाने भोजपुरी और हिंदी दोनो भाषाओं में है और यह गाने बहुत ज्यादा पॉपुलर भी हुए हैं। आखिर हो भी क्यों ना! यह गाने ही तो है जिसे सुनकर दूर रहकर भी भाई बहन को उनके बीच के प्यार का एहसास होता है। तो चलिए जानते हैं रक्षाबंधन त्यौहार के कुछ पॉपुलर गानों के बारे में :

(Rakhi Har Saal kahele) राखी हर साल कहेले 

यह गाना सुनते ही इतना दिलचस्प लगता है कि आंख में आंसू आ जाते हैं। क्योंकि इस गाने का हर लिरिक्स दिल को छू जाता है। लोग इस गाने को सुनना बहुत पसंद करते हैं। क्युकी भोजपुरी के मधुर आवाज में यह गाना सुनने में बहुत खूबसूरत लगता है। यह इतना पॉपुलर सॉन्ग है कि इस गाने को बार-बार नया करके अब गाया जा रहा है। इस गाने को अलका यांगनी और मनहर उधास जी ने गाया है। यह 1985 में रिलीज़ हुई ” बिहारी बाबू ” फिल्म का गाना है। इस फिल्म में शत्रुधन सिन्हा जी ने मुख्य किरदार निभाया था। हालांकि यह गाना भोजपुरी है, लेकिन फिर भी हर भाषा के लोग इसको सुनते हैं और बहुत पसंद करते हैं। इसका मुख्य कारण, इस गाने का भाषा बहुत सहज सरल है और इस गाने का सुर बहुत मधुर है। 

(Phoolon Ka Taron Ka) फूलों का तारों का

यह एक हिंदी गाना है, जिसे किशोर कुमार जी ने गाया है। यह 1971 में रिलीज हुई फिल्म ” हरे रामा हरे कृष्णा ” का गाना है। यह गाना बहुत ज्यादा हिट रहा है और टीवी सीरियल्स के बहुत सारे scenes में भी यह गाना बार बार सुनने को मिलता है। अगर भाई बहन के प्यार को देखा या दिखाया जाए तो हर किसी के मन में सबसे पहले यही गाना आता है। 

(Bhaiya mere rakhi ke bandhan ko nibhaanaa) भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना

यह गाना ऐसा है, जो रक्षाबंधन के त्यौहार को और भी रोमांचक बना देता है। यह एक हिंदी गाना है और इस गाने में लता मंगेशकर जी ने अपनी आवाज दी है। यह ” छोटी बहन” फिल्म का गाना है। जो बहुत ज्यादा पॉपुलर है और यह फिल्म 1959 में रिलीज़ हुआ था । 

(Rang Birangi Rakhi Lekar) रंग बिरंगी राखी लेकर

रंग बिरंगी लाल राखी लेकर! यह एक हिंदी गाना है। और इस गाने में भी लता मंगेशकर जी ने ही अपनी आवाज दी है। यह 1962 में रिलीज़ हुई ” अनपढ़ ” फिल्म का गाना है


(Meri Bahana O Meri Behna) मेरी बहना मेरी  बहना

इस गाने को किशोर कुमार और आशा भोसले जी ने गाया है। यह एक बहुत पॉपुलर हिंदी गाना है। 1983 में रिलीज़ हुई ” अंधा कानून ” फिल्म का यह गाना है। 

(Rakhi Dhago Ka Tyohar) राखी धागों का त्यौहार

यह गाना मोहम्मद रफी जी ने गाया है। यह गाना 1962 में रिलीज़ हुई फ़िल्म “राखी” में देखा गया था। इस गाने में राखी के महत्व को बताया गया है। 

(Mere Bhaiya Mere Chanda Mere Anmol Ratan) मेरे भैया, मेरे चंदा,मेरे अनमोल रतन

 यह गाना एक बहन की तरफ से भाई के लिए गाया गया था, फिल्म “काजल” में, जो 1965 में रिलीज़ हुई थी। इस गाने को आशा भोसले जी ने गाया है।  

(Yah  Rakhi Bandhan Hai Aisa) यह राखी बंधन है ऐसा

यह 1972 में रिलीज हुई फिल्म “बेईमान” का गाना है। इस गाने में भाई बहन के रिश्तो को विभिन्न सुंदर चीजों के साथ तुलना करके खूबसूरती से वर्णन किया है। इस गाने को लता मंगेशकर और मुकेश जी ने गाया है। 

(Behen Ne Bhai Ki Kalai Se Pyar Bandha Hai) बहन ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है

1974 में रिलीज हुई “रेशम की डोरी” फिल्म में “बहन ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है” यह गाना दिखाया गया था। जिसे सुमन कल्याणपुर जी ने गाया था। इस गाने में राखी में लपेटे हुए भाई के प्रति बहन के प्यार को बयां किया गया है। 

(Dekh Sakta hun) देख सकता हूं

यह 1974 में रिलीज़ हुई ” मजबूर ” फिल्म का गाना है। जिसे किशोर कुमार जी ने गाया है। इस गाने को अमिताभ बच्चन और फरीदा जलाल जी पर फिल्माया गया है जिसमें अमिताभ बच्चन जी बहन का किरदार निभा रही फरीदा जलाल जी के लिए यह गाना गाते हैं। 

(Yah Raksha Bandhan) यह रक्षा बंधन 

 इस गाने को प्रीति सागर जी ने गाया है। यह एक एल्बम है, जिसका नाम है “हम बच्चे हिंदुस्तान के”। यह 1954 में रिलीज हुई थी। 

(Ab Ke Baras bhejo Kitna) अब के बरस भेजो

यह ” बंदिनी ” फिल्म का गाना है। जो 1963 में रिलीज हुई थी। इसमें एक बहन ने भाई को बुलाने के लिए यह गाना गाया था। इस गाने को आशा भोसले जी ने गाया है।  

राखी का त्यौहार भाई और बहन के प्यार का प्रतीक होता है। यह एक ऐसा दिन है जिस दिन बहन-भाई अपने दिल की छोटी मोटी बातें भुलाकर मिलजुल कर खुशी से त्योहार मनाते हैं। इस दिन भाई-बहन दूर रहते हुए भी एक हो जाते हैं और बचपन की सारी यादें ताजा हो जाती है। तो भाइयों और बहनों इन गानों में से आपको कौन सा अच्छा लगता है। और कोनसे गाने को सुनकर आपको अपने भाई या बहन की याद आती है हमें कमेंट करके जरूर बताएं। साथ ही अपना Favourite Song भी हमें बताना ना भूले। हमारी ओर से सारे भाइयों और बहनों को राखी त्यौहार के लिए हार्दिक शुभकामनाएं। उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आप लोगों को जरूर पसंद आया होगा। 

रक्षाबंधन के लिए गाने, rakhi ke gana, रक्षाबंधन गीत (Songs), rakshabandhan songs, rakhi songs, rakhi special songs

यह भी पढ़ें :

http://globalreport.in/4617/

Govt Jobs, Sarkari Naukri, Results, Admit Cards, Corporate Jobs, Govt Job Updates..Visit at.. BharatJobGuru.com

Get Shopping Offers, Cashback, Deals, Coupons from your favourite online shopping store. Visit at.. Mayzone.in

Buy unique, Handmade, Handicraft products, Eco-friendly Jute products, Pooja items, gifting & decor items. Visit at… Sochoco.in

GR Newsdesk
GR Newsdesk
Globalreport.in is a dynamic and versatile team of writers, contributing to a common cause. Journalism at its best. We cover a number of topics.
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: